पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह ने घटना का शीघ्र खुलासा करने वाले कोतवाल शशिभूषण मिश्रा सहित पुलिस टीम की सराहना की
कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने बताया चारो चोरों को जेल भेजा गया
रसूलाबाद/कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियो के प्रति चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह के दिशा निर्देशन व कोतवाल शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में रसूलाबाद पुलिस ने गत दिनों लाखो रुपये के जेवरातों की हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगो को गिरफ्तार कर आभूषण बरामद करने में सफलता प्राप्त की। हालांकि इस घटना का मुख्य अभियुक्त फरार हो जाने में सफल हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम निरन्तर उसका पीछा कर रही है। कोतवाल रसूलाबाद ने शीघ्र ही प्रमुख अभियुक्त की गिरफ्तारी की संभावना व्यक्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चित्तानिवादा में गत दिनों ग्राम के ही उमाशंकर चतुर्वेदी परिवार सहित हो रही भागवत को सुनने गए थे जहाँ चोरों ने मौका पाकर उनके घर मे जाकर सेफ के ताले तोड़कर लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरातों की चोरी कर ली थी। घटना में गांव के ही रजनीश अवस्थी पुत्र पवन अवस्थी गोलू उर्फ नितेश पुत्र कृपा शंकर कुनाल उर्फ संग्राम सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह व मोनू उर्फ विजय पुत्र श्रीदेव सभी निवासी चित्तानिवादा जिसमे मोनू को छोड़कर सभी नाबालिग है पर चोरी करने का शक जाहिर किया गया था।
इस घटना पर रसूलाबाद के पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह के निर्देशन में कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने सक्रियता निभाते हुए उपरोक्त चारो को हिरासत में कर जब कड़ाई से पूंछ तांछ की तो चारो ने चोरी की घटना की स्वीकारोक्ति कर चोरी गए जेवरात माल को भी बरामद करा दिया। कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि इन चोरों का सरगना दरोगा उर्फ विपिन पुत्र मंटोले अभी पकड़ से बाहर है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है। कोतवाल ने बताया कि उपरोक्त चोरों से एक पीली धातु का हार एक अंगूठी पीली धातु दो पायल सफेद धातु एक चैन पीली धातु एक टाप्स पीली धातु बरामद कर सभी चोरों का न्यायालय चालान किया गया।
चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल शशि भूषण मिश्रा, उपनिरिक्षक सत्य प्रकाश वर्मा, सतीश कुमार, मोहम्मद हासिक, सिपाहियों में अजीत कुमार, अनिल कुमार, अमरेंद्र शुक्ला सहित अन्य है।
चोरी की घटना का सही खुलासा करने पर जनता ने कोतवाल शशि भूषण मिश्रा की कार्य शैली की सराहना की है।