Friday, May 16, 2025
Breaking News

बड़ौदा यू०पी० बैंक से सम्बन्धित मामलों के संबंध में लोक अदालत का आयोजन  06 मार्च को

कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय, कानपुर देहात में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में बैकों के मामलों का निस्तारण करने के लिए 06 मार्च 2021 को जिला स्तरीय बड़ौदा यू०पी० बैंक से सम्बन्धित मामलों के संबंध में लोक अदालत का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव साक्षी गर्ग ने यह भी बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार ही 06 मार्च 2021 को जिला स्तरीय लोक अदालत के माध्यम से बड़ौदा यू०पी० बैंक के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

Read More »

पी0एम0 किसान से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान 01 मार्च से 03 मार्च तक: डीएम

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के तहत दिनाॅंक 01 मार्च 2021 से 03 मार्च 2021 तक पी0एम0 किसान समाधान अभियान के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस दिवस में कृषको की पी0एम0 किसान से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जायेगा। गत अभियान के अन्तर्गत ऐसे किसानों जिनका आधार संख्या इनवैलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डाटावेस में नाम नही फीड हुआ है के प्रकरणो के शीघ्र निस्तारण/त्रुटि सुधार हेतु दिनाॅंक 01 फरवरी से 03 फरवरी 2021 तक पी0एम0 किसान समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जो कि काफी सफल रहा है।

Read More »

रसूलाबाद पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश कर लाखों के जेवरात किये बरामद

पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह ने घटना का शीघ्र खुलासा करने वाले कोतवाल शशिभूषण मिश्रा सहित पुलिस टीम की सराहना की
कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने बताया चारो चोरों को जेल भेजा गया
रसूलाबाद/कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियो के प्रति चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह के दिशा निर्देशन व कोतवाल शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में रसूलाबाद पुलिस ने गत दिनों लाखो रुपये के जेवरातों की हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगो को गिरफ्तार कर आभूषण बरामद करने में सफलता प्राप्त की। हालांकि इस घटना का मुख्य अभियुक्त फरार हो जाने में सफल हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम निरन्तर उसका पीछा कर रही है। कोतवाल रसूलाबाद ने शीघ्र ही प्रमुख अभियुक्त की गिरफ्तारी की संभावना व्यक्त की है।

Read More »

मुख की गंदगी और दातों के रोग दे सकते हैं कैंसर

– डॉक्टर्स बोले मुंह के कैंसर से बचना है तो जितनी जल्दी हो सके धूम्रपान एवं नशे से दूरी बना लें
– दांतो की बीमारियां दिल दिमाग सहित पेट जनित रोगों का कारण भी बन रही
कानपुर। कैंसर का नाम आते ही सभी लोग चौंक जाते हैं, चाहें शरीर के किसी भी हिस्सें में कैंसर हुआ हो। इसी तरह मुंह का कैंसर भी होता है, इसे ओरल कैंसर कहते हैं। मुंह के कैंसर के पीछे की वजह मुख्य रूप सें गंदगी है। कारण है कि लोग गुटखा, पान मसाला आदि का सेवन करते हैं। वहीं, यह बात भी है कि सिर्फ पान मसाला, गुटखा खाने वालों को ही मुंह का कैंसर होता है तो आपकी यह धारणा गलत है। मुंह का कैंसर किसी को भी हो सकता है। जो लोग सही से मुंह की सफाई नहीं करते हैं और मुंह में होने वाली समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैं, ऐसे लोगों में मुंह का कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है।

Read More »

पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज। प्रयागराज नैनी स्थित एस.पी.ओ कार्यालय में पत्रकारों की आवश्यक बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री व दिलीप चंद्र पांडेय प्रभारी प्रयागराज वाईएमएक्स न्यूज़ 24 द्वारा आशीष जायसवाल को सम्मानित करते हुए करते हुए वाईएमएक्स न्यूज़24 चैनल नैनी का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने नए युवकों को पत्रकारिता के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने में सहयोग का आश्वासन दिया, साथ में आशीष जायसवाल के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कार्यक्रम में एसपीओ से रोहित चौरसिया, राजेंद्र जायसवाल के साथ मुकेश कुमार गुप्ता, रामबाबू, बृजेश केसरवानी, सत्यम, सुभाष पटेल, विनोद, धर्मेंद्र कुमार, रामजी केसरवानी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

ससुर खदेरी नदी ही असली ’सरस्वती’ अब यही नाम पुकारा जाए

– माघ मेला में छोटी नदियाँ- ताल तलैया बचाओ अभियान का सम्मेलन
– जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षाजानंद देवतीर्थ के सानिध्य में सन्तों, समाज का फैसला
– विकास के मायने पुस्तक के कवर पेज का विमोचन
– जल कथा कहने वाली शिक्षिका पूनम सिंह समेत 7 लोगों का सम्मान
– 12 मार्च को गांधी जी की दांडी यात्रा की याद में होगी नदी यात्रा
– अपनी नदी के साथ सेल्फी लेंगे और नदी के लिए करेंगे संघर्ष
माघ मेला/प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर यमुना में आकर मिलने वाली छोटी नदी ससुर खदेरी ही ’सरस्वती’ है। हजारों साल में इस नदी का नाम बोलचाल की भाषा में बिगड़ कर ससुर खदेरी हो गया। अब इसे फिर से सरस्वती के नाम से पुकारा जाएगा। यह फैसला जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षाजनंद देव तीर्थ जी के सानिध्य में हुई ससुर खदेरी नदी बचाओ अभियान की बैठक में साधु- सन्त और समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया। सन्तों और समाज ने कहा कि सरकारी दस्तावेजों में भी इस नदी का नाम ठीक करके सरस्वती ही दर्ज किया जाए। ऐसा इसलिए जरूरी है कि त्रिवेनी में आकर मिलने वाली इस नदी का मान सम्मान बहाल हो और इसे बचाया भी जा सके।

