Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

कांवड़ियों को रौंदने के हादसे की हो गहनता से जांच:हिन्दू युवा वाहिनी

हाथरस। हिन्दू युवा वाहिनी ने कार्यकारी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नवागत पुलिस कप्तान को सड़क दुर्घटना में मरे 6 शिवभक्त कांवडियों की मौत में पुलिस की घोर लापरवाही के विरोध में शिकायती पत्र दिया तथा इस मामले की गहनता से जाँच की माँग की और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिये अतिरिक्त पुलिस बल की माँग की। जिस पर पुलिस कप्तान ने तुरंत आदेश करते हुये गहनता से जाँच का आश्वासन दिया है।

Read More »

 एयर लाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 80 हजार, शिकायत

हाथरस। धकेल लगाकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले एक युवक को एक ठग ने हवाई जहाज में नौकरी लगवाने के नाम पर 80 हजार रूपये ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है और उक्त मामले को लेकर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद द्वारा पुलिस कप्तान से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की गई है।बताया जाता है शहर के आगरा रोड स्थित कंचन नगर निवासी मनीष कुमार पुत्र नत्थी लाल धकेल लगाकर अपने परिवार का गुजारा करता है और उसकी धकेल पर एक युवक 10-15 दिन पूर्व आया और उसे अपनी मीठी बातों में उलझा कर एवं उसे सब्जबाग दिखाकर इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली में नौकरी लगवाने के लिए उसे उसने फंसा लिया।पुलिस कप्तान को रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि उक्त युवक ने काफी मना करने के बावजूद भी उसने अपने ग्रुप के साथियों से अलग-अलग फोन नंबर पर उसकी बात कराई और उससे फाइल, वेरिफिकेशन, ट्रेनिंग व जॉइनिंग के नाम पर अलग-अलग दिनों में अलग-अलग मोबाइल नंबर पर उससे करीब 80 हजार रूपये की रकम ऑनलाइन ठग ली गई और उक्त रकम ठगने के बाद उक्त लोगों के फोन अब बंद आ रहे हैं और वह नौकरी के लालच में आकर फस गया।

Read More »

बेहोशी की हालत में मिली युवती

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के मुरसान रोड पर आज सुबह एक युवती के बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने युवती को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

Read More »

नशा,मोबाइल व जंक फूड का कॉकटेल युवाओं को बना रहा पंगु.-कौशल किशोर

अमृत महोत्सव वर्ष की शान नशा मुक्त हिंदुस्तान: ज्योति बाबा

लखनऊ l हर 10 में से 7 युवा नशे के कारण मानसिक बीमार बन रहा है क्योंकि मनोचिकित्सकों की मानें तो उनमें अवसाद गुस्सा व हिंसा के विकार प्रवृत्ति नशे के सेवन से बहुत ज्यादा बड़ी है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त स्वास्थ्य सम्मेलन में मुख्य अतिथि संबोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी आवासन एवं विकास कौशल किशोर ने कहीं,उन्होंने आगे कहा कि नशा,मोबाइल व जंक फूड का कॉकटेल किशोर व युवा वर्ग की सकारात्मक शक्ति को खत्म कर दिशाहीन बना रहा है परिणामस्वरूप हम इसके घातक दुष्परिणाम अक्सर मीडिया के माध्यम से देखते हैं इसीलिए अभिभावकों को प्रारंभिक स्तर से ही बच्चों को पहले की अपेक्षा ज्यादा देखभाल की जरूरत है हम 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो संकल्प के साथ बृहद जन जागरूकता का उद्घोष करने जा रहे हैं सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचे l

Read More »

गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु ग्राम पंचायत/ब्लाक स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जायेगा

कानपुर नगर। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यो को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनवाये जाने हेतु विकास भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि जनपद कानपुर नगर में दिनांक 14 अगस्त, 2022 तक विशेष अभियान चलाते हुये गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।

Read More »

