Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला पंचायत सदस्य के घर पर धावा बोलकर जमकर किया उपद्रव,बीएसपी उम्मीदवार के स्वजनों पर आरोप

जिला पंचायत सदस्य के घर पर धावा बोलकर जमकर किया उपद्रव,बीएसपी उम्मीदवार के स्वजनों पर आरोप

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।विधान सभा चुनाव की अभी मतगणना नहीं हुई है, किंतु चुनावी रंजिश ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है । शनिवार की शाम को चुनावी रंजिश में जिला पंचायत सदस्य के घर पर कुछ लोगों ने धावा बोलकर जमकर उपद्रव किया है। मामले में कोतवाली में तहरीर देकर बीएसपी उम्मीदवार अंजली मौर्य के भाई व उसके साथियों को आरोपित किया गया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पासिया की बाग का है। ऊंचाहार तृतीय से जिला पंचायत सदस्य बृजेश कुमार ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने नाबालिक बेटे के अचेत अवस्था में ईट भट्ठे में मिलने को लेकर जमकर बवाल किया था। उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार अंजली मौर्य के पिता पर आरोप लगाकर भूख हड़ताल की थी। उसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। उसके बाद शनिवार को बृजेश पासी के घर पर शनिवार की शाम को कुछ लोगों ने धावा बोल दिया। जिला पंचायत सदस्य की पत्नी सरिता देवी का आरोप है कि बीएसपी उम्मीदवार अंजली मौर्य का भाई अपने साथ करीब चालीस लोगो को लेकर उनके घर पर चढ़ आया और उनके पति और जेठ के बारे में पूछने लगा। उसके बाद महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की गई। महिलाएं भागकर घर में घुस गई और छत पर चढ़कर चिल्लाने लगी, तब ग्रामीण भी बचाव में दौड़े तो सभी हमलावर भाग गए। पीड़ित महिलाओं ने घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। इस घटना की तहरीर भी कोतवाली में दी गई है।कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही हैं, उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी ।