रायबरेली। जिले के रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने का निरीक्षण पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ अमित कुमार सिंह द्वारा किया गया। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने जीआरपी कार्यालय, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, बंदीगृह और साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों का अवलोकन करते हुए लंबित विवेचनाओं, गुमशुदा मोबाइल, बच्चों, महिलाओं और पुरुषों से संबंधित मामलों की समीक्षा की तथा चोरी गए मोबाइल की बरामदगी और मालखाने में लंबित मालों के निस्तारण को लेकर भी निर्देश दिए।
पुलिस उपाधीक्षक ने रेलवे स्टेशन परिसर, प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्म का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को एकत्र कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक समाधान हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार कुशवाहा सहित अन्य आरपीएफ अधिकारी एवं रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।