Friday, November 29, 2024
Breaking News

डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ईको पार्क माती मुख्यालय में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम 12 फरवरी हेतु व्यवस्थाओं के लिए निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आने वाले जोडों को ठहराने के लिए जो कमरे निर्धारित किये गये है उनकी भी व्यवस्था पूरी तरह देख ले। समूचित तैयारियां इस प्रकार की रहे विवाह के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अफरा-तफरी न रहे सभी वर-वधु पक्ष के लोगों को भली भांति बताया जाये कि यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है तथा होने वाले सभी विवाहों से अलग हटकर उच्चकोटि, गुणवत्ता व जिसमें सभी अधिकारी शामिल रहेंगे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसमें वर-वधु पक्ष के नजदीकी रिश्तेदार उतने ही आये जितने प्रशासन द्वारा संख्या निर्धारित की गयी है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि सभी नगर निकायों व विकास खण्डों से आने वाले जोडों के ठहरने की व्यवस्था, सारी तैयारी सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण कर ले।

Read More »

किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु चलाया जायेगा 15 दिवसीय विशेष अभियान: डीएम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता में बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु 15 दिवसीय विशेष अभियान, दिनांक 8 फरवरी से 22 फरवरी तक चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम किसान योजना के अन्तर्गत सभी लाभार्थी कृषक अपने बैंक शाखा जहां से उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त करेंगे। ऐसे लाभार्थी कृषक जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड पहले से उपलब्ध है, उनको भी आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार ऋण सीमा वृद्धि की सुविधा प्रदान की जाये। उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध नही है ऐसे कृषक अपनी खतौनी एवं बोई जाने वाली फसलों के विवरण के साथ नये किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने के लिए बैंक से अनुरोध कर सकेंगे।

Read More »

ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र करायें ठीक: अनिल कुमार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2019-20 में अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन ऑनलाइन सबमिट किये जाने के लिए छात्रों का डाटा सही करने हेतु दिनांक 11 फरवरी से 16 फरवरी 2020 तक खोले जाने का निर्णय शासन/विभाग द्वारा लिया गया है। बैंक खातों का बैंक द्वारा रिजेक्शन पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से छात्रों के लाॅगिन में प्रदर्शित हो रहा है। पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से दिये गये रिस्पांस के अनुसार खाता रिजेक्ट किये गये है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उक्त के क्रम में सम्बन्धित छात्र-छात्राओं से अपेक्षा है कि रिजेक्ट हुए खातों को छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त अवधि दिनांक 11 फरवरी 2020 से 16 फरवरी 2020 के मध्य अपना खाता संख्या/बैंक शाखा/बैंक का नाम इत्यादि स्वयं अपने लाॅगिन से सही करके पुनः ऑनलाइन सबमिट करना अनिवार्य है। ऐसे सबमिट किये गये खातों को पुनः पी0एफ0एम0एस0 पर रिस्पांस हेतु भेजा जाने की कार्यवाही निदेशालय स्तर से की जा सके।

Read More »

बिठूर में पर्यटन के विकास एवं संभावनाओं पर सीएसजेएम में हुई संगोष्ठी

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में कानपुर एवं बिठूर में पर्यटन के विकास एवं संभावनाओं पर चर्चा की गई। आज पर्यटन प्रबंधन के छात्र छात्राओं ने इस चर्चा का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने मुख्य वक्ता के रूप में पर्यटन विशेषज्ञ एवं कानपुर स्मार्ट सिटी के ब्रांड एंबेसडर डॉ सुधांशु राय एवं दीनदयाल शोध केंद्र के निदेशक डॉ श्याम बाबू गुप्ता को विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित कर चर्चा का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर पर्यटन विशेषज्ञ डॉ सुधांशु राय ने कहा कि आज पर्यटन देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कानपुर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं जहां पर हम विभिन्न स्वरूप जैसे धार्मिक पर्यटन सांस्कृतिक पर्यटन ऐतिहासिक पर्यटन आर्टिफिशियल पर्यटन तरीकों से पर्यटन का विकास कर सकते हैं।