आयुक्त कानपुर की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक की गई

कानपुर नगर। उद्यमियों की विभिन्न विभागों से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु डॉ. राज शेखर आयुक्त कानपुर मंडल की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आज आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से एडीएम सिटी, सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण, अपर श्रमायुक्त, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता(का0क्षे0) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, कानपुर देहात, जोनल अधिकारी नगर निगम, प्रतिनिधि सी०एफ०ओ कानपुर नगर, जिला अग्रणी प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग कानपुर नगर व कानपुर देहात क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, वरिष्ठ प्रबंधक यूपीसीडा, हरेन्द्र मूरजानी लघु उद्योग भारती, हरदीप सिंह राखरा, बृजेश अवस्थी, दिनेश बरसिया अध्यक्ष आई0आई0ए0, प्रवीण शर्मा पी0आई0ए0, ज्ञानेन्द्र अवस्थी, आलोक कुमार जैन मण्डलीय अध्यक्ष आई0आई0ए0 आदि उद्यमी उपस्थित रहे।

Read More »

मंदिर ट्रस्ट की जमीन को कूट रचित पेपर बना कर मुख्तार बाबा को बेचा

कानपुर नगर। कानपुर हिंसा मामले में बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा जेल में बंद है। जिस जमीन पर बाबा बाबा बिरयानी की दुकान बनी है। वह राम जानकी ट्रस्ट के नाम पर थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही है। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। कानपुर बार एसोसिएशन के वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल ने आज पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच के लिए ज्ञापन सौंपा।

Read More »

कानपुर कैंट स्थित ब्रिगेड हेडक्वार्टर में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

कानपुर नगर। देशभर में आज के दिन कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। आज से 23 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी और सैनिकों को कारगिल से खदेड़ दिया था।
इस खास मौके पर हर साल 26 जुलाई को वीरगति को प्राप्त होने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए ’विजय दिवस’ मनाया जाता है। आज का दिन ’ऑपरेशन विजय’ की सफलता का प्रतीक माना जाता है। साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच चला युद्ध मई से जुलाई तक हुआ था…

Read More »

अधिकार सेना कानपुर नगर जिला कार्यकारिणी का गठन

कानपुर नगर। अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने पार्टी के कानपुर नगर के जिला ईकाई का गठन किया है. कार्यकारिणी में कुल 20 सदस्य रखे गए हैं।
प्रदेश सरकार के रिटायर्ड सरकारी अफसर नीलम के सिंह को अधिकार सेना का कानपुर नगर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मेंटर सत्यप्रकाश चौहान तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता विक्रांत पाण्डेय को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
अधिवक्ता सूर्य वाजपेयी को महासचिव, अधिवक्ता आशीष निगम को महामंत्री तथा अधिवक्ता सौरभ भदौरिया को मंत्री बनाया गया है. पत्रकार अवनीश कुमार को पार्टी का जिला प्रवक्ता बनाया गया है।

Read More »

महंगे रेस्टोरेंट में भी संभल कर ही खाएं,खाने में निकल सकते हैं कीड़े

लखनऊ/रायबरेली।  खाने-पीने के शौकीन लोगों को महंगे रेस्टोरेंट में कुछ भी खाते समय इस बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि वहां भी उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है। यह बात हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि बीते दिन की शाम को कुछ ऐसा ही खिलवाड़ लखनऊ शहर में खुले नैवेद्यम रेस्टोरेंट पहुंचे ग्राहक के साथ किया गया। हालांकि यह कोई जानबूझकर नहीं करता है, लेकिन फिर भी ग्राहक ऐसे रेस्टोरेंट में केवल वहां की साफ सफाई और वस्तुओं में शुद्धता को देखकर ही जाना पसंद करते हैं। ताजा मामला लखनऊ से रायबरेली रोड पर(निकट एसजीपीजीआई) स्थित नैवेद्यम रेस्टोरेंट का है वहां की चकाचौंध और आकर्षक सजावटों को देखकर ग्राहक को लगा कि उन्हें यहां पर जो कुछ भी खाने के लिए मिलेगा उसकी शुद्धता ,गुणवत्ता और साफ सफाई अन्य जगह से बेहतर होगी और तो और यहां के खाने में उनके सेहत के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ । बता दें कि एक

Read More »