शिवली/कानपुर देहात। संपूर्ण प्रदेश में 17 मई तक सांकेतिक कर्फ्यू की घोषणा किए जाने के बाद पुलिस और भी मुस्तैदी के साथ लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर दिखाई दे रही है जिससे कोरोना महामारी में बढ़ रहे मामलों में कमी साफ तौर पर देखने को मिल रही है प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगते ही करोना के मामलों में गिरावट आ गई है लगातार कोरोना के केसों में कमी आने के कारण पुनः प्रदेश सरकार ने 8 दिन का संकेत कर्फ्यू लगाया है साथ ही जिला प्रशासन को निर्देशित भी किया है कि इस कर्फ्यू को सख्ती से पालन कराया जाए।
आगरा के सेना टेक्नीशियन ठीक करेगी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की बूस्टर मशीन
आर्मी के ट्रक में आगरा ले जाई गयी है बूस्टर मशीन, एक सप्ताह में ठीक होने की उम्मीद
मशीन सही होने से सैफई में भरे जा सकेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर
सैफई/इटावा। सैफई के ऑक्सीजन प्लांट में लगी बूस्टर मशीन को सेना के जवान एक सप्ताह में ठीक करेंगे वह मशीन को ठीक करने के लिए आगरा लेकर गए हैं
509 आर्मी बैस वर्कशॉप आगरा के सेना के टेक्निशियन सैफई के उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट में लगी बूस्टर मशीन एक सप्ताह में सेना के जवान ठीक करेंगे बूस्टर मशीन को ठीक करने के लिए सेना के जवान उसे ट्रक में लादकर आगरा 509 आर्मी वर्कशॉप आगरा लेकर गए हैं
पत्रकार को धमकी देना पड़ा महंगा, सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी कुलपति को
शासन ने खबरों को संज्ञान लेकर मेडीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राजकुमार को छुट्टी पर भेजा घर
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने कुलपति को हटाने की मुख्यमंत्री से की थी मांग
सैफई/इटावा। सैफई के वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय पत्रकार संरक्षण परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सैफई अध्यक्ष सुघर सिंह से मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर राजकुमार द्वारा धमकी देना महंगा पड़ा और अंततः शासन ने कुलपति को छुट्टी पर भेज दिया है।
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राजकुमार जाते-जाते अपना इज्जत व सम्मान बचाने की जुगत में जुटे हुए हैं सूत्र बताते हैं कि उन्होंने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया है और खुद ही शासन को छुट्टी के लिए पत्र लिखा है इसलिए उन्हें छुट्टी दी गई है लेकिन इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है ना ही कुलपति शासन को भेजा पत्र मीडिया में जारी कर रहे हैं और न ही कोरोना रिपोर्ट दिखा रहे है।
कोरोना महामारी की गांवों में तीव्रता से दस्तक
– संक्रमण फैलने से रोकने महायुद्ध स्तर पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना जरूरी
– भारत गांव प्रधान देश है गांव में कोविड-19 इलाज का सुचारू प्रबंधन, झोलाछाप चिकित्सकों पर सख्त कार्यवाही, टीकाकरण, जनजागरण अभियान जरूरी – एड किशन भावनानी
वैश्विक रूप से मानव को तीव्रता से संक्रमित कर रही कोरोना महामारी के अब सिम्टम्स पर भी नियंत्रण नहीं रहा।बड़ी तेजी से सिम्टम्स का बदलना, वैश्विक रूप से बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। 2020 में जिसके कुछ सीमित सिम्टम्स से लेकिन अब 2021 में इस महामारी ने भयंकर तांडव मचाते हुए अपने सिम्टम्स में विशालता लाकर विस्तृत परिक्षेत्र में समायोजित कर मानव को घेर रही है जिसमें मानव उसको पता ही नहीं चल पाता और उसके फेफड़े संक्रमित हो चुके होते हैं।….बात अगर हम भारत की करें तो यह एक गांव प्रधान देश है हमारी करीब 70 प्रतिशत जनसंख्या गांवों में रहती है।
जनपद में निकले 92 संक्रमित मरीज, 130 डिस्चार्ज, तीन की मौत
फिरोजाबाद। शहर से लेकर गांव की पगडंड़ियों तक कोरोना का कहर बना हुआ है। जनपद में कोरोना संक्रमण मरीजों के बढ़ने के अलावा लोगों की लापरवाही बढ़ती देखी जा रही है। हर स्तर पर लोग सुरक्षा को लेकर बेपरवाह बने हुये है। अब तो दो दिन से मौत के आंकड़े भी डराते नजर आ रहे है। कोरोना है भगाना-वैक्सीन जरूर लगवाना का संदेश दे जागरूक किया जा रहा है। जिससे लोग सुरक्षित हो सके।
