12 बजे भी मवैया चौकी पर नहीं पहुंचे थे इंचार्ज बताया थाने पर हूँ
लखनऊ। आज भी उच्च अधिकारी पुलिस की छवि को सुधारने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं लेकिन चौराहे पर खड़े ट्रैफिक होमगार्ड जब भी वर्दी का रौब झाड़ते हुए नजर आते हैं तो पता चलता है कि यह कोशिश अनवरत चलती रहेगी और सुधार नहीं सकेगा।
राजधानी के मवैया चौराहे पर बीच सड़क में ट्रैफिक होमगार्ड लालजी शर्मा ने ऐशबाग की तरफ से आ रहे एक वाहन को रोंका और कहा कि गलत रास्ते से आप आ रहे हैं जबकि उससे पहले भी कई वाहन आलमबाग की तरफ मुड़ने के लिए उसी रास्ते का प्रयोग कर रहे थे। इस दरमियान वाहन चालक ने चौराहे से यू टर्न लेकर वापस भी जाना चाहा तो होमगार्ड ने मना कर दिया और कहा कि आप बैक में ही वापस जाएं इसके साथ ही मनमाना सलूक भी किया।
स्कूल बंक कर नशा करते छात्र व छात्राएं
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बार मे नाबालिक छात्र-छात्राओं को हुक्का, शराब पिला के बनाया जा रहा है नसे का आदि। स्कूल बंक कर 50 एमएल बार में नशा करने आते है छात्र व छात्राएं। नियम कानून को ताक पे रखकर चल रहा है कानपुर में 50 एमएल बार।
50 एमएल बार में अक्सर यूनिफॉम में नजर आते है 10 से 15 साल के युवक युवतियां।
50 एमएल बार में तम्बाकू समेत अलग-अलग फ्लेवर के पिलाये जाते है हुक्का। 50 एमएल बार के आस पास स्थित स्कूलों के बच्चे हो रहे है नशे के लती, अंधकार में किया जा रहा है उनका भविष्य।
पुलिसकर्मियों का वसूली करते वीडियो हुआ वायरल…!
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पीआरवी संख्या-2729 अपने पिकेट प्वाइंट में खड़ी न होकर हाइवे पर वसूली में दिखी व्यस्त वीडियो हुआ वायरल। महाराजपुर क्षेत्र से लेकर चकेरी तक दिनभर मवेशी लदे वाहनों से चलता रहता है वसूली का खेल।
वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा गया मवेशी वाहन सवार किस तरह से रुपये फेंक रहा है। पीआरवी में तैनात वसूलीबाज पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को कर रहे दागदार।
कुछ माह पूर्व इसी तरह का वीडियो चकेरी थाना क्षेत्र में लगी पीआरवी संख्या-786 का भी हुआ था वायरल। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की जमकर हुई थी फ़जीहत।
बी फार्मा के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की
कानपुर, अवनीश सिंह। बिठूर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज कोठी मंधना के सामने रेलवे लाइन पर शुक्रवार की सुबह को बी फार्मा द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आस पास के लोगों ने छात्र को ट्रैक में चलते देखा इधर कानपुर की तरफ से ट्रेन आता देख लोग चिल्लाते हुए बचाने को दौड़े लेकिन छात्र ट्रैक से हटा नहीं तभी कानपुर से फर्रुखाबाद को जाने वाली ट्रेन मेडिकल छात्र को रौंदते हुए चली गई जिसमें छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक छात्र का नाम पवन कुमार है जो गाजीपुर जिले के मनिहारी खास गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
Read More »मासूम को कमरे में बंद कर लापता हुई शिक्षिका
हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, शिक्षिका एक माशूम बच्चे को क्लास में बंद कर चली गई। जब मासूम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों में खलबली मच गई। मासूम की तलाश करते हुए जब वो स्कूल गए तो बच्चे को कमरे में रोता हुआ मिला। जिसे स्कूल के बन्द कमरे से चार घंटे बाद निकाला गया। जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बना कर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की जानकारी जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से ली तो उनका कहना है कि हाथरस की सासनी ब्लॉक के गांव नगला सिंह में प्रेम प्रकाश पुत्र दुर्गेश प्रजापति के 6 साल के बच्चे को कमरे में बन्द करने की लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिया गया है। इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Read More »कांवरियों के मार्ग को पुलिस ने कराया स्वच्छ
अमन चैन के साथ सभी पर्व व त्योहारों को मनाया जाए: CO – SHO
