Sunday, November 17, 2024
Breaking News

गरीब ठेला पटरी रेहड़ी दुकानदारों का नहीं सहेगें उत्पीड़न: विधायक अमिताभ बाजपेई

उत्तर प्रदेश पथ विक्रेता नियमावली 2017 फेरी नीति के प्रावधानों को नहीं लागू किया गया तो प्रधानमंत्री के आगमन पर, प्रधानमंत्री के सामने पकौड़े का ठेला लगाकर जतायेंगे विरोध
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर के उ. प्र. पथ विक्रेता जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन नियमावली 2017 (फेरी नीति) के प्रावधानों को पालन करने को कहा गया है। जिसमें कई जगहों के ठेलेवालों के प्रतिनिधि,पार्षद, नेता साथ गये थे। इसमें दोनो एक्ट जो 2014 का सेन्ट्रल एक्ट है। जो उ0प्र0 2017 के एक्ट है। इनको लागू करने के लिए तत्काल मांग करी गई। इस एक्ट के तहत अब तक 14700 ठेला दुकानदार चिंहित करे जा चुके।

Read More »

हरि नाम सर्व सिद्धि देने वाला है- मुरारी अर्चन दास

इटावा, राहुल तिवारी। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के द्वारा घर घर में श्री कृष्ण भावनामृत भाव हो इस उद्देश्य से भर्थना चौराहा स्थित रेखा पैलेस में एक दिवसीय श्री राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमे प्रवक्ता मुरारी अर्चनदास प्रचारक इस्कॉन इटावा ने भक्तों को अपने प्रवचन व बालकृष्ण कथा के संस्मरण एवं राधाकृष्ण प्रकटोत्सव की दिव्य कथा का रसास्वादन कराकर सभी कृष्ण भक्तों को भक्ति सागर में डुबो दिया। साथ ही कार्यक्रम में भजन गायक प्रखर गौड़ ने मधुर संगीत की धुनों पर राधे अलबेली सरकार जपे जा राधे राधे, हरे कृष्णा हरे रामा, बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लटा पटा भजन गाकर भक्तों को कृष्ण भक्ति में झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पंचामृत सामग्री के साथ राधाकृष्ण का महाभिषेक के साथ प्रसाद वितरण भी किया गया।

Read More »

बलात्कार के आरोप में 25000 के नामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर आज चौबिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है चौबिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है यह बदमाश उस वक्त गिरफ्तार हुआ जब पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 5 साल पहले 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी चौबिया क्षेत्र से गुजरने वाला है जिसके बाद चौबिया पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए आरोपी को रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी रुका नहीं और पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस द्वारा बदमाश के ऊपर फायरिंग की गई जिसके चलते बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह मौके पर गिर गया जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी कर कर आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने के बाद आरोपी के पास से पुलिस को एक तमंचा सहित मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहां पर उसका इलाज किया जा रहा है वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि इस तरह के अभियान इटावा जनपद में लगातार चलाए जा रहे हैं और इटावा जनपद में जो भी अपराधी है उसकी अब खैर नहीं है लगातार पुलिस अपराधियों को ढूंढ ढूंढ कर रही है और कोई भी अपराधी खुलेआम नहीं घूम सकेगा इसी के लिए लगातार पुलिस द्वारा मुठभेड़ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

Read More »

सफल शुरूआत कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल आज कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में हिन्दुस्तान युनिलीवर के लाईफब्वाॅय और गावी द्वारा संचालित सफल शुरूआत कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों में रोकी जा सकने वाली बीमारियों के कारण होने वाली मौतों को कम करने के प्रयास में हिन्दुस्तान युनिलीवर के लाईफब्वाॅय और गावी ने एक आधुनिक परियोजना सफल शुरूआत का लाॅन्च किया, जिसका संचालन ग्रुप एम द्वारा किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 2018-19 में प्रथम चरण का शुभारम्भ किया गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के 02 जिले के 807 गांवों में प्रत्येक घर-घर जाकर सभी माता-पिता से मिलकर जानकारी दिया गया था। इस वित्तीय वर्ष में द्वितीय चरण में शामिल इस प्रोगाम को उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों को चयनित किया गया है जिसमें जनपद चन्दौली शामिल है। कहा कि हिन्दुस्तान युनिलीवर के लाईफब्वाॅय और गावी ने एक आधुनिक परियोजना सफल शुरूआत को लाॅन्च किया जिसका मुख्य उद्देश्य गाॅव-गाॅव में जाकर हर घर के माता-पिता से मिलकर दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों में रोकी जा सकने वाली बीमारियों के कारण होने वाली मौतों को कम करने के प्रयास में नागरिकों को पूरी जानकारी दी जायेगी। कहा कि इनकी टीम द्वारा जनपद के सभी ग्राम में जाकर आदतों में बदलाव के लिए प्रत्येक माता-पिता की व्यक्तिगत जरूरतों के मुताबिक उन्हें जानकारी देना, समुदाय में जागरूकता के प्रसार संबंधी गतिविधियां, ग्राम स्तरीय आयोजन, प्रभावशाली और पंचायत सदस्यों से सम्पर्क साधना, स्वास्थ्य कर्मियों और स्कूली बच्चों को इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील बनाना।