Read More »भारत विकास परिषद सेवा न्यास ने बैकुंठ वाहन का किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। कोरोना काल के समय जहां एक ओर अपने अपनों के शव को काधा देने से डर रहे है। वही भारत विकास परिषद सेवा न्यास ने लोगो की मदद के लिये बैकुंठ बिहार शव वाहन की सेवा का शुभारम्भ किया है। जिससे कोरोना के इस समय मेे लोग अपनों के शव को दाह संस्कार के लिये ले जा सकते है। भारत विकास परिषद के प्रबंधक भारतेन्दु अग्रवाल (राजू) ने जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना के समय जहां सरकार के द्वारा शव यात्रा में सीमित लोगो को ही जाने की इजाजत दी है।
Read More »बहू और बेटे ने माँ को पटका, मौके पर ही माँ की मौत:बहू-बेटा दोनों फरार
शिकोहाबाद। क्षेत्र के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव हरगनपुर में किसी बात को लेकर पुत्र और पुत्रवधू ने अपनी बूढ़ी मां को जमीन पर पटक दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो। घटना के बाद सारे गाँव मे मातम पसर गया और पुत्र व पुत्र वधू फरार हो गए। सूचना पर पहुंची सिरसागंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा है। मामला क्षेत्र के गाँव हरगन पुर निवासी वृद्ध चंद्रवती पत्नी स्व. वीर सहाय अपने परिवार के साथ गांव में रह रहती थी। आज सुबह तीसरे नंबर के उनके पुत्र जगत सिंह और पत्नी वीनेश का मां के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
Read More »कोरोना मरीजों की मदद के लिए उद्यमियों ने बढ़ाया हाथ
फिरोजाबाद। जनपद में कोरोना की बेकाबू चाल ने हर तबके के लोग परेशान दिखाई दे रहे है। वहीं कोरोना पीड़ित मरीजों की मदद को नगर के कई लोगों ने आगे आकर हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। कई उद्यमियों ने मेडीकल काॅलेज के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को कई चिकित्सीय उपकरण के अलावा जरूरी सामान निःशुल्क मुहैया कराया। सुबह मेडिकल काॅलेज के सौ शैया अस्पताल परिसर के बाहर नगर विधायक मनीष असीजा की मौजूदगी में उनके प्रयासों से प्रमुख समाजसेवी गोपाल बंसल व विन्नी मित्तल ने कोरोना काल में चिकित्सकों द्वारा मरीजों के इलाज को की जा रही मेहनत को लेकर अपना कुछ सहयोग प्रदान किया। उन्होंने मरीजों के उपयोग के लिए ठंडे-गर्म पानी का डिस्पेंसर, मरीजों की सेवा में लगे चिकित्सकों, कर्मचारियों के लिए 100 एन-फाइव मास्क, मरीजों की ऑक्सीजन नापने को 10 ऑक्सीमीटर, मरीजों को भाप लेने को दर्जन भर नेबुलाइजर, स्वच्छ पानी के कई कैंपर उपलब्ध कराए। प्रमुख समाजसेवी गोपाल बंसल ने कहा कि इस कार्य से मन को बहुत खुशी मिल रही है। स्वतः प्रेरणा मिल रही है।
शहर के कई हिस्सों में लाॅकडाउन का बन रहा मजाक
फिरोजाबाद। सोमवार को शहर के थाना उत्तर क्षेत्र नगला करन सिंह कोटला रोड पर रूक रूक कर जाम की स्थिति रही। जहां ऑटो में सवारियां ठसाठस भरकर निकलीं तो वहीं वाहन चालकों का निरंतर आना जाना रहा। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इसी तरह हो रहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन। फिलहाल यहां के हालात थाना पुलिस की सख्ती पर सवालिया निशान खड़ा करते दिख रहे है। ऐसा नजारा शहर के कई क्षेत्रों में बना है। लाॅकडाउन लगा जरूर है पर इसको लेकर सख्ती नजर नहीं आ रही है। क्या सिर्फ दुकानें बंद होने से ही कोरोना दूर भागेगा, ऐसी चर्चायें लोगों के बीच सुनने को मिली।
नगर मजिस्ट्रेट ने सीओ संग किया शहर का भ्रमण, बेवजह घूमने वालों के कांटे चालान
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के जिला प्रशासन अपने मुड में आ गया है। नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ सुभाष तिराहे पर पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी उत्तर एवं गांधी पार्क चौकी इंचार्ज को निर्देश देते हुए लोगों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के बात कही। नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह सुभाष तिराहे पर थाना प्रभारी उत्तर अनूप कुमार भारती संग चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालकों को रोककर पूछताछ की। बेवजह घूमने वाले लोगों के मौके पर चालान भी कांटे। उन्होंने गांधी पार्क चौकी इंचार्ज अनिल कुमार से बैरीकेटिंग कर लोगों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वहाॅ से सदर बाजार की तरफ रूख कर गये। जहाॅ उन्होंने बाजारों में बेवजह खुली दुकानों को बंद कराया। साथ ही व्यापारियों से कोविड की गाइड लाइन पालन करने पर जोर दिया।