ऊंचाहार, रायबरेली I पुलिस हर हाल में देश की आम जनता और समाज की सेवा के लिए हर वक्त तैयार है और समाज में शांति का माहौल बना रहे इसके लिए रायबरेली प्रशासन भी 24 घंटे सोशल मीडिया पर सक्रिय है। इसी सक्रियता की वजह से आज देर रात जब सोशल मीडिया पर पुलिस को जानकारी मिली कि सावन माह में प्रतिदिन आने जाने वाले कांवड़ यात्रियों के मार्ग में कुछ कचरे का ढेर पड़ा हुआ है और यह उनके पैरों में लिपटकर उनको अशुद्ध भी करेगी। तब पुलिस ने इस पर तुरंत सक्रिय हुई और मौके का मुआयना किया।
उपरोक्त मामले की जानकारी होने पर @raebarelipolice ने इसे गंभीरता से लिया और क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह और ऊंचाहार प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई और बताया कि मेगा मार्ट के सामने सड़क पर पड़े हुए अंडे एक दुकानदार की ठेलिया से गिर गये थे, जिन्हे अब हटवा दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आस पास के दुकानदार और रहवासियों के साथ मिलकर मार्ग को स्वच्छ भी कराया और पानी से धूलवा कर वहां की गंदगी को साफ भी कराया गया। पुलिस की इस सूझबूझ से समाज में शांति व्यवस्था भी कायम है और क्षेत्र में भाईचारा का भी माहौल है। वहीं पुलिस की तत्परता को देखते हुए लोग पुलिस के इस कार्य की तारीफ भी कर रहे हैं।
Read More »
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पावर एट 2047 के उपलक्ष्य में हुआ बिजली महोत्सव का आयोजन
सिकंदराराऊ।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर के अमोल चंद पब्लिक स्कूल में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पावर एट 2047 के उपलक्ष्य में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा एवं अधीक्षण अभियंता एमपी सिंह, जिला नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार, एसडीओ ट्रांसमिशन राजीव यादव, अधिशासी अभियंता सुनील चंद एवं एसडीएम अंकुर वर्मा तथा पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उर्जा के क्षेत्र की उपलब्धियों को आडियो-वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और बिजली क्षेत्र पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिग का आयोजन किया गया।
Read More »जहरखुरानी के शिकार व्यक्ति को किया जिला अस्पताल रेफर
सिकंदराराऊ।जहर खुरानी का शिकार एक व्यक्ति जीटी रोड पर तहसील के सामने सड़क के किनारे पड़ा मिला। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। आशंका जताई जा रही है कि उक्त व्यक्ति को जहर खुरानी करने वाले लोगों ने अपना शिकार बनाया है।गुरुवार को एक व्यक्ति अचेत अवस्था में जीटी रोड पर तहसील के
Read More »देवर भाभी में हुई जमकर मारपीट, मां बेटा हुए घायल
सासनी। गांव बिजहारी में देवर भाभी में हुई कहासुनी को लेकर जमकर विवाद हुआ जिसमें मां बेटा घायल हो गये। जिनका उपचार सीएचसी में कराया है।गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव बिजहारी निवासी राजेश की पत्नी राजवाला की अपने देवर से कहासुनी हो गई। यह कहासुनी वाकयुद्ध में बदल गई। बाद में दोनो ओर से हाथ पांव चलने लगे।इस दौरान बीच मे आया राजवाला का पुत्र अमन घायल हो गया। झगड़े की जानकारी अन्य परिजनों को हुई तो वे मौके पर आ गए। और झगडे को शांत कराया, तथा घायल मां बेटे को लेकर कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने मां बेटे को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया। पीडिता ने घटना की तहरीर अपने देवर के खिलाफ कोतवाली में दी है।
Read More »घर में कार्य कर रही एक महिला को सांप ने डंसा, बिगड़ी हालत
सासनी। गांव चंदैया में एक महिला को काम करते वक्त सर्प ने दंश मार दिया। जिससे महिला की हालत बिगड गई। जिसे उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल ले गये। जहां उसका उपचार जारी है।जानकारी के अनुसार गांव चंदैया निवासी ओमप्रकाश की पत्नी कृष्णा कुमारी गुरूवार की सुबह अपने घर में दैनिक कार्यों को कर रही थी। बताते हैं कि तभी उसे सर्प ने दंश मार दिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। और वह अचेत होकर गिर पडी। यह देखकर परिजनों में खलबली मच गई।
Read More »