हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राफेल विमान सौदे में केन्द्र की भाजपा सरकार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्लीन चिट दिये जाने के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बेवजह आरोपों से आहत भाजपाईयों का आज सब्र टूट गया और कांग्रेस मुखिया को घेरते हुये उनके खिलाफ कलैक्टेªट पर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा तथा राहुल गांधी को लोक सेवक के पद से मुक्त करने की मांग की।
भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज राहुल गांधी के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि राफेल खरीद समझौते के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने तथ्यहीन, बेबुनियाद, निराधार एवं अतार्किक प्रश्न खड़ा करके उसे दुष्प्रचारित कर देश की जनता को गुमराह करने का कार्य किया है।
कपूरा में लगा पशु मेला 386 का परीक्षण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले का पशुपालन विभाग के सौजन्य से जिले के मुरसान ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कपूरा में मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन कपूरा ग्राम प्रधान श्रीमती कान्ति देवी पत्नी नरायन हरि एवं हरप्रसाद द्वारा सरस्वती पूजन करते हुऐ गौमाता को तिलक व गुड़ खिलाकर और फीता काट कर किया गया।
पशु मेले में पशु चिकित्सक डा. एम सी पी पाल, डा. अनिल शर्मा, डा. आर के गुप्ता, डा. प्रीती, डा. हरपाल, डा. तनुजा व डा. आशीष शर्मा मौजूद रहे। पशु मेले में पशु चिकित्सकों द्वारा 386 भैंस, भेड़, बकरी, बछिया, बछड़ों, घोड़ों, की चिकित्सा, कृमिनाशक, बांझपन निवारण व कृत्रिम गर्भधान, सम्बन्धी समस्याओ को लेकर डॉक्टरी परीक्षण किया गया। पशु मेले में ग्राम पंचायत कपूरा के साथ-साथ रंगपुरा, भुतपूरा, कुवरपुर, नगला बांस, और ग्राम पंचायत कोटा के ग्रामीण अपने पशुओं को लेकर डॉक्टरी परीक्षण के लिये पहुंचे।
नगला मयां में ग्रामीणों का तीसरे दिन भी अनशन जारी
हसायन/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के गांव मयां में खारे पानी की समस्या का समाधान न होने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा व्यवस्था के खिलाफ गांव में ही भूख हडताल पर बैठकर किया जा रहा अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा और अनशनकारी चन्द्रपाल सिंह के स्वास्थ्य को लेकर उनके चेकअप हेतु डाॅक्टरों की टीम भी पहुंच गई साथ ही एसडीएम व सीओ आदि अधिकारी पहुंच गये लेकिन अनशनकारी ने चिकित्सकों से अपना कोई चेकअप नहीं कराया है।
गांव नगला मयां में खारे पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं और समस्या के समाधान हेतु ग्रामीण पहले भी काफी लम्बा आन्दोलन कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ और फिर से आन्दोलन की राह पकडते हुए खारे पानी की समस्या के समाधान हेतु आमरण अनशन चन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में शुरू कर दिया है और अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा तथा अनशन स्थल पर एसडीएम सिकन्द्राराऊ अंजुम बी, सीओ आशीष प्रताप सिंह, थाना हसायन प्रभारी अवधेश कुमार आदि अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई लेकिन अनशनकारी चन्द्रपाल ने चिकित्सकों से न उपचार लिया और न ही कोई चेकअप कराया गया।
सादाबाद में दुकान से लाखों की चोरी
सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सर्दी में कडक बढते ही चोर भी तेजी से सक्रिय हो गये हैं और बीती रात्रि को कस्बा के राया रोड स्थित एक इलैक्ट्रोनिक्स व फर्नीचर की दुकान का दरवाजा काटकर लाखों रूपये कीमत के सामानों को चोरी कर ले गये। घटना से इलाके में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है कस्बा के राया रोड निवासी रामकिशोर पुत्र बलराम सिंह की इसी रोड पर भूपेन्द्र इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड राधारानी फर्नीचर हाउस के नाम से दुकान है जिसमें बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे स्थित दरवाजे को काटकर सेंध लगाते हुए प्रवेश पा लिया और दुकान में रखीं करीब 18 एलईडी, 2 हाम थिएटर व 20 प्रेस आदि सामान को चोरी कर ले गये। उक्त सामान लाखों रूपये का बताया जाता है।
घटना की आज सुबह पता चलने पर पूरे क्षेत्र के दुकानदारों में खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने घटना की आवश्यक छानबीन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
