Sunday, May 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिम्स हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. लव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई श्वांस रोग विशेषज्ञों की समिट

सिम्स हॉस्पिटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. लव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई श्वांस रोग विशेषज्ञों की समिट

मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स) में श्वांस रोग विशेषज्ञों की एक महत्वपूर्ण समिट का आयोजन वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. लव गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस सम्मेलन की मेजबानी सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने की।
स्वास्थ्य सम्मेलन में एस.एन. मेडिकल कॉलेज के रेस्पिरेटरी विभाग के चेयरमैन डॉ. जी.वी. सिंह, केडी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. एस.के. बंसल तथा के.एम. मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रविकुंतल सहित अनेक विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस मौके पर मथुरा के सभी पल्मोनोलॉजिस्ट और पीजी ट्रेनी भी उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने श्वांस रोगों के विश्वस्तरीय उपचार के तरीकों पर चर्चा की और अपने अनुभव साझा किए।
इस समिट में डॉ. जी.बी. सिंह, डॉ. एस.के. बंसल, डॉ. रविकुंतल, डॉ. ओ.पी. अग्रवाल, डॉ. श्रद्धा सोनी, डॉ. लव गुप्ता, डॉ. राजकुमार और डॉ. अंकिता मंडल चेयरपर्सन की भूमिका में रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. लव गुप्ता ने बताया कि मथुरा में पहली बार इस तरह की रेस्पिरेटरी कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। इसका उद्देश्य श्वांस रोग विशेषज्ञों को विश्वस्तरीय ज्ञान उपलब्ध कराना है, जिससे मरीजों को उन्नत इलाज मिल सके। उन्होंने सभी उपस्थित विशेषज्ञों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने इस समिट की सराहना करते हुए कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से श्वांस रोग से पीड़ित मरीजों को बेहतर और आधुनिक उपचार पद्धतियों का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने डॉ. लव गुप्ता को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि सिम्स हॉस्पिटल का संकल्प है कि प्रत्येक मरीज को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मरीजों का बेहतर स्वास्थ्य ही हमारी पहली प्राथमिकता है।