JAN SAAMNA DESK 2
26th September 2020
मुख्य समाचार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । डेढ़ वर्षीय मासूम करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिचैली रामकिशोर की डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्री काब्या खेलते खेलते पंखे के निकट पहुंच कर पंखे से आये करंट की चपेट में आ गई। परिजनों द्वारा मासूम बच्ची को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घर में हुई बच्ची की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है।
Read More »
JAN SAAMNA DESK 2
26th September 2020
मुख्य समाचार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । जमीनी विवाद के कारण चचा भतीजे को शांतिभंग करने की धारा में चालान कर दिया है। सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसमरी निवासी अजीत पुत्र सुरेश व सुरेश पुत्र चुनूबाद के बीच जमीनी विवाद हो गया, जिसके चलते सिसोलर थाना पुलिस ने दोनों का शांति भंग करने की धारा में चालान कर दिया है।
Read More »
JAN SAAMNA DESK 2
26th September 2020
मुख्य समाचार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । तहसील के एक वरिष्ठ अधिवक्ता से अभद्रता करने व काम के लिए पैसा मांगने के मामले से लगातार अधिवक्ताओं में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए उप जिला अधिकारी ने आरोपी लेखपाल अवध नरेश को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी उप जिलाधिकारी ने आज अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल से कही। उनसे मिलने गए अधिवक्ताओं में हयात अहमद खाँ, बाबूराम मिश्रा, बृजकिशोर त्रिपाठी तथा अशोक त्रिपाठी आदि थे। गौरतलब है कि तहसील में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक त्रिपाठी किसी वरासत के काम से लेखपाल अवध नरेश के पास रिपोर्ट के लिए गए हुए थे। उनका आरोप है कि उक्त लेखपाल ने उनसे काम के लिए पैसे मांगे जिसकी शिकायत करने अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार रामानुज तहसीलदार रामानुज तहसीलदार रामानुज शुक्ला के यहाँ गए। यहां मौजूद लेखपाल ने सभी वकीलों को दलाल जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया। जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने वहां लेखपाल के निलंबन पर कार्रवाई के लिए जमकर नारेबाजी की। कल हुई अधिवक्ताओं की बैठक में उप जिलाधिकारी से वार्ता कर संबंधित लेखपाल को निलमबन न करनेनहीं पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी लेकिन आज उपजिलाधिकारी अजीत परेश ने कहा कि लेखपाल के जांच उपरांत स्पष्ट हो गया है कि उसने अधिवक्ताओं से बदसलूकी की है। जिससे उसे निलंबित कर दिया गया है। इसी के बाद अधिवक्ता संघ ने होने वाली कार्यवाही स्थिगित कर दी।
Read More »
JAN SAAMNA DESK 2
26th September 2020
मुख्य समाचार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। खेत में काम कर रही महिला को सांप ने काट लिया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिमौली निवासी जयंती (38) पत्नी महेश को खेत में काम करते समय जहरीले सांप ने काट लिया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है।
Read More »
JAN SAAMNA DESK 2
26th September 2020
मुख्य समाचार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे की एक किशोरी ने डाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। कस्बे की संजू (16) पुत्री रामदेव ने परिजनों से नाराज डाई पी ली। जिसे गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर किशोरी का इलाज किया जा रहा है
Read More »
JAN SAAMNA DESK 2
26th September 2020
मुख्य समाचार
मौदहा/हमीरपुर, जनसामना। ऊंचाई से गिरकर अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से घायल को गंभीर चोंटे होने के कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खण्डेह निवासी कल्लू (50) पुत्र दरबारी अचानक घत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Read More »
JAN SAAMNA DESK 2
26th September 2020
