प्रयागराज। प्रयागराज नैनी स्थित एस.पी.ओ कार्यालय में पत्रकारों की आवश्यक बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री व दिलीप चंद्र पांडेय प्रभारी प्रयागराज वाईएमएक्स न्यूज़ 24 द्वारा आशीष जायसवाल को सम्मानित करते हुए करते हुए वाईएमएक्स न्यूज़24 चैनल नैनी का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने नए युवकों को पत्रकारिता के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने में सहयोग का आश्वासन दिया, साथ में आशीष जायसवाल के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कार्यक्रम में एसपीओ से रोहित चौरसिया, राजेंद्र जायसवाल के साथ मुकेश कुमार गुप्ता, रामबाबू, बृजेश केसरवानी, सत्यम, सुभाष पटेल, विनोद, धर्मेंद्र कुमार, रामजी केसरवानी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।