Read More »

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने ली बैठक

फिरोजाबाद, जन सामना। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों को लेकर कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डें ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनावों की संवेदनशीलता को देखते हुए निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी अधिकारियों को चुनावी एक्टिव मोड में आ जाना नितांत आवश्यक है। उन्होने कहा कि जिलें में इस बार एक ही चरण में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन सम्पन्न होना है। सभी उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर संवेदनशील बूथों के चिन्हांकन का कार्य समय रहते पूरा कर लें। बूथों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय, दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था पहले से ही करा दी जाए, जिन कार्मिकाे की डयूटी मतदान सम्पन्न कराये जाने के लिए लगायी जाएगी उनकी डयूटी बिना उचित कारण के न काटी जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाडे ने जनपद के सभी थानों के प्रभारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरों की सम्पत्ति का विवरण तथा लाइसेंसी असलहों की सूचना समय रहते उपलब्ध करा दें, ताकि उनके सम्पत्ति की कूर्क तथा लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही समय रहते पूरी की जा सके। शरारती तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही समय रहते पूरी कर ली जाऐं, ताकि निर्वाचन के दौरान ऐसे तत्व दुस्साहस न कर सकें। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान बड़े पैमाने पर शराब का प्रयोग होता है, सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से बिक रही शराब पर पैनी नजर रखें तथा कार्मिकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लायें।

Read More »

घर के कमरे में लगी आग, महिला सहित तीन बच्चे झुलसे

फिरोजाबाद, जन सामना।  बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र उस्मानपुर गांव स्थित एक घर मे जलती मोमबत्ती से आग लगने पर उसमे सो रही मां व उसके तीन बच्चे झुलस गए, अचानक आग की लपटों से महिला की आंख खुली अपने तीनो बच्चो को बाजर निकालने में वह कुछ अधिक झुलस गईं। साथ ही बचाने में परिवार की एक अन्य महिला भी कुछ झुलस गई, सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया का रहा है। बसईमोहम्मदपुर क्षेत्र उस्मानपुर निवासी 35 वर्षीय सरोज पत्नी नीरज, उसकी पांच वर्षीय बेटी मोनिका, दो वर्षीय बेटा कान्हा, डेढ़ वर्षीय नीरज आदि सब अपने घर के कमरे में सो रहे थे, झूलसी महिला सरोज के अनुसार वह अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। अचानक उसकी आंख खुली तो देखा कमरे में आग ही आग थी। उसने झटपट अपने छोटे बच्चे को बाहर निकाला, फिर दो अन्य बच्चों को अन्दर आग में ढूढा, उनको भी निकाल कर लाई, बताया देवरानी और सास बाहर सो रहे थे।

Read More »

प्रापर्टी डीलर के साथ हुई लूट की घटना को लेकर आईजी ने जिले में दी दस्तक

चैलेजिंग केस को हम लोग करेंगे वर्कआउट-आईजी
फिरोजाबाद, जन सामना। थाना उत्तर क्षेत्र टाट वाले मंदिर के पास निवासी प्रापर्टी डीलर गोरेलाल यादव के यहां बीती रात इनकम टैक्स अधिकारी बनकर 40 हजार लूटे जाने व एक रिवाल्वर ले जाने की बात प्रोपर्टी डीलर द्वारा बताये जाने के बाद इस मामले में जहां पुलिस ने तहरीर लेकर अपनी कार्यवाही एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में शुरू कर दी तो। वहीं आज जिले में आईजी ए सतीश गणेश का इस घटना को लेकर आगमन हुआ। वे घटनास्थल टाट वाले मंदिर के पास गये। जहां पीड़ित से बात की है। आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि कल रात को जो घटना हुई। उस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कई टीमें काम कर रही है। रात में एसएसपी अजय कुमार पाण्डे सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने यहां मौका मुआयना किया। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

Read More »

विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर में करन एवं सीनियर में वरुण ने मारी बाजी

फिरोजाबाद, जन सामना। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन गोपीनाथ इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव , जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 50 विद्यार्थियों ने 42 मॉडल एवं सीनियर वर्ग में 40 विद्यार्थियों ने 38 मॉडल का निर्माण किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान करन, द्वितीय स्थान विनीत, तृतीय स्थान अभिषेक, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान वरुण, द्वितीय स्थान अभय शर्मा, गुलशन गुप्ता एवं तृतीय स्थान शिवराज सिंह द्वारा प्राप्त किया।

Read More »