सैफ़ई ,इटावा । नर्सिंग एसोसिएशन एंड कंबाइंड एम्पलाइज एसोसिएशन यूपी एमएस की ओर से संयुक्त पत्र 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासन चेतना रैली के माध्यम से एसडीएम सैफ़ई को सौंपा।प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में कर्मचारी यूनियनों का काली पट्टी बांधकर पिछले 6 नवंबर से विरोध करते हुए कार्य किया जा रहा है। जिंसमे नर्सिंग एसोसिएशन एवं कंबाइंड एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से मिलकर लंबे समय से लंबित चल रही मांगों लेकर प्रदर्शन शुरू किया है।
Read More »इंप्लाइज कोआपरेटिव सोसाइटी की डायरेक्टर निर्वाचित हुई साधना शर्मा
सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राजापुर माफी ब्लॉक के संसाधन केंद्र में नवनिर्वाचित डिस्टिक इंप्लाइज कोऑपरेटिव सोसाइटी रायबरेली की सलोन इकाई की डायरेक्टर निर्वाचित होने पर साधना शर्मा को शिक्षकों ने बधाई देते हुए फूल माला से स्वागत किया।साथ ही सुनीता यादव सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजोलिया को डाइट में संपन्न हुई कहानी प्रतियोगिता में प्रथम आने पर सम्मानित किया।इस अवसर पर साधना शर्मा ने कहा हमारी प्राथमिकता छतोह,सलोन, डीह के उन तमाम शिक्षक साथियों की समस्याओं का निस्तारण होगा जो सोसाइटी में लंबित हैं साथ ही मैं सभी शिक्षक साथियों के हित का कार्य करूंगी।
Read More »शहर मजदूरी करने गए दो श्रमिकों को बनाया गया बंधक,स्वजनों ने कोतवाली में दी तहरीर
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। करीब एक माह पहले मुरादाबाद शहर रोजी रोटी की तलाश में गए ऊंचाहार के दो श्रमिकों को कथित रूप से बंधक बना लिया गया है।इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी गुरुवार को तब हुई जब श्रमिकों के स्वजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस मुरादाबाद पुलिस से संपर्क कर रही है। बंधक बने दोनों श्रमिक क्षेत्र के अमलिहा का पुरवा गांव के रहने वाले है।
Read More »कैसे रोका जाए इस धर्मांतरण के प्रयासों को?
आज के अखबार में पढ़ा तो एक धक्का सा लगा, क्या हैं वो? गुजरात के भरूच में १०० लोगों को लालच दे धर्म परिवर्तन करवाया गया। एक यूके के नागरिक और मौलवी के साथ ९ लोगों के सामने फरियाद– ये हैं हेड लाइन्स। जो लालच से नहीं माने उनको डरा कर धर्मांतरण करवाया गया की उनकी पहचान कश्मीर से पाकिस्तान तक हैं, फरियाद करने वालों को मार दिया जायेगा। ३७ परिवारों के १०० लोग उनके झांसे में आ गए। क्या हो रहा हैं ये? क्यों गरीबों को निशाना बनाया जा रहा हैं?
