Friday, November 29, 2024
Breaking News

वामदलों ने भारत बन्द के समर्थन में निकाला जुलूस, गांधीपार्क में हुई सभा

महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया पत्रक

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। ट्रेड यूनियनों के ग्रामीण भारत बन्द के आह्वान पर बुद्धवार को माकपा, भाकपा, भाकपा माले, स्वराज अभियान, किसान सभा, महिला समिति, लालझंड़ा पत्थर खदान, मजदूर यूनियन, खेत मजदूर सभा ने जुलूस निकाल कर गांधीपार्क में एक सभा का आयोजन किया। आपको बता दें कि वामदलों के कार्यकर्ता काली जी के पोखरे पर एकत्रित होकर नारे लगाते हुए नगर के मध्य गांधीपार्क में पहुंचे जहां उनकी घंटों सभा चली। इस दौरान सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस तथा पीएसी के दर्जनों जवान मौजूद रहे। सभा के दौरान व्यक्ताओं ने केन्द्र सरकार के नीतियों की निंदा की तथा कहे कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को आईसीयू में डाल दिया है।

Read More »

जनता को बेहतर चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं प्रभावी रूप से उपलब्ध कराने के लिये समस्त चिकित्साधिकारियों को अपने तैनाती के चिकित्सालयों/स्थानों में आवासित रहने तथा समय से चिकित्सालयों में उपस्थित रहना अनिवार्य: मुख्य सचिव
समस्त मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर करायें कड़ाई से पालन सुनिश्चित: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं प्रभावी रूप से उपलब्ध कराने के लिये समस्त चिकित्साधिकारियों को अपने तैनाती के चिकित्सालयों/स्थानों में आवासित रहने तथा समय से चिकित्सालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें।

Read More »

लम्बित प्रकरणों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही कराया जाना आवश्यकः राजेन्द्र कुमार तिवारी

भारत सरकार मे लम्बित विभिन्न मामलों को सूचीबद्ध कर विस्तृत विवरण के साथ स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को अनुश्रवण हेतु उपलब्ध कराने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को भारत सरकार मे लम्बित विभिन्न मामलों की सूची बनाने तथा इसे विस्तृत विवरण के साथ स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को अनुश्रवण हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस सूची को प्रत्येक माह अद्याविधिक किया जाये तथा स्थानिक आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित करते हुये प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
मुख्य सचिव ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को विभागों द्वारा उनके स्तर से कार्यवाही तथा निस्तारित किये जाने वाले प्रकरणों एवं शासन के विभिन्न विभागों द्वारा अपेक्षित कार्यवाही के सम्बन्ध में अपनी आख्या प्रत्येक माह की 10 तारीख को सम्बन्धित विभागों को भेजने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि लम्बित प्रकरणों की सूची सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रत्येक माह कार्यक्रम कार्यान्वयन विभागों को भी उपलब्ध करायी जाये।

Read More »

मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत शहर में कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

सुरक्षा एवं प्रशासनिक दृष्टि से शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को शीघ्र कराया जाए चालू-मण्डलायुक्त
खुले आसमान के नीचे कोई व्यक्ति सोता हुआ न मिले, इसका रखे विशेष ध्यान-मण्डलायुक्त, प्रयागराज
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने आज त्रिवेणी सभागार में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत शहर में कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के पूरे किये गये कार्यों की गुणवत्ता परखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पूर्ण कराये गये कार्य मानक के अनुरूप होने चाहिए। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत बनायी जाने वाली सड़कों में से महाराणा प्रताप चैराहे से मनमोहन पार्क तक बनाई जाने वाली सड़क, म्योर रोड पार्ट एक व दो तथा महाराणा प्रताप चैराहे से मिशन रोड आदि सड़कों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत 8 फरवरी को होगी आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुपालन में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के निर्देशन में दिनांक 8 फरवरी 2020 द्वितीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, कानपुर देहात में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 पराक्रय लिखित अधिनियम के वाद विद्युत एवंज ल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवाद), राजस्व वाद, व्यवहारिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्तराधिकार के वाद तथा अन्य वाद/प्रकरण अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु लिए जायेंगे।

Read More »

जनपद न्यायालय वर्ष 2020 के लिए घोषित हुई अवकाश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद न्यायालय, कानपुर देहात में वर्ष 2020 के लिए घोषित स्थानीय अवकाश की जानकारी देते हुए प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय कानपुर देहात ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रान्ति 15 जनवरी 2020 दिन बुधवार को अवकाश रहेगा। इसी प्रकार होलिका दहन 11 मार्च दिन बुधवार, रक्षाबन्धन 3 अगस्त दिन सोमवार को, 17 अक्टूबर दिन शनिवार को अग्रसे जयन्ती तथा 13 नवम्बर 2020 शुक्रवार को नरक चतुर्दशी को अवकाश रहेगा। इसी प्रकार द्वितीय शनिवार व रविवार व फेस्टिवल त्योहार के अवकाश 26 जनवरी रविवार, 25 मार्च दिन बुधवार चेटी चन्द, 30 अगस्त को मोहर्रम दिन रविवार, 30 अक्टूबर दिन शुक्रवार को बारावफात, 14 नवम्बर 2020 को दीपावली दिन द्वितीय शनिवार, 16 नवम्बर को भैया दूज, 15 नवम्बर रविवार तथा 30 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश रहेगा।

