फिरोजाबाद। महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। सभी शिवालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जगह जगह मेले लगाए जाएगें। दूर दराज से आए शिव भक्त गंगा जी से जल लाकर भगवान भोले नाथ का अभिषेक करेगें। कावंड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए इंतजाम किए गए है।
डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने महाशिवरात्रि पर्व पर रूट डायवर्जन किए जाएगें। जिससे कावंड़ यात्रियों को परेशानी न हो। इसके व्यापक पुलिस की व्यवस्था की गई है। जनपद के प्रमुख शिव मंदिरों में मेले आयोजित किए गए। कावंड यात्री गंगा जी से जल लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेगें।
पेंशन धारकों को नहीं भटकना पड़ेगा
फिरोजाबाद। दिव्यांगजन सशस्क्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग, कुष्ठ अवस्था, पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की किस्त को आधार वेस्ट पेमेंट प्रणाली से भुगतान करने के निर्देश दिए गए। इस योजना के लाभार्थी अपना बैंक पासबुक आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए बैंकों में जाकर एनपीसीआई मेपिंग करा दें। लाभार्थियों को पेंशन के लिए इधर उधर भटकना नही पडेगा। जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने बैंक के सभी अधिकारियों से पेंशन योजना में लाभार्थियों की मदद करने के निर्देश दिए।
Read More »जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हाथरस। तहसील सदर में मिशन शक्ति विशेष अभियान 0.5 के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रम पर चर्चा तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उन्हे जन-जन तक पहुॅचाने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती स्वेता चौधरी की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। पालिकाध्यक्ष स्वेता चौधरी द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ योजनान्तर्ग आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं आशाओं को जागरूक करते हुये वह भी स्वयं दो बहिनें है और महिला शक्ति के रूप में पालिका अध्यक्ष के पद पर आशीन है। महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुये सभी योजनाओ को जनजन तक पहुॅचाने हेतु अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
बरसाना की लट्ठमार होली: हुरियारे लाठियों के वार से बचने के लिए सीख रहे गुर, ड्राईफ्रूट का सेवन भी कर रहे
मथुरा। बरसाना की प्रसिद्ध लठामार होली के लिए नंदगांव के हुरियारे इन दिनों जोर-शोर से तैयारी में जुट गए हैं। वह लाठियों के वार से बचने के लिए विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं और इस दौरान पौष्टिक आहार के साथ-साथ ड्राईफ्रूट का सेवन भी कर रहे हैं। 8 मार्च को बरसाना में और 9 मार्च को नंदगांव में लठामार होली की धूम मचेगी। यह होली अपने आप में अनूठी मानी जाती है, जिसमें बरसाना की महिलाएं हुरियारों पर चमचमाती लाठियों से वार करती हैं, लेकिन इन लाठियों में नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और श्रद्धा का भाव होता है। हुरियारे लाठियां खाने वाले स्वयं को श्री कृष्ण के सखा और महिलाएं राधारानी की सखियां मानती हैं। वसंत पंचमी से ही दोनों गांवों के लोग लठामार होली की तैयारियों में जुट जाते हैं। महाशिवरात्रि के बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत हो जाती है।
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी की भारत यात्रा, व्यापार और कूटनीति को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम
नई दिल्ली। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी इस समय भारत के दौरे पर हैं, और यह उनकी लगभग एक दशक बाद भारत की पहली यात्रा है। शेख तमीम की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर हो रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और कूटनीतिक संबंधों को बढ़ाना है।
भारत के साथ कतर के रिश्ते पिछले दशक में काफी मजबूत हुए हैं। भारत ने अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कतर के साथ संबंधों को और बढ़ावा दिया है, खासकर कतर से LNG (Liquefied Natural Gas) के प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में। कतर मध्य पूर्व में संघर्षों में एक महत्वपूर्ण मध्यस्थ की भूमिका भी निभाता है और भारत को वैश्विक स्तर पर एक मजबूत साझेदार के रूप में पहचानता है।
जेपी ताई क्वॉण्डो कराटे एकेडमी की टीम ने जीते 9 गोल्ड व 6 सिल्वर मेडल
