Friday, November 29, 2024
Breaking News

50वां उर्स हज़रत मखदूर अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती कादरी अशरफी मनाया गया

ऐ अल्लाह हमारे गुनाहो को माफ फरमा दे और देश में अमन चैन अता फरमा
कानपुर, जन सामना संवाददाता। ऐ अल्लाह हमारे गुनाहों को माफ कर दे, ऐ अल्लाह हमारी खताओं को बख्श दे, ऐ अल्लाह बीमारों को शिफा (अच्छा) अता फरमा दे, ऐ अल्लाह परेशान हाल लोगों की परेशानीयों को दूर फरमा दे, ऐ अल्लाह बेरोज़गारों को रोज़गार अता कर दे, ऐ अल्लाह बे औलादों को औलाद अता कर दे, ऐ अल्लाह ज़मीनी व आसमानी बलाओं से हम सब को महफूज़ फरमा दे, ऐ अल्लाह हमें गुनाह से दूर रहने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह हमें नेक काम करने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह गरीबों की मद्द करने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह बेसहारा लोगों का सहारा बनने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह भूखों का खाना खिलाने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह हमें पांचों वक्त की नमाज़ पढ़ने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह हमें बुर्ज़ुगाने दीन के बताए हुए नक्शे कदम पर चलने की तौफीक अता फरमा, ऐ अल्लाह जिनके यहां जवान बेटियां घरों में बैठी है

Read More »

नेशनल प्रेस-डे के अवसर पर दिये जाने वाले पुरूस्कारों की घोषणा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पत्रकारों को नेशनल प्रेस डे के अवसर दिये जाने वाले पुरूस्कारों की घोषणा कर दी है। पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये दिये जाने वाले शीर्ष पुरूस्कार ‘राजा राम मोहन राय अवार्ड’ के लिये गुलाब कोठारी को चयनित किया गया है। वहीं संजय सैनी, राज चेनप्पा, शिव स्वरूप अवस्थी (शिवा अवस्थी), अनु अब्राहम, पी जी उन्नीकृष्णन, अखिल ई एस, सी के थनसीर, शिप्रादास, विशाल भारती, सौरभ दुग्गल, रूबी सरकार सहित अन्य पत्रकारों को आगामी 16 नवम्बर 2019 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरूस्कारों से नवाजा जायेगा।
बताते चलें कि विभिन्न पुरूस्कारों हेतु पत्रकारों का चयन परिषद की ओर से गठित ज्यूरी कमेटी ने किया है।

Read More »

लोक गीतों का हुआ फिल्मांकन

आगरा, जन सामना ब्यूरो। जनपद आगरा के ग्राम नगला देवहंश में वर्मा कैसेट के बैनर तले काँटों लग जाय नाम से एक लोक गीतों की अलबम की शूटिंग की गई। इस अलबम के निर्माता जय किशन वर्मा हैं व निर्देशक महेश है और कैमरामैन मुकेश कुमार ऋषि वर्मा हैं।
अलबम के सभी गीतों में अभिनय किया है नन्दिनी शर्मा ने आपको बता दें कि वर्मा कैसेटस् लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। अपने बैनर के माध्यम से अब तक तमाम प्रोग्रामों का फिल्मांकन पूर्ण कराया है। इसके साथ ही भविष्य में कई नये प्रोजेक्टों को मूर्त रुप देने पर भी कार्य चल रहा है।

Read More »

इमरान उर्फ टैंकर के आगे फेल हुई हाईटेक पुलिस

कानपुर, अर्पण कश्यप। इमरान उर्फ टैंकर की दबंगई से परेशान होकर एक परिवार ने थाने में लगाई गुहार उसके बदले मिली दुत्कार। मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है जहॉ दबंग इमरान टैंकर पर क्षेत्र के ही एक परिवार ने मारपीट, वसूली व महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया है। लाल तेल के काले कारोबार में लिप्त इमरान टैंकर पर पहले भी इस तरह के कई आरोप लग चुके पर दबंग के आगे प्रशासन मौन है। आला अधिकारियों के साथ अपनी फोटो दिखा कर क्षेत्र में व थाने में रौब झॉड़ता है और लोगों को डरा कर क्षेत्र में गुंडई करता है। जिसके चलते पुलिस भी टैंकर पर हाथ नहीं रखती इसी वजह से बीती रात महिलाओं के साथ हुई मारपीट में भी नौबस्ता पुलिस कान में तेल डाले बैठी रही वही पीड़ित परिवार दर-दर भटक रहा है।

Read More »

सब्ज़ी विक्रेताओं का आतंक

कानपुर, अर्पण कश्यप। चकेरी के रामादेवी चौराहे पर सब्ज़ी विक्रेताओं की दबंगई क्षेत्र के लिये नासूर बनती जा रही है यहां पर आये दिन खरीदारों से सब्जी विक्रेता मारपीट करते है। थाने से चंद कदम दूर घटना घट जाती है पुलिस को जानकारी भी नहीं हो पाती है। ताजा मामला आज शाम का है जहॉ मंड़ी में खरीदारी करने आये परिवार से पैसा कम ज्यादा कराने के चलते हुई बहस ने झगड़े का रूप ले लिया और सब्जी विक्रेता ने अपने परिवार संग मिल कर महिला की बीच सड़क पिटाई कर दी। लात-घूसो से पिट कर महिला रोती हुये चली गई। लोगों की माने तो आए दिन यहां पर सब्ज़ी वाले मारपीट करते है, जब मारपीट का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, पुलिस कार्यवाही न होने से सब्ज़ी मंडी संचालकों के हौसले होते है बुलंद।