Read More »

सौर ऊर्जा से संचालित रेडियो “वक्त की आवाज़” को देखने आए बच्चे

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आज वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम जो की दस घंटे प्रसारित होता है वो भी सौर ऊर्जा से। सौर ऊर्जा से संचालित रेडियो वक्त की आवाज़ को देखने आए कौशल विकास और टेरी संस्था से ट्रेनिंग पा रहे छात्र और छात्राये। उन्होंने जाना कैसे रेडियो दस घंटे कार्यक्रम प्रसारित करता है। बच्चो ने जाना किस प्रकार सौर ऊर्जा से रेडियो संचालित हो रहा है। टेरी संस्था से आये आकिफ़ फारूकी ने बताया कि छात्र और छात्रओं को छः सप्ताह की ट्रेनिंग दी जा रही है, इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को कौशल विकास योजना के तहत स्वरोजगार बन सके। साथ ही नेडा जैसी कंपनी में सौर ऊर्जा के उपकरणों की मरम्म्त के लिए कुशल विशेषज्ञ दिए जा सके। छः सप्ताह की ट्रैनिंग समाप्त होने के बाद बच्चो को प्रमाण पत्र दिया जाएगा और साथ ही उन्हें नेडा जैसी कम्पनी में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर शैलेन्द्र, अंकित, नीरज, पंकज, कल्पना, कमला, पूजा, शिल्पी, रूबी, स्वाती, आशीष सहित टेरी संस्था से आक़िफ़ फारूकी, श्रमिक भारती संस्था से शिवम शुक्ला, रेडियो वक्त की आवाज़ से हरेंद्र, करिश्मा और आज रे हरी पाण्डेय ने रेडियो के बारे में पूरी जानकारी दी।

Read More »

कांगड़ा के राजीव डोगरा सुर साधक सम्मान से सम्मानित

हरियाणा, जन सामना ब्यूरो। मीन साहित्य संस्कृति मंच हरियाणा ने बसंत पंचमी पर आयोजित कार्यक्रम में राजीव डोगरा को उनकी प्रस्तुति के लिए सुर साधक् सम्मान से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान मंच की संस्थापका डॉक्टर मीना कुमारी सोलंकी के कर कमलों से प्राप्त हुआ। डॉ मीना ने राजीव को अवार्ड देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजीव डोगरा ने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर ऐसा सम्मान पाकर उनको बेहद खुशी हुई। उन्होंने डॉ मीना का धन्यवाद किया। सम्मान मिलने पर उनके स्कूल के मुख्याध्यापक महेंद्र सिंह, रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी, कुल्लू के साहित्यकार तथा संस्कृति के संरक्षक राज शर्मा और शिमला के साहित्यकार रोशन जसवाल ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा राजीव को ढेरों शुभकामनाएं दी।

Read More »

प्रेरणा स्थल के रूप में इस स्थान को विकसित किया जा रहा है-मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किये भ्रमण
चंदौली, दीपनारायण यादव। चंदौली प्रधानमंत्री के आगामी दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा एवं विकसित किये जा रहे पार्क का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी द्वारा भ्रमण कर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तीव्र गति से कार्य को पूरा कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए  मुख्यमंत्री  ने कहा कि एकात्मवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का यह महाप्रयाण स्थल है। इसको प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे यह स्थल देश और दुनिया में और प्रसिद्ध होगा।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री डॉ० नीलकंठ तिवारी, जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायकगण सैयदराजा, पीडीडीयू नगर, चकिया, विधायक कैन्ट, रोहनियां वाराणसी, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।

Read More »

