Monday, May 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर मजदूरी करने गए दो श्रमिकों को बनाया गया बंधक,स्वजनों ने कोतवाली में दी तहरीर

शहर मजदूरी करने गए दो श्रमिकों को बनाया गया बंधक,स्वजनों ने कोतवाली में दी तहरीर

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। करीब एक माह पहले मुरादाबाद शहर रोजी रोटी की तलाश में गए ऊंचाहार के दो श्रमिकों को कथित रूप से बंधक बना लिया गया है।इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी गुरुवार को तब हुई जब श्रमिकों के स्वजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस मुरादाबाद पुलिस से संपर्क कर रही है। बंधक बने दोनों श्रमिक क्षेत्र के अमलिहा का पुरवा गांव के रहने वाले है। इस गांव की रहने वाली रंजना व बड़की नामक दो महिलाएं गुरुवार को ऊंचाहार कोतवाली पहुंची और तहरीर देकर आरोप लगाया कि रंजना का पुत्र मोनू और बड़की का पुत्र अंकित एक माह पूर्व गांव के कुछ लोगों के साथ रोजी रोटी के लिए मजदूरी करने मुरादाबाद गए थे।उनके साथ के लोग वापस आ गए किन्तु उपरोक्त दोनों श्रमिक वापस नहीं आए है।इस बारे में उनके साथी मजदूरों ने बताया कि दोनों लोगो को मुरादाबाद के स्टेश चौराहा,गुलाब बाड़ी के निकट स्थित एक कम्पनी में बंधक बना लिया गया है।इस सूचना पर दोनों श्रमिकों के स्वजनों के होश उड़ गए।उसके बाद जब दोनों लोगों से फोन कर बात करने का प्रयास किया गया तो उन लोगों ने भी फोन पर खुद के बंधक बनाए जाने और वहां से निकलने में असमर्थ होने की जानकारी दी।उसके बाद गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर दोनों महिलाओं ने घटना की लिखित सूचना दी और अपने बेटों की रिहाई की मांग की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह के अनुसार मामले में मुरादाबाद पुलिस से संपर्क करके दोनों मजदूरों को यहां बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।