Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

इंजीनियर बेटे की तलाश में बुजुर्ग दंपत्ति 4 माह से लगा रहा उच्चाधिकारियों की चौखट के चक्कर

कानपुरः जन सामना संवाददाता। यूं तो प्रदेश सरकार, कानून व्यवस्था के नाम पर अपनी पीठ थपथपाते नहीं थकती है किन्तु कुछ ऐसे मामले प्रकाश में आ ही जाते हैं जिससे सवालिया निशान लगना लाजिमी है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है और यह मामला है कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अन्तर्गत का। जहां पुलिस के लचीले रवैए से परेशान एक बुजुर्ग दंपत्ति पुलिस अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रहा है और अपने बेटे की तलाश में धक्के खाता फिर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, बर्रा 8 में रहने वाले 65 वर्षीय जगदीश नारायण सचान रिटायर्ड बैंक कर्मी है। सचान के अनुसार उनका इकलौता बेटा सुमित सचान जो कि गुड़गाव में एमएनसी कंपनी में बतौर इंजीनियर पद पर कार्यरत था, कानपुर स्थित घर से रहकर कंपनी का कार्य कर रहा था। वह 4 माह पूर्व से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब है। सचान के अनुसार, 1 अक्टूबर की शाम 7 बजे सुमित अपने परिजनों को अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर निकला था रात करीब 2 बजे तक घर वालों से बात होती रही उसने बताया कि वह अपने मित्र दीपेंद्र के साथ है। सुबह जब सुमित घर नही लौटा उनको चिंता हुई। करीब 8 बजे बेटे के मित्र सिद्धार्थ के पिता ने घर पर बताया कि सुमित व उसके मित्र सिद्धार्थ की भैरवघाट में डूब गए हैं।

Read More »

युवक का अपहरण कर रंगदारी वसूलने वाले 2 हिस्ट्रीशीटर सहित 6 गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। मिली जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी 2023 को वादी सुनील कुमार उर्फ बच्चा सिंह पुत्र रामसिंह निवासी कोरिहर थाना गुरूबक्शगज रायबरेली द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गयी कि दिनाँक 6 फरवरी 2023 को समय लगभग 4 बजे अपराह्न जब वह सताँव में मौजूद था, उसी समय दो स्कार्पियों गांड़ी सवार (बिना नम्बर प्लेट) से आये और उसकी कनपटी पर रिपीटर बन्दूक रखकर जान से मारने की धमकी देते हुये रंगदारी के नाम पर 1,28,000/- रूपये ले लिये और उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर कहीं ले जा रहे थे, रास्ते में वह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाकर भाग आया। उन व्यक्तियों में से उसने एक व्यक्ति को पहचान लिया है जिसका नाम धन्नजय उर्फ धुनाड़ी पुत्र रामबाबू निवासी इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली था। इस सूचना पर तत्काल थाना गुरूबक्शगंज में मुकदमा बनाम धन्नजय उर्फ धुनाड़ी पुत्र रामबाबू निवासी इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली अन्य ज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत कर जाँच एवं विधिक, विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी ।

Read More »

गैंगस्टर अधिनियम का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

लालगंज, रायबरेली। आज थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा थाना गुरूबक्शगंज में पंजीकृत मुकदमा व उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम का वाँछित अभियुक्त नान्हू पुत्र पितई निवासी ग्राम घाटमपुर मजरे हाजीपुर थाना गुरूबक्शगंज रायबरेली को थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व से आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लालगंज प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह, निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी, आरक्षी परमाई सिंह, आरक्षी वीरेन्द्र कुमार, आरक्षी सचिन सिंह थाना लालगंज रायबरेली से शामिल रहे।

Read More »

भव्य समारोह आयोजित कर ‘कन्यादान सेवा संस्थान’ ने करवाया निर्धन कन्याओं का विवाह

कानपुरः अवनीश सिंह। समाजसेवी संस्था कन्यादान सेवा संस्थान के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उद्देश्य को पूरा करने के साथ-साथ उनका जीवन संवारने की दिशा में एक अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हुए 6 कन्याओं का विवाह कराते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्य को लेकर एक सजग प्रहरी के रूप में एक उदाहरण पेश किया है। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 6 कन्याओं का विवाह कार्यक्रम बर्रा-8 स्थित चौधरी राम गोपाल यादव चौराहा में आयोजित किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम की रौनक देखने लायक रही जिसमें 6 दूल्हे घोड़ी में सवार होकर एक साथ बारात लेकर कार्यक्रम स्थल की तरफ बढ़ते हुए जा रहे थे। इस दौरान संस्थान के सदस्यों के साथ साथ वहां से गुजर रहे राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया व दूल्हा और दुल्हन को शुभकामनाएं भी दी।

Read More »

