Saturday, September 21, 2024
Breaking News

उपचुनावों के आधार पर लोकसभा चुनाव आंकना भूल होगी  

19 मार्च को योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण कर रहे है। भारी बहुमत, जनता की अपेक्षाओं और आशीर्वाद के बीच यूपी के मुख्यमंत्री बनने के ठीक एक साल बाद अपने प्रदेश के दो लोकसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में इस प्रकार के नतीजों की कल्पना तो योगी आदित्यनाथ और भाजपा तो छोड़िये देश ने भी नहीं की होगी। वो भी तब जब अपने इस एक साल के कार्यकाल में उन्होंने तमाम विरोधों के बावजूद यूपी के गुंडा राज को खत्म करने और वहाँ की बदहाल कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एन्काउन्टर पर एन्काउन्टर जारी रखे। यहाँ तक कि एक रिपोर्ट के अनुसार एक बार 48 घंटों में 15 एन्काउन्टर तक किए गए। वादे के अनुरूप सत्ता में आते ही अवैध बूचड़खाने बन्द कराए। अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों के ॠण माफी की घोषणा की। लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐन्टी रोमियो स्कवैड का गठन किया। अपनी सरकार में वीआईपी कल्चर खत्म करने की दिशा में कदम उठाए । यूपी के पेट्रोल पंपों पर चलने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया। प्रदेश को बिजली की बदहाल स्थिति से काफी हद तक राहत दिलाई। परीक्षाओं में नकल रुकवाने के लिए वो ठोस कदम उठाए कि लगभग दस लाख परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं आए। लेकिन इस सब के बावजूद जब उनके अपने ही संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के परिणाम विपरीत आते हैं तो न सिर्फ यह देश भर में चर्चा का विषय बन जाते हैं बल्कि सम्पूर्ण विपक्ष में एक नई ऊर्जा का संचार भी कर देते हैं। शायद इसी ऊर्जा ने चन्द्र बाबू नायडू को राजग से अलग हो कर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रेरित किया। खास बात यह है कि भाजपा की इस हार ने हर विपक्षी दल को भाजपा से जीतने की कुंजी दिखा दी, “उनकी एकता की कुंजी”।
भाजपा के लिए समय का चक्र बहुत तेजी से घूम रहा है। जहाँ अभी कुछ दिनों पहले ही  वाम के गढ़ पूर्वोत्तर के नतीजे भाजपा के लिए खुश होने का मौका लेकर आए, वहीं उत्तरप्रदेश और ख़ास तौर पर गोरखपुर के ताजा नतीजों के अगले कुछ पल उसकी खुशी में  कड़वाहट घोल गए।  इससे पहले भी भाजपा अपने ही गढ़ राजस्थान और