Read More »

DSO अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने राशन दुकानों का किया औचक निरीक्षण

कानपुर, अर्पण कश्यप। DSO अखिलेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज कानपुर में कई जगह राशन की दुकानों पर छापा मार कर कई खामियां पकड़ी गई। DSO अखिलेश कुमार ने बताया कि कानपुर में कई जगहों से कोटेदारो की मनमानी की तरह-तरह की शिकायत आ रही थी।
जैसे नए कार्ड बनने के बाद भी बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा लेने के बाद भी राशन ना देना, सर्वर का बहाना बना कर राशन ना देना, पूरा राशन ना मिलना, यूनिट ज़्यादा होने पर कम यूनिट का राशन देना, बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठे लगाने के बाद भी लोगो को राशन ना देना, जैसी शिकायतें आ रही थी जिसमे कई जगहों पर छापा मारा गया।

Read More »

मलेरिया, डेंगू व प्रदूषण के विरोध में आमरण अनशन

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर शहर में फैल रहे मलेरिया, डेंगू व प्रदूषण के विरोध में किदवई नगर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने आमरण अनशन कर नगर निगम के खिलाफ विरोध व्यक्त किया।
आमरण अनशन में किदवई नगर व्यपार मण्डल की महिला जिला अध्यक्ष अनुपम जैन ने कहा की नगर निगम ने सफाई को लेकर कहीं न कही लापरवाही बरती है। जिससे ये गम्भीर बीमारियों ने शहर में विकराल रूप ले लिया है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है।
इस पर अनुपम जैन ने बताया पिछले दिनों सनातन धर्म स्कूल से एक बच्ची की मृत्यु डेंगू की कारण हो गई जिसकी भरपाई कौन करेगा अस्पतालों से ऐसी घटनाएं बराबर आ रही है।

Read More »

निकले थे मजदूरी के लिए मगर पहुँच गए अस्पताल

कानपुर, अर्पण कश्यप। निकले थे मजदूरी के लिए मगर पहुँच गए अस्पताल जाने क्या ऐसा हुआ गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली रेलवे झांसी लाइन पर अपने निजी काम से लौट रहे अधेड़ ने थकने के बाद बनी रेलवे पटरी के किनारे फुटपाथ पर आराम करने लगा। इसी बीच उसकी आंख लग गई और उसको नींद आ गई कुछ देर बाद उसकी आंख खुली तो वह भूल चुका था कि मैं घर पर लेटा हूं या रेलवे लाइन के किनारे और उसने करवट ही ली थी कि 20 फीट नीचे खाई पर गिर गया। जिसके कारण उसे गंभीर चोट आई है और रीड की हड्डी टूटने की आशंका जताई जा रही है। घंटों पढ़ा रहा युवक तब लोगों ने दी पुलिस को सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को हैलट अस्पताल भेज दिया है। वहीं घायल ने पुलिसया पूछताछ में अपना नाम अजय सिंह जरौली निवासी बताया वहीं पुलिस ने घायल अजय के परिवार वालों को भी सूचना दे दी है उसके बाद सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे।

Read More »

मर्दनपुर में एसडीएम, लेखपाल एवं सचिव ने किया गांव का निरीक्षण

कानपुर, अर्पण कश्यप। आज ग्राम मर्दनपुर में एसडीएम, लेखपाल एवं सचिव ने किया गांव का निरीक्षण लगभग एक महीने के अंदर डेंगू के कारण गांव में लगभग 10 मौतों के बाद जागा प्रशासन, गांव के दोनों ओर तालाबों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई के नाम पर लगभग 4 वर्षों से कुछ भी नहीं हो रहा अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों ने ग्राम के सभी लोगों को सफाई व दवा कैंप का दिया आश्वासन, एसडीएम ने ग्राम प्रधान को लगाई फटकार।

Read More »

कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु निहित प्राविधान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्रमोशन आॅफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु निहित प्राविधान अनुसार अवशेष लक्ष्यो की पूर्ति हेतु दिनाॅक 08 नवम्बर 2019 तक पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर कृषको से जमानत धनराशि के रूप में एक लाख से अधिक के कृषि यंत्रो पर रू0 5000.00 एवं एक लाख से कम के कृषि यंत्रो पर रू0 2500.00 का बैंक ड्राफ्ट UP STATE AGRO INDUSTRIAL CORPORATION LIMITED LUCKNOW के नाम से उप कृषि निदेषक कार्यालय विकास भवन माती जनपद कानुपर देहात में प्राप्त किये जायेगे। उक्त के क्रम में जनपद कानपुर देहात में कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु लक्ष्यो का विवरण कृषि यंत्र कस्टम हायरिंग सेन्टर लक्ष्य 11 है। इसी प्रकार यंत्र सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम 01, हैप्पी सीडर 03, पैडी स्ट्रा चाॅपर 02, मल्चर 05, कटर कम स्प्रेडर 01, हाइड्रोलिक रिवर्सेवल एम0बी0 प्लाऊ 09, जीरोट्रिल सीडकम फट्र्रीलाइजर ड्रिल 40 है। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु कृषि यंत्रो के बिल एवं आवश्यक अभिलेख अपलोड करने की अन्तिम दिनाॅक 10. नवम्बर 2019 है। अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेषक कार्यालय विकास भवन माती जनपद कानुपर देहात में सम्पर्क कर सकते है।

Read More »