ऊंचाहार, रायबरेली। शनिवार को माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वावधान में ग्राम न्यायालय ऊंचाहार में ग्राम न्याय अधिकारी परितोष प्रकाश की अध्यक्षता में लोक अदालत का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
ग्राम न्यायाधिकारी परितोष प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-सफाई से किया जाता है और इनमें लिए गए निर्णय के विरुद्ध किसी भी अन्य अदालत में अपील नहीं की जा सकती है। आज आयोजित अदालत में कुल 185 वाद प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 95 वादों का निस्तारण सफलतापूर्वक किया गया। इन मामलों से कुल ₹950 का अर्थदंड प्राप्त हुआ। वादों का निस्तारण प्री-लिटिगेशन प्रक्रिया के अंतर्गत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के पीएलवी जितेंद्र कुमार द्विवेदी, पेशकार रामकुमार शुक्ला, स्टेनो बाबू अमरेश कुमार, सुभाष श्रीवास्तव, देवी दयाल, अंकित कुमार सहित बड़ी संख्या में वादीगण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।