
जैसे नए कार्ड बनने के बाद भी बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा लेने के बाद भी राशन ना देना, सर्वर का बहाना बना कर राशन ना देना, पूरा राशन ना मिलना, यूनिट ज़्यादा होने पर कम यूनिट का राशन देना, बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठे लगाने के बाद भी लोगो को राशन ना देना, जैसी शिकायतें आ रही थी जिसमे कई जगहों पर छापा मारा गया।जिसमे कानपुर के थाना बाबूपुरवा में निसार अहमद दुकान संख्या ब-79 क्षेत्र किदवईनगर के कंट्रोल में भी छापा मारा गया। जिसमे कई तरह की खामियां मिली जिसके चलते DSO अखिलेश कुमार ने लोगों की समस्या को सुना जिसमे कोटेदार निसार अहमद की खामियां मिली। जिसके बाद DSO अखिलेश कुमार ने कोटेदार को कड़ी फटकार लगाई और सही से कार्य करने को कहा DSO ने आश्वासन दिया कि आगे से जिन कोटेदारों की शिकायत आ रही है उन लोगों पर खास नजर रहेगी और आगे से किसी भी तरह की शिकायते आने पर कोटेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।