ग्राम प्रधान को बी डी सी सदस्य के पति व पुत्र ने दी धमकी

कानपुर देहातः जन सामना डेस्क। शराब पीते हुए फोटो खीचने के शक में बी0 डी0 सी0 सदस्य के पति व पुत्र ने ग्राम प्रधान को मोबाइल पर गाली गलौज करते हुए गम्भीर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
मामला जिले के डेरापुर थाना क्षेत्र का है। थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खिरवाँ के ग्राम प्रधान विनोद सिंह मूसावत ने बताया कि गाँव निवासी बी0 डी0 सी0 क्षेत्र खिरवाँ (प्रथम) की सदस्य के पति सुरेश कटियार व उसके पुत्र सौरभ कटियार ने भद्दी गालियाँ देते हुए गम्भीर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
विनोद ने यह भी बताया कि बी0 डी0 सी0 सदस्य के पति सुरेश कटियार सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहा था और इस दौरान सुरेश ने यह समझ लिया कि मैने उसकी फोटो खींची है। बस इसी बात को खुन्नश मानते हुए मोबाइल पर सुरेश कटियार व उसके बेटे सौरभ कटियार ने गाली गलौज की और गम्भीर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

Read More »

फरह में रेल कोच कारखाना खोले जाने की उठी मांग

⇒जन सहयोग समूह ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस पर जन सहयोग समूह ने पंडित जी की जन्म स्थली दीनदयाल धाम (फरह) पर रेल कोच कारखाना लगाने की मांग करते हुए रेल मंत्री को पत्र भेजा है। जन सहयोग समूह के समन्वयक अजय कुमार अग्रवाल ने पत्र में मांग की है कि पंडित दीनदयाल जी की जन्म स्थली (फरह, नगला चंद्रभान) मथुरा में रेल कोच के निर्माण अथवा रेल कोच मरम्मत अथवा रेल इंजन मरम्मत या निर्माण सम्बन्धी एक कारखाना स्थापित किया जाना चाहिए। इस प्रकार का कोई भी कारखाना लगाने से बृज क्षेत्र के लोगों को जहां एक ओर रोजगार मिलेगा वहीं पंडित जी के कार्यों का संदेश पूरे देश मे जाएगा। अगर बात मथुरा की करें तो मथुरा तेल शोधक कारखाना जो अस्सी के दशक में लगा था उसके बाद मथुरा के लोगों के रोजगार के लिये कोई बड़ी फैक्ट्री नहीं लगी है।तो इस दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण कदम होगा।

Read More »

खुले आसमान तले चल रहे 260 आंगनबाड़ी केंद्र

⇒इन केन्द्रों में पंजीकृत थे शून्य से छह साल तक के 10 हजार बच्चे
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने खुले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए छत प्रदान कर एक बेहतर काम किया है। जनपद के ऐसे 260 आंगनबाड़ी केंद्र थे जो खुले में संचालित थे, इनमें पंजीकृत 3 वर्ष से 6 वर्ष के लगभग दस हजार बच्चे थे, जो प्राथमिक विद्यालय परिसर में खुले में बैठते थे या किसी अन्यत्र स्थान पर खुले में बैठा करते थे। इनमें मथुरा ग्रामीण के 47 आंगनबाड़ी केंद्र, बलदेव के 26, छाता के 18, गोवर्धन के 34, चौमुहां के 32, नौहझील के 13, मांट के 18, राया के 28, फरह के 26, नंदगांव के कुल 18 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे थे जो प्राथमिक विद्यालय परिसर में या अन्यत्र खुले में संचालित थे। जिलाधिकारी ने इसे त्वरित संज्ञान में लिया, इस कार्य को पूरा करने के लिए उन्होंने सात दिन का समय दिया। इन हजारों बच्चों को सात दिन में छत दिलाने के लिए उन्होंने मिशन का नाम दिया हर बच्चे को छत।

Read More »

आमजन को सुलभ व सुगम न्याय उपलब्ध कराने हेतु होता है राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन – जिला जज

रायबरेली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज दीवानी परिसर रायबरेली में किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्धाटन माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। जिला जज द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि न्याय व्यवस्था में वादकारियों का हित सर्वाेच्च होता है। वादकारियों के मध्य सुलह-समझौते के आधार पर लम्बित मामलों को निपटाने व आमजन को सुलभ व सुगम न्याय उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है।

Read More »

अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

महराजगंज, रायबरेली। शनिवार को महराजगंज थाने पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। सभी शिकायती पत्रों को गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। प्राप्त शिकायती पत्रों में से 10 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा केन्द्रीय मालखाना यार्ड का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए और कार्यों की समीक्षा की गई।

Read More »

परियोजना से चोरी की विद्युत केबिल के साथ पकड़ा गया अभियुक्त, दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

ऊंचाहार, रायबरेली । शुक्रवार की देर शाम एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र से केबिल चोरी करके बाउंड्री उस पार फेंक रहे एक व्यक्ति को सीआईएसएफ के जवानों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से चोरी की गई 27 किलोग्राम वजन की केबिल बरामद हुई है। पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया व्यक्ति सुखराम उर्फ बुदान गांव रिसाल का पुरवा मजरे खुर्रमपुर का निवासी है। सीआईएसफ के जवानों ने उसे पकड़ने के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके विरुद्ध पुलिस ने ऊँचाहार पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया है कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर एक दर्जन चोरी के मामले पंजीकृत हैं।

Read More »