Read More »

राज्यमंत्री, विधायक, डीएम, सीडीओ ने मुख्यमंत्री जी के संदेश को पढ़ आशाओं को दिया नया संदेश 

राज्यमंत्री ने आशा सम्मेलन का दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ
इस वर्ष से आशाओं को साढ़े सात सौ रू0 प्रतिमाह मिलेगा अतिरिक्त पोत्साहन राशि: राज्यमंत्री 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ईको गार्डन के आडिटोरियम हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कानपुर देहात के अन्तर्गत आशा सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिक राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व विधायक प्रतिभा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने कार्यक्रम में उद्बोधन शुभारंभ संकल्प पत्र व शपथ दिलाकर किया। उन्होंने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों में जन-जन तक स्वास्थ्य विभाग के कल्याणकारी योजनाओं, कार्यो को पहुंचाने तथा सरकार द्वारा प्रदत्त कराई जा रही सुविधाओं को लाभाविन्त कराने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

Read More »

डीएम ने कार्यशाला में शिरकत कर उपस्थितजनों को दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित 20 ग्रामों के विकास कार्यो हेतु तकनीकी प्रशिक्षण एवं क्षमता सर्वधन कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि जिन गांवों का चयन किया गया है शासन द्वारा प्राप्त गाइड लाइन के आधार पर संबंधित विभागों की योजनाओं का सत्यापन कराते हुए बुकलेट तैयार की जायेगी। जिसके लिए समाजकल्याण अधिकारी विकास सुश्री संतोष पाठक द्वारा गाइड लाइन तैयार कर ली गयी है तथा संबंधित गांव की जांच हेतु गावबार बुकलेट भी बनायी गयी है। कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत समाज कल्याण, ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

किसानों को आर्थिक सहायक दे रही है, प्रदेश की मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजनाएं

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसान जब कृषि सम्बंधी कार्य करता है तो सम्भव है कि उसकी किसी आकस्मिक घटना/दुर्घटना से मृत्यु, अपंग आदि हो सकता है। किसान कड़ी मेहनत कर जब फसल तैयार करता है और फसल पककर खेत में खड़ी हो या खलिहान में लायें तो यदि किसी दुर्घटनावश अग्निकांड हो जाय तो किसान का परिवार सड़क पर आ जाता है। किसानों की इन दुर्घटनाओं पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजनायें संचालित की है। राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा संचालित इन योजनाओं से मण्डी समितियों के माध्यम से हजारों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के समस्त कृषकों, खेतिहर मजदूरों एवं मण्डी पल्लेदार जो केवल कृषि अथवा कृषि से सम्बंधित कार्य में संलग्न हैं, उन्हें मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत आच्छादित किया है। इस योजनान्तर्गत कृषि व कृषि से सम्बंधित कार्य करते समय यदि कृषक की किसी दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तो प्रदेश सरकार उसके परिवार को 03 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देती है।

Read More »