परिजन के लापता होने से परेशान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव कूमरपुर निवासी करीब 50 वर्षीय विनोद कुमार शर्मा पुत्र हरीशंकर शर्मा के अचानक गत 5 दिसम्बर से लापता हो जाने से परिजनों में खलबली मच गई है और परिजनों द्वारा विनोद की तमाम स्थानों पर तलाश की गई है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। बताया जाता है लापता विनोद मानसिक रूप से कमजोर है।
Read More »पीडब्ल्यूडी कर्मी पर हमला
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। पीडब्ल्यूडी में तैनात कर्मचारी व गांव खेमगढी निवासी शिशुपाल सिंह पुत्र रामचन्द्र यादव ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि आज सुबह वह ड्यूटी करने के लिए साइकिल पर सवार होकर गांव कचौरा जा रहा था तभी रास्ते में गांव गोपालपुर के पास नामजद लोगों ने उसे रोक लिया और उस पर लाठी डण्डों से हमला बोलते हुए मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और नामजद लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। रिपोर्ट में उदयपाल व विजय सिंह पुत्रगण महेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार पुत्र रामखिलाडी निवासीगण गांव खेमगढी व दिनेश पुत्र राजवीर निवासी गांव ओरनी थाना मारहरा एटा को नामजद किया गया है तथा पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया।
Read More »1 सटोरिया व 2 वारंटी गिरफ्तार
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस के एसआई प्रमोद कुमार ने विशाल उर्फ मनोज पुत्र अजब सिंह निवासी गांव हरनामपुर को सट्टे की खाईबाडी में गिरफ्तार किया है जबकि कोतवाली पुलिस ने इन्द्रपाल पुत्र मटरूमल निवासी सोरों गेट पुरदिलनगर तथा देवेन्द्र पुत्र रोशन निवासी नगला अदू को अलग-अलग वारंट होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Read More »छात्र के लापता होने से हड़कम्प
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौली कलां से सुबह ट्यूशन व स्कूल के लिए निकले इण्टरमीडिएट के छात्र के लापता हो जाने से परिजनों में भारी हडकम्प मच गया है और छात्र की तलाश की जा रही है।
बताया जाता है गांव जिरौली कलां निवासी रोहताश चैहान पुत्र ओमवीर सिंह का 16 वर्षीय पुत्र प्रशांत चैहान इण्टरमीडिएट में गौरीशंकर हिन्दू इण्टर कालेज का छात्र है और गत 17 दिसम्बर को वह घर से ट्यूशन तथा स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन छात्र देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और छात्र की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने अब कोतवाली पुलिस से गुहार लगाकर गुमशुदगी दर्ज करायी है और छात्र की सभी संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है।
पैसे मांगने पर मजदूर से मारपीट
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला मिश्रिया में मजदूर द्वारा अपने रूपये मांगने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे मजदूर को सिर में चोट लग गई। घायल मजदूर का उपचार पुलिस ने सीएचसी में कराया है। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। बुधवार को कोतवाली मे दी शिकायत में गांव नगला मिश्रिया निवासी सोनू पुत्र पदमसिंह ने कहा है कि उसके भाई शेखर ने गांव बसगोई के सतेन्द्र के यहां काम किया था। जिसके रूपये मांगने उसका भाई सतेन्द्र के घर गया तो उसके साथ अभद्रता की गई। विरोध करने पर मारपीट भी कर दी। मगर उसका भाई घर चला आया। बाद में सतेन्द्र का इतने पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह गांव मिश्रिया आ गया और उसके भाई से फिर मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्द बोलने लगा। बीच बचाव करने जब सोनू आया तो सतेन्द्र और उसके साथ आए लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। जिससे उसके सिर में चोट लग गई। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। जिन्हें देखकर सतेन्द्र और उसके साथी भाग गये। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
Read More »खेत में पानी नहीं जाने दे रहे भाई
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला गढू में एक किसान को उसके भाई खेती में खडी फसलों में पानी नही लगाने दे रहे। इसकी शिकायत पीडित ने कोतवाली में की है। बुधवार को प्रेषित शिकायत में गांव नगला गढू निवासी दयाशंकर पुत्र लक्ष्मीनारायण ने कहा है कि उसके पिता द्वारा लगया गया नलकूप आवादी में लगा है। उसके दोनों भाईयों ने नलकूप से अपने खेतों में पानी लगा लिया हैं जब उसकी बारी आई तो नलकूप का ताला लगा दिया और उसे पानी लेने से इंकार कर दिया। विरोध करने पर मारपीट करने को उतारू हो गये। किसी प्रकार वह बचकर कोतवाली आया और आपबीती पुलिस को सुनाई पुलिस पीडित से तहरीर लेकर कार्रवाई में जुटी है।
Read More »