फिरोजाबाद। बॉस्टन पब्लिक स्कूल आगरा में 16 फरवरी को हुई प्रथम यूनीवर्सल ताई क्वॉण्डो चैम्पियनशिप में जेपी ताई क्वॉण्डो कराटे एकेडमी फिरोजाबाद की टीम गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर सुहागनगरी का नाम रोशन किया है। जेपी ताई क्वॉण्डो कराटे एकेडमी टीम के गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में पूर्णिमा बघेल, क्रांति सिंह कुशवाह, कीत सिंह, निशांत भारद्वाज, विवेक कुमार, भूपेंद्र शेखावत, आयुष सिंह, मोहित शेखावत, भूपेंद्र राजपूत है। वहीं सिल्डर मेडल प्राप्त करने वालों में आकाश, तरूण कुमार, आलोक कुमार, भावना, शिवम गुप्ता, नीरज राजपूत है। जेपी ताई क्वॉण्डो एकेडमी आसफाबाद के मुख्य संचालक जयप्रकाश राजपूत को ताई क्वॉण्डो ऐसाशिऐशन के प्रेसीडेंट रामजियावन ने बधाई दी।
दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताएं कल से होगी शुरू
फिरोजाबाद। दाऊदयाल शिक्षण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष स्व. एस.के. अग्रवाल की पुण्य स्मृति को प्रेरणा दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में वाद विवाद, खेलकूद प्रतियोगिता, मेधावी छात्राओं का सम्मान, भूतपूर्व छात्रा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के पूर्व अध्यक्ष स्व. एस.के. अग्रवाल की पुण्य स्मृति को प्रेरणा दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। इस अवसर महाविद्यालय प्रांगण में 19 से 21 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जिसमें वाद विवाद, खेलकूद प्रतियोगिता, मेधावी छात्राओं का सम्मान, भूतपूर्व छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
एमजी बालिका पीजी कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पी.जी. कॉलेज हिन्दी विभाग द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय हिन्दी साहित्य में भक्तिकालीन कवियों का योगदान रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजू शर्मा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपको महाविद्यालय में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में बढ-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे आपके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होगा। क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय की लगभग 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति सिंह पटेल ने छात्राओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।
दिव्यांगजनों में हुआ ट्राई साइकिल का वितरण
चंदौली। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से सोमवार को केविके परिसर में कृत्रिम यंत्र व ट्राई साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 45 दिव्यांगजनों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सदर संजय सिंह बबलू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।
अतिथियों का स्वागत जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक ने अंगवस्त्रम् व बुके प्रदान करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगजन समाज के महत्वूर्ण अंग हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2014 में देश की बागडोर संभाली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों को सम्मान देने का कार्य किया। इसके पूर्व दिव्यांगजनों को विकलांग कहा जाता था। साथ ही सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की पेंशन राशि में वृद्धि करने के साथ ही रोजगार के लिए भी अनुदान योजना की भी शुरूआत की। ताकि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर व सशक्त होकर अपना जीवन यापन कर सके। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दिव्यांगजनों को प्रत्येक माह 1500 सौ रूपए की पेंशन राशि देने की योजना है।
दुनिया की पहली हवाई डाक सेवा ने पूरा किये 114 वर्ष, भारत में प्रयाग कुंभ के दौरान हुई थी आरंभ
अहमदाबाद। डाक सेवाओं ने पूरी दुनिया में एक लम्बा सफर तय किया है। भारत को यह सौभाग्य प्राप्त है कि दुनिया की पहली हवाई डाक सेवा यहीं से आरम्भ हुई। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह ऐतिहासिक घटना 114 वर्ष पूर्व 18 फरवरी, 1911 को प्रयागराज में हुई थी। संयोग से उस साल कुंभ का मेला भी लगा था। उस दिन दिन फ्रेंच पायलट मोनसियर हेनरी पिक्वेट ने एक नया इतिहास रचा था। वे अपने विमान में प्रयागराज से नैनी के लिए 6500 पत्रों को अपने साथ लेकर उड़े। विमान था हैवीलैंड एयरक्राफ्ट और इसने दुनिया की पहली सरकारी डाक ढोने का एक नया दौर शुरू किया।