Read More »

रोजगार मेले का आयोजन 9 जनवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात में बेरोजारों के लिए, दिनाॅक 09 जनवरी 2020 को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए, वेवपोर्टल http://sewayojan.up.nic.in/ में लागिन कर नियोजकों की रिक्तियों को देखकर अपना आनलाईन आवेदन प्रेषित कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए, अभ्यर्थी का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण लागिन आई0 डी0 के द्वारा रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनाॅक 8 जनवरी 2020 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि कल्यानी सोलर पावर कंपनी में रिक्तियों की संख्या 255 शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल है। आयु 18 से 35 वर्ष वेतन 11,500 है। इसी प्रकार सोनम एक्वा हेल्थ में 190 शैक्षिक योग्यता स्नातक तथा आयु 18 से 38 वर्ष वेतन 10,000 दिया जायेगा, एम0आर0एल टायर्स में 100 शैक्षिक योग्यता आईटीआई मैकेनिकल (डीजल) मैकेनिक टैªक्टर, शीट मेटलवर्कर, फिटर, टर्नर, मशीनइस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक आयु 18 से 22 वर्ष वेतन 10,200 है। इसी प्रकार बायोटेक रिसवर्च इन्स्टीट्यूट इण्डिया हेतु 45 रिक्त पदों की संख्या आयु 20 वर्ष से 55 वर्ष वेतन 8, 500 दिया जायेगा।

Read More »

संदेहास्पद छात्रों के पत्रों की जांच कर डाटा सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2019-20 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों के सापेक्ष राज्य एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा परीक्षणोपरान्त संदेहास्पद डाटा को शिक्षण संस्थाओं के लाॅगिन पर उपलब्ध कराया जा चुका है, जिसे जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कार्यालय द्वारा भी शिक्षण संस्थाओं के ई-मेल पर प्रेषित किया जा चुका है।
जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि वह संदेहास्पद छात्रों के आवेदन पत्रों का जांच करा लें, जाचोंपरान्त जिन छात्रों का डाटा शुद्ध पाया जाता है उसकी सूची दिनांक 10.01.2020 तक प्रत्येक दशा में सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।

Read More »

प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित होने वाली कृषि भूमि का बचाव करते हुए किया ठोस प्रबन्धन

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित हो रही कृषि भूमि को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बड़ा ही ठोस बाढ़ बचाव के प्रबन्धन किये गये हैं। प्रदेश में जहां वर्ष 2013 में 15,41,373 हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ से प्रभावित हुई थी, वहीं वर्तमान सरकार के ठोस प्रबन्धन एवं कार्य से वर्ष 2019 में मात्र 12025 हेक्टेयर कृषि भूमि ही प्रभावित हुई। ऐसा सरकार द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए किये गये सुव्यवस्थित बाढ़ परियोजनाओं के निर्माण एवं लगातार पर्यवेक्षण से हुआ है। उत्तर प्रदेश की समस्त नदियां वर्षा मानसून के समय ही अधिकतम प्रवाह लाती हैं। प्रत्येक वर्ष इन नदियों का प्रवाह भिन्न होता है। सामान्यतः प्रदेश का पूर्वांचल एवं तराई क्षेत्र नेपाल राष्ट्र से आने वाली नदियों के जल प्रवाह से अधिक प्रभावित होता है। प्रदेश का पश्चिमी एवं मध्य क्षेत्र उत्तराखण्ड से आने वाली नदियों के अत्यधिक जल प्रवाह व कुछ क्षेत्रों में समुचित जल निकासी न होने के कारण बाढ़/जल प्लावन की समस्या से ग्रसित होता है, जबकि कुछ भाग नदियों के किनारे कटान से प्रभावित होते हैं। मध्य प्रदेश से आने वाली नदियों के कारण बुन्देलखण्ड का विन्ध्य क्षेत्र में बाढ़ एवं जल प्लावन की गम्भीर समस्याएं उत्पन्न होती रही हैं।

Read More »

ठंड का कहर जारी कौशांबी के लोगों पर भारी

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी में एक बार फिर मौसम ने बदला मिजाज, बीती रात से हो रही बारिश के कारण कौशांबी वासियों को ठिठुरन वाली ठंडी हवाओं के कारण घरों में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। गलन भरी ठंड और बर्फीली हवाओं से जनपदवासियों को ठंड से राहत मिलने के अभी आसार नहीं दिख रहे हैं। इन दिनों कड़ाके की ठंड को देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है।
ठंड के कारण लोगों के कार्य ठहर से गये है। मौसम की करवट से एक बार फिर से लोगों का आग तापने का सिलसिला जारी हो गया है।

Read More »