Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सादाबाद के ट्रक चालक की गुजरात में मौत

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी एक ट्रक चालक की बीती रात्रि को सड़क दुर्घटना के दौरान गुजरात में मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है और ट्रक चालक के परिजन गुजरात रवाना हो गए हैं। जबकि अन्य रिश्तेदार मृतक के शव का आने का इंतजार कर रहे हैं।बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी करीब 38 वर्षीय राजवीर पुत्र केशव देव ट्रक चालक था और वह अपने ट्रक में माल भाड़ा लेकर गुजरात गया था तथा गुजरात के गांधीनगर में बीती रात्रि को दो ट्रकों की हुई भीषण भिड़ंत में राजवीर की दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

बाइक सवार फेरी वाले को बस ने रौंदा

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव झीगुरा के पास बाइक सवार फेरी वाले को स्कूली बस ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया और घायल को पुलिस ने बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव कलुपुरा निवासी रामवीर सिंह पुत्र गिरवर सिंह रोजाना की भांति गांव गांव फेरी लगा कर हींग आदि सामान बेचने के लिए घर से निकला था और वह दोपहर को जैसे ही थाना चंदपा क्षेत्र के गांव झींगुरा की ओर से बाइक पर आ रहा था तभी एक स्कूली बस के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया।

Read More »

ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लूट में फरार लुटेरा गिरफ्तार

सहपऊ। थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुई कैश लूट के मुकदमें में वांछित एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार फरार व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चालये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना सहपऊ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुई कैश लूट के मुकदमे में वांछित एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

पुलिस कप्तान ने पैदल भ्रमण कर व्यापारियों से पूंछी कुशलता

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत थाना कोतवाली सदर क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं व्यापारियों से वार्ता कर उनकी सकुशलता भी जानी।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत थाना कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित मुख्य बाजारों व स्थानों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर लोकेश कुमार व पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था।

Read More »

डायजापाम सहित गिरफ्तार

हाथरस। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा नशीला पदार्थ (डायजापाम) 560 ग्राम सहित योगेन्द्र कुमार पुत्र राम सिंह निवासी गंगोली थाना हाथरस जंक्शन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह, एसआई शान्तीशरण यादव, सिपाही अभिमन्यू शामिल थे।

Read More »

हर घर नल से जल योजना में किसी भी तरह की लापरवाही न करें-डीएम

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल आधारित पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक कर संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने हर घर नल से जल योजना में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने तथा जल जीवन मिशन की गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यदायी संस्था ईऑन एक्सचेंज इण्डिया लिमि. मुम्बई को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को विभागीय अधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायतवार कार्य योजना तैयार करते हुए बेहतर ढंग से काम करने के निर्देश दिए।
सहायक अभियन्ता जल निगम ग्रामीण विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 27 डीपीआर प्रस्तुत की हैं। जिसमें से 11 डीपीआर पर स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने अवशेष 16 डीपीआर की पुनः समीक्षा करने के निर्देश सहायक अभियन्ता को दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनपद में कार्यरत डीपीएमयू, टीपीआई तथा आईएसए के कर्मचारियों को निर्धारित ग्राम पंचायतों में भूमि के चयन हेतु सर्वे कार्य कराने तथा भूमि की यथा स्थिति के संबंध में ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर कराते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक राजेश कुमार कुरील, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, डीपीएम, संबंधित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारी उपस्थित थे।

Read More »

ग्रामीण की छत गिरी हजारों की क्षति

सासनी। गांव नया नगला में एक ग्रामीण की छत भरभराकर गिर गई। जिससे उसका हजारों का नुकसान हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से मलबे में दबे सामान को बाहर निकाला गया।मिली जानकारी के के अनुसार गांव नया नगला निवासी भूरी सिंह का पुत्र बबलू अपने मकान पर दैनिक कर्राे को कर रहा था। बताते हैं। उसकी पत्नी व बच्चे मकान के ही अंदर थे। तभी मकान की छत चटकी होने के कारण भरभराकर गिरने लगी।

Read More »

 राशन डीलर की मनमानी जोरों पर,पांच के बजाए चार किलो बांट राशन

हाथरस। हसायन क्षेत्र के गांव नगला डांडा में राशन डीलर की मनमानी जोरों पर हैं वह उपभोक्ताओं को जमकमर शोषण करने में जुटा है। ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों के कई बार शिकायत करने के बाद भी राशन डीलर की हठधर्मिता नहीं जा रही है। जिससे उपभोक्ताओें को भारी परेशानी का सामाना उठाना पड रहा है।ग्रामीणों के अनुसार वह राशन उपभोक्ताओं को दे रहा चार किलो खाद्यान्न, ही दे रहा है।

Read More »

वन विभाग के सहयोग से जागेश्वर मंदिर पर किया गया वृक्षारोपण

सिकंदराराऊ। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर वन विभाग के सहयोग से नगर के जागेश्वर महादेव मंदिर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए एवं पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।राधा गुप्ता ने कहा कि पृथ्वी को प्रदूषित रहित करना होगा तभी मानव जीवन सुरक्षित रह पाएगा। इस पर सभी लोगों को पर्यावरण को बचाना होगा। पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखना होगा। वहीं जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ विकास के नाम पर प्रदूषण में भी वृद्धि हो रही है।रश्मी पाठक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण बहुत आवश्यक है। वहीं हमारे तालाब और नदी सूखते चले जा रहे हैं जो कि सबसे बड़ी चिंता का विषय है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण सभी लोग जरूर करें। जैविक खाद का अधिक उपयोग किया जाए और पानी की बर्बादी को रोका जाए।जल ही जीवन है। अगर जल है तो कल है। सभी को जल संचय पर अधिक काम करना चाहिए।

Read More »

ओवरहेड टैंक पानी की टंकी के निर्माण कार्य में धीमी गति देख दिये निर्देश

कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत विकास खंड सरसौल की ग्राम पंचायत महुआ गांव एवं तिलशहरी बुजुर्ग का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बी एस ए इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा कार्य बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है। अभी तक ओवरहेड टैंक पानी की टंकी का डिजाइन और ड्राइंग ही आईआईटी बीएचयू से अनुमोदित नहीं कराया गया है और जिन गलियों के अंदर खुदाई करके पाइप लाइन डाली गई है उन गलियों को सही नहीं कराया गया है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए गए कि संबंधित कंपनी को पत्र लिखना सुनिश्चित करें। सोलर पैनल की स्थापना का कार्य भी अभी तक नहीं किया गया है निर्देश दिए गए कि शीघ्र ही ओवरहेड टैंक का निर्माण कराएं तथा सोलर पैनल की स्थापना करवाएं। इसकी देखरेख के लिए कंपनी के द्वारा बताया गया कि 10 साल तक इसका वार्षिक मेंटेनेंस किया जाएगा इसके उपरांत परियोजनाएं ग्राम पंचायत को हस्त गत कर दी जाएंगी।

Read More »