सड़क हादसे में दो बहनों की दर्दनाक मौत

प्रयागराज, वी. डी. पांडेय। प्रयागराज के हंडिया में शुक्रवार की सुबह हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक का एक बार फिर दो बहनों पर कहर बरपा। साइकिल से स्कूल जाते समय डॉक्टर देवराज हॉस्पिटल के पास थाने से 100 मीटर की दूरी पर साइकिल से स्कूल जा रही दो सगी बहनों को ट्रक ने अपने लपेटे में ले लिया और उनके ऊपर से रौदते हुए निकल गया। आसपास के लोगों ने दौड़ाकर ट्रक चालक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की लेकिन दोनों बहनों को बचाया नहीं जा सका क्योंकि ट्रक ऊपर से गुजर जाने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। रास्ते से जितने लोग भी गुजरे इस दर्दनाक मंजर को देखकर उनका कलेजा कांप गया। कुछ तो अपने आंसू भी नहीं रोक सके। इस घटना से आहत छात्रों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बासुपुर निवासी संजय यादव जो कि एक किसान हैं उनकी दोनों बेटियां रूपाली और खुशी जीजीआईसी की कक्षा 9 और 6 की छात्रा थी दोनों रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रही थी तभी प्रयागराज की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी और रौदते हुए निकल गया और दोनों बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

क्या सोनी सब के “जीजाजी छत पर हैं” में पंचम चांद पर जाएगा?

सोनी सब की रोमांटिक कॉमेडी, “जीजाजी छत पर हैं” अपने दर्शकों को अंतरिक्ष की सैर कराने के लिए तैयार है। इस बेहद चर्चित शो की कहानी ने अपने आकर्षक एवं धमाकेदार व हास्या स्पचद ट्विस्टो के साथ दर्शकों को हंसाना जारी रखा है। इलायची (हिबा नवाब) अपने पिता मुरारी (अनूप उपाध्यापय) को पंचम से उसकी शादी कराने के लिए राजी करने की बहु प्रतीक्षित उम्मी द लगाए बैठी है, इस बीच शो में इस शरारती कपल के लिए कुछ अनूठी योजनायें भी हैं। इस शो और इसके विशिष्टम किरदारों ने एक खास स्थाान बनाया है जोकि अपने दर्शकों की जिंदगी में हास्यय लेकर आता है। आगामी एपिसोड सभी दर्शकों के लिए खास सरप्राइज लेकर आयेंगे।
एक खबर चारों ओर फैली हुई है कि आम आदमी में से किसी एक को चंद्रगुप्तन 2 की टीम के साथ चंद्रमा पर जाने का मौका मिलेगा। हर कोई उत्साफहित है, खासतौर से मुरारी। यह समाचार सुनकर इलायची के शरारती दिमाग चल पड़ता है और वह अपनी अगली बड़ी योजना के लिए तैयारियां आरंभ कर देती है ताकि उसका पिता पंचम से उसकी शादी करने के लिए मान जाए। इलायची अपनी योजना को अंजाम देने के लिए, चंद्रगुप्त 2 की टीम के वैज्ञानिक को मना लती है कि पंचम (निखिल खुराना) चांद पर जाने के लिए परफेक्ट् उम्मीशदवार है। इलायची इस बात से आश्व स्तन है कि पंचम के अंतरिक्ष पर जाने के बाद मुरारी उसकी शादी पंचम से करा देगा।

Read More »

सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में अलादीन का भूत ज़फर को देगा एक चट्टान से धक्का!

सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के अलादीन ने एक अनोखा अवतार लिया है। इस अवतार के साथ अलादीन दर्शकों को इस शो के अब तक के सबसे प्रतीक्षित पलों में लेकर जाएगा।
अपनी सीट बेल्ट् बांध लीजिए और भरपूर रोमांच के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाईए क्यों कि शो अलादीन के भूत को लाने के लिए तैयार है। हालांकि इस भूत का मकसद क्या है और वह किस तरह अपनी योजना को अंजाम देगा? इसका पता आने वाले एपिसोड में ही चलेगा पर अभी यह भूत दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने वाला है।
क्या आगे आने वाले एपिसोड्स में दुष्टल ज़फर अपने बुरे कर्मों की सजा भुगतेगा? इन सारे सवालों के जवाबों का खुलासा जरूर होगा लेकिन फिलहाल ज़फर बगदाद में घूम रहे अलादीन के भूत को लेकर फैली अफवाहों से डरा हुआ है। हालात और भी दिलचस्प मोड़ लेंगे क्योंकि ज़फर ने अपने लोगों को यह आश्वासन देकर शांत किया है कि वे सभी अलादीन के भूत से जल्द ही शांति पा लेंगे।

Read More »