मुख्य समाचार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । 63 ग्राम सभाओं वाला ब्लाक मौदहा प्रतिनिधियों के साये में लूट के बाजार के नाम पर अपना नाम मशहूर करता जा रहा है। चुनिन्दा जनप्रतिनिधि हो या नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी या कोई और पदाधिकारी यहां सभी प्रतिनिधि नियुक्त कर प्रति के बजाय र्सिफ विकासनिधि में लूट का हिस्सा वसूल करने मे ही रूची लेते है। ब्लाक प्रमुख हो अथवा खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक मौदहा मे इनके भी प्रतिनिधि तैनात किये गये है, जो लूट के बाजार मे बराबर अग्रणी भूमिका मे रहते है। जैसा कि परियोजना निदेशक द्वार खण्ड विकास अधिकारी का कार्यभार अपने पास रखकर मौजूदा समय मे एडीओ कोआपरेटिव को ब्लाक का प्रभार देने के साथ उन्हे बलि का बकरा बना दिया गया है। उदाहरण के तौर पर अभी हाल मे गाय और गौशालाओ मे बढती जा रही लापरवाही के कारण जिलाधिकारी हमीरपुर ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों के व्यवस्था दुरूस्त होने तक वेतन रोक देने के आदेश दिये है। अब प्रश्न यह है कि वेतन एडीओ कोआपरेटिव का रूकेगा अथवा पूरी तरह से खण्ड विकास अधिकारी का पदभार ग्राहण करे पीडी महोदय का। जो यदा कदा मौदहा आकर प्रति के बजाय अपनी निधि के प्रति ज्यादा जागरूक दिखाई देते है।
Read More »
JAN SAAMNA DESK 2
26th September 2020
मुख्य समाचार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अनियमित व अनावश्यक कार्यो मे दबाव बनाकर भुगतान कराना व मनोकामना पूरी न होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुये, वेतन रूकवाना जैसे कई बिन्दुओ पर चर्चा करने के साथ आज ब्लाक मौदहा मे बैठक कर ग्राम विकास अधिकारियो ने प्रीति सिंह की अध्यक्षता मे समन्वय समिति का गठन किया। जिसमे ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश नन्दन पाण्डेय को अध्यक्ष चुना गया। समन्वय समिति मे उपेन्द्र पाण्डेय उपाध्यक्ष के पद पर चुने गये। वहीं दिगम्बर सिंह को महामन्त्री के पद पर चयनित किया गया। जबकि अभिषेक सरोज को मीडिया प्रभारी बनाया गया। नवर्निवाचित पदाधिकारियों ने मुख्य रूप से 6 बिन्दुओ पर चर्चा करते हुये कहा कि जिले मे प्रथम रैंक हासिल करने के लिये अनियमित कार्या पर दबाव बनाया जाता है जो बन्द होना चाहिये। कहा कि चुनावी वर्ष के चलते शिकायते अधिक हो रही है जिसपर जांच उपरान्त ही कार्यवाही होनी चाहिये व मीडिया भी एक पक्षीय शिकायतो के आधार पर समाचार प्रकाशित कर रहा है। जिसपर उन्हे सम्बन्धित अधिकारियो का भी पक्ष लिखना चाहिये। जबकि विकास कार्यो की समीक्षा बैठकों मे उच्चाधिकारियो द्वारा अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुय बिना स्पष्ट कारण जाने वेतन रोक दिया जाने सहित अनावश्यक तरीके कार्य कराकर भुगतान कराने का दबाव बनाना उचित नही है। जिसका वह विरोध करते हुये अब से राष्ट्रीयकृत समाचार पत्रों मे ही टेण्डर आदि प्रकाशित करायेगे। इस दौरान अन्य ग्राम विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।
Read More »
JAN SAAMNA DESK 2
26th September 2020
मुख्य समाचार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अरतरा चौराहा में अण्डे कि ठिलिया लगाने वाले यहीं के निवासी शरीफ अहमद से किसी बात को लेकर नाराज पवन गुप्ता ने ठिलिया मे रखे अण्डे की पेटी फेंककर उसकी फ्राईदान में पानी भरकर उससे मारपीट की। युवक ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। शरीफ अहमद ने बताया कि वह अरतरा मोड पर अण्डे कि ठिलिया लगाने के साथ आमलेट आदि बनाकर बेचने का काम करता है। बीती रात अरतरा निवासी पवन गुप्ता उसकी ठिलिया के पास आया और आमलेट की तेल भरे फ्राईवेन में पानी डाल दिया। जिसपर जब उसने नाराजगी जताई, तो उसकी ठिलिया में रखे अण्डे की पेटी फेंककर उसको आर्थिक चोट पहुंचाई व उसके साथ मारपीट भी की। बताया कि उसने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।
Read More »
JAN SAAMNA DESK 2
26th September 2020
मुख्य समाचार
हमीरपुर, अंशुल साहू। कोरोना योद्वाओं के लिय पंजाब नेशनल बैंक कानपुर जोन के उपमण्डल प्रमुख भूषण शर्मा व हमीरपुर शाखा के प्रबन्धक नागेन्द्र सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य को मास्क व सेनेटाईजर भेंट की। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त का आभार व्यक्त करते हुये मदद को सराहनीय बताया। इस मौके पर बैंक अधिकारी अतिन सचान, मण्डलीय अधिकारी अश्विनी उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Read More »