Read More »डाक विभाग ने खाताधारकों के लिए जारी किया IVR टोल फ्री नम्बर
अब घर बैठे कॉल करके जानें अपने पोस्ट ऑफिस खाते का बैलेंस और लें विभिन्न योजनाओं की जानकारी
वाराणसी। डाकघर बचत योजनाओं को और सुलभ तथा कस्टमर-फ्रेंडली बनाने के लिए डाक विभाग ने टोल फ्री नम्बर जारी किया है। जिससे डाकघर बचत खाताधारक घर बैठे डाक विभाग की तमाम सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे और अपनी छोटी-मोटी समस्या के समाधान के लिए डाकघर नहीं आना पड़ेगा। डाक विभाग ने इण्टर एक्टिव वॉइस रेस्पान्स (आईवीआर) टोल फ्री नम्बर 18002666868 जारी किया है, जिस पर खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके लाभ उठा सकते हैं। यह टोल फ्री नम्बर हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में शुरू किया गया है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।
औरंगाबाद घृष्णेश्वर मंदिर
हमारी हिंदू सभ्यता और संस्कृति पौराणिक स्थलों में बखूबी दिखाई देती है। वास्तुकला, शिल्प कला और दर्शन इन सब की भव्यता और जानकारी हमें यही से मिलती है। वास्तव में जो भी पौराणिक मंदिर या पर्यटन स्थलों में जो चित्र या कलाकृतियां होतीं हैं वो उस समय के जीवन काल और दिनचर्या का आभास देती है। मेरी एक और यात्रा का संस्मरण औरंगाबाद से शुरू होता है।
घृष्णेश्वर मंदिर महाराष्ट्र के छोटे से गांव वेरूल में स्थित है। वैसे यह ज्योतिर्लिंग बाबा का अंतिम ज्योतिर्लिंग माना जाता है लेकिन जो भी दर्शन पहले हो जाए वहीं बाबा के आगे सर झुक जाता है। बिल्कुल बनावटीपन दूर शोर शराबे से अलग एक शांत वातावरण में बाबा के दर्शन किए। लाल पत्थरों से बना हुआ यह मंदिर वाकई बेहद खूबसूरत है उसके दरवाजे पर बैठकर मन को बहुत शांति मिलती है।
बेमौत मरती नदियां, त्रास सहेंगी सदियां
छठ पर्व पर एक भयावह तस्वीर यमुना नदी दिल्ली की सामने आयी, जिसमें सफेद झाग से स्नान वा अर्क देते श्रद्धालु दिखे।
यह बात तो जगजाहिर है कि समूचे विश्व में हिन्दुस्तान ही एक ऐसा देश है जहां नदियों को माँ की उपमा दी गई है, पवित्र माना गया है। लेकिन वर्तमान समय में जितनी दुर्दशा हिन्दुस्तान में नदियों की है शायद ही किसी अन्य राष्ट्र में हो। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अलग-अलग राज्यों की निगरानी एजेंसियों के हालिया विश्लेषण ने इस बात की पुष्टि की है कि हमारे महत्वपूर्ण सतही जल स्त्रोतों का लगभग 92 प्रतिशत हिस्सा अब इस्तेमाल करने लायक नही बचा है। वहीं रिपोर्ट में देश की अधिकतम नदियों में प्रदूषण की मुख्य वजह कारखानों का अपशिष्ट गंदा जल, घरेलू सीवरेज, सफाई की कमी व अपार्याप्त सुविधाएं, खराब सेप्टेज प्रबंधन तथा साफ – सफाई के लिए नीतियों की गैरमौजूदगी को माना गया है।
राज्य महिला आयोग की सदस्या ने महिला उत्पीड़न मामलों को निस्तारित किये जाने के दिये निर्देश
फिरोजाबाद। महिला उत्पीडन की घटनाओें की प्रभावी रोकथाम एवं पीडिताओं को सुगम व त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से बुधवार को सिविल लाइन स्थित निरीक्षण भवन में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने महिलाओं की समस्याओं को सुना। साथ ही मौके से ही सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के समाधान कराये जाने के लिये निर्देशित किया। महिला जनसुनवायी के दौरान कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुये।
Read More »प्रसपा ने नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा शहर की जन समस्याओं को लेकर नगर निगम में धरना प्रदर्शन कर नगर निगम की सीमा क्षेत्र में लोगों की जन समस्या के समाधान किये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेड को सौंपा।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लोधी रामकृष्ण राजपूत के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारीयों के द्वारा नगर निगम एवं नगर निगम में शामिल 13 ग्राम सभाओं की बढ रहे भ्र्रष्टाचार एवं जनसमस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेड को ज्ञापन सौंपां।
Read More »पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना क्षेत्र पुलिस ने कई लोगों के गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा। थाना रामगढ़ पुलिस ने जितेन्द्र उर्फ पिटट पुत्र रामगोपाल यादव निवासी तेडा वाली माता थाना मटसैना को अब्बुहुरैरा स्कूल के समीप से 315 बोर का तमंचा, दो करतूस सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा
Read More »