ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।विधान सभा चुनाव की अभी मतगणना नहीं हुई है, किंतु चुनावी रंजिश ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है । शनिवार की शाम को चुनावी रंजिश में जिला पंचायत सदस्य के घर पर कुछ लोगों ने धावा बोलकर जमकर उपद्रव किया है। मामले में कोतवाली में तहरीर देकर बीएसपी उम्मीदवार अंजली मौर्य के भाई व उसके साथियों को आरोपित किया गया है।
Read More »मेडिकल यूनिवर्सिटी में मनाया गया सुरक्षा सप्ताह
लखनऊ,पवन कुमार गुप्ता।पूरे देश में हर वर्ष 04 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है और 04 मार्च के कुछ दिन पूर्व से ही लेकर पूरे सप्ताह भर को सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। बताते चलें कि राजधानी के अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय में भी यूनिक इन्फ्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर की अध्यक्षता में आज के दिन को सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया गया। यूनिक इंफ्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि पूरे समूह के स्वास्थ्य की रक्षा करना महत्वपूर्ण है और उन्होने कहा कि कर्मचारियों और अन्य लोगो को सुरक्षा जैसे विषय के बारे मे जागरूक करने मे सक्रिय पहल करने के लिए कर्मचारियों,छात्रों एवं उनके सहायकों के प्रयासो की सराहना भी की जानी चाहिए।
Read More »मतगणना व होली को लेकर हुआ मंथन, शांति की हुई अपील
इटावा।भरथना कोतवाली में रविवार को आयोजित बैठक में एसडीएम विजय शंकर तिवारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम ने संयुक्त रूप से कहा कि आने वाले होली पर्व व उससे पहले होने वाली मतगणना को लेकर क्षेत्रवासी आपसी सौहार्द बनाए रखे,होलिका दहन स्थल को लेकर आपस में वाद विवाद करने से बचें और झूठी अफवाहों से बचकर समस्या आने पर स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को तत्काल सूचना दें।क्षेत्र ने शांति,भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन का सहयोगकरें।
Read More »अज्ञात युवक का मिला शव, क्षेत्र के लोगों में दहशत
इटावा। जसवंतनगर कोतवाली पुलिस ने कचोरा रोड नहर पुल के समीप नहर में एक अज्ञात युवक का निर्वस्त्र शव बरामद किया है उक्त शव की पहचान किसी मुस्लिम युवक के रूप में की जा रही है।विवरण के अनुसार किसी राहगीर ने नहर के पानी में शव पड़ा देख कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी, इस पर पुलिस ने उक्त सबको जन सहयोग से बाहर निकलवाया मृतक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था तथा सिर पर गहरी चोट का निशान दिखाई दे रहा था खतना के कारण उसकी पहचान किसी मुस्लिम के रूप में की जा रही है उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष आंकी जा रही है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है सायंकाल तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उसका शव कम से कम 2 दिन पूर्व नहर में पढ़ा रहा होगा शव काफी फूल गया था।
Read More »होली तक खुला रहेगा गोबिन्द नगर बाजार
कानपुर । गोविंद नगर बाजार की साप्ताहिक बंदी दिन मंगलवार को होती है।18 मार्च को होली जैसा महत्वपूर्ण त्यौहार है । 8 व 15 मार्च मगंलवार को गोविंद बाजार की साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद गोविंद नगर बाजार उक्त दिवसो को खुला रहेगा । यह जानकारी गोविंद नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश वीर आर्य ने दी ।उन्होंने बताया कि साप्ताहिक बंदी के दिन गोविंद नगर बाजार खुला रखने का उपरोक्त फैसला गोबिन्द नगर व्यापार मंडल की रविवार को नदंलाल चौराहा स्थित व्यापार मडंल कार्यालय में संपन्न बैठक में लिया गया ।
Read More »वूमेन्स डे स्पेशल
“21वीं सदी की दहलीज़ पर खड़े अब स्त्री विमर्श लिखना कुछ अजीब लगता है”
अब लिखनी है महिलाओं की स्वतंत्रता, मुखरता और आत्मसम्मान कई बातें क्यूँकि आज महिलाएं कहाँ से कहाँ पहुँच गई है। हवाई जहाज उड़ाने से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियों में सीईओ बनकर परचम लहरा रही है। तो अब ऐसी विवाहिता महिलाओं की शान में साहित्य को क्यूँ न सजाया जाए, जिसे पढ़कर जो गिनी चुनी अबलाएं अब भी कुएँ के मेढ़क सी छिछरे पानी में तैरने की कोशिश कर रही है वह भी समुन्दर लाँघने की हिम्मत कर जाएँ।
पत्नी के बुलाने पर ससुराल गए युवक की उपचार के दौरान मौत
फिरोजाबाद। मैनपुरी ससुराल गए पति का शव फिरोजाबाद में अस्पताल के सामने मिला है। मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी ने बेटे को कुत्ते द्वारा काटे जाने की बात कहते हुए ससुराल बुलाया था और जहर देकर उसे फिरोजाबाद में अस्पताल के सामने फेंक दिया था। उत्तर क्षेत्र के मुहल्ला टापा कला निवासी 35 वर्षीय सतीश चंद्र की ससुराल मैनपुरी में थी। किसी बात को लेकर उसका पत्नी एकता से विवाद चल रहा था।
Read More »तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फुर्र
बहू की बरामदगी के लिए सास और पति लगा रहे थाने के चक्कर
फिरोजाबाद। तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई। मजदूरी से लौटकर आए पति ने जब बच्चों को रोते बिलखते देखा और जानकारी की तब पता चला। अब पत्नी की बरामदगी के लिए पति और सास पुलिस के चक्कर लगा रही हैं। पीड़ित का कहना है कि आरोपी अब उन्हें धमकी दे रहा है।
कब्र की जगह बेचने को लेकर बहन ने भाई पर लगाए गंभीर आरोप, हुआ हंगामा
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का मामला, पिता की कब्र हटाए जाने को लेकर हुआ हंगामा
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में एक मजार की जगह बेचने का आरोप लगाते हुए बहन ने भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए भाई और बहन को थाने बुलाया है। जहां दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी।
मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के पालीवाल चौराहा का है। जहां पालीवाल चौराहे के समीप चून्नू खां की करीब 150 साल पुरानी पक्की मजार बनी हूई है। खेड़ा मोहल्ला निवासी आयशा ने बताया कि उनके ताऊ के लडके की पुरानी मजार है।
प्रत्येक बच्चे तथा गर्भवती महिला का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएं-डीएम
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें 07 से 15 मार्च तक होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष के तहत जनपद में दो वर्ष तक के बच्चों 14282 एवं गर्भवती महिलाओं 5252 के टीकाकरण के सम्बन्ध में कार्य-योजना पर समीक्षा बैठक की गयी।
Read More »