पटेल जी की प्रतिमा को उखाड़ कर फेंक देने से कुर्मी समाज में आक्रोश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा लोकतंत्र के महानायक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा को ग्राम पंचायत नेरा कृपालपुर विकासखंड मलासा, तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात से उखाड़ कर फेंक देने से कुर्मी समाज में भयंकर जन आक्रोश फैल गया है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में कुर्मी समाज ने महामहिम राज्यपाल जी को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया है।
जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र के महानायक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित कर पूरे देश को गौरवान्वित कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अराजक तत्वों द्वारा लौह पुरुष की प्रतिमा को उखाड़ फेंकने जैसे जघन्य अपराध किए जा रहे हैं और इस तरफ शासन-प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण से कुर्मी समाज में बहुत आक्रोश व्याप्त है।

Read More »

गंदगी से परेशान व्यापारियों ने कूड़े के ढेर पर सूर्य नमस्कार कर किया विरोध प्रदर्शन

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। गंदगी से परेशान जनता के हित के लिए सिख कल्याण समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर की अध्यक्षता में गडरियन पुरवा स्थित गंदगी से परेशान होकर स्थानीय व्यापारियों ने कूड़े के ढेर पर खड़े होकर सूर्य नमस्कार करके विरोध जताया। अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत की ओर अभियान चला रहे हैं लेकिन यह अभियान सिर्फ विज्ञापनों में और भाजपा की होल्डिंग में दिखता है। हकीकत की जमीन पर आईना कुछ और दिखाता है, जब भी कोई रिपोर्ट आती है तो कानपुर को विश्व के सबसे गंदे शहर का तमगा मिलता है। जिसका नतीजा यह है कि संक्रामक बीमारियों से शहर की जनता जूझ रहे हैं काम के नाम पर जनता को सिर्फ मूर्ख बनाया जा रहा है। जहां मोदी जी सूर्य नमस्कार करके अपनी पीठ मजबूत करने की बात करते हैं तो वही आज व्यापारियों ने सूर्य नमस्कार कर के प्रधानमंत्री को शहर की गंदगी का आईना दिखाने का काम किया है और अपना विरोध जताया है कि शायद अब इस सरकार में बैठे मंत्रियों और अधिकारियों को शर्म आ जाए और सफाई पर ध्यान दें। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप सिख कल्याण समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, महासचिव जितेन्द्र सिंह संधू, बॉबी सिंह, अमोघ शर्मा, उपेंद्र दुबे, जसपाल सिंह, दविंदर सिंह, गगन दीप सिंह, रामअवतार उप्पल, कुलवंत सिंह, योगेन्द्र यादव, चंदी गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, प्रियांशू झा, मान सिंह, आर. एन. यादव, सतीश वर्मा समेत बड़ी संख्या में व्यापारी  मौजूद रहे।

Read More »

सागर प्राइमरी स्कूल द्वारा वार्षिक खेलकूद का आयोजन सम्पन्न

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। चमनगंज स्थित सागर प्राइमरी स्कूल द्वारा वार्षिक खेलकूद का आयोजन पालिका स्टेडियम बृजेंद्र स्वरूप पार्क में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई ने सागर स्कूल के बच्चों व प्रधानाचार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सागर स्कूल ने हमेशा उभारने का काम किया है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके शारीरिक तथा मानसिक विकास में खेलकूद की बहुत बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने आगे कहा के खेल  बच्चों में जीतने की भावना पैदा करता है और हार कर दोबारा जीतने के प्रयास की भावना पैदा करता है। इस अवसर पर कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस बाजपेई ने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा को देखकर हम लोग चकित हैं बच्चों में वास्तव में बहुत टैलेंट है जरूरत प्रतिभा को उभारने की है। जिससे बड़े होकर स्कूल व देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूर्व पार्षद शगुफ्ता इरफान में आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि सागर प्राइमरी स्कूल बच्चों कि शिक्षा के साथ-साथ शिक्षणेत्तर क्रियाओं का भी पूरा ध्यान रखता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ खान, मोहित श्रीवास्तव, अदीबा इरफान, शमा परवीन, तबस्सुम नाजिया, युसूफ, मंतशा अंजुम आरा, अश्वनी चड्ढा, अजय लोग उपस्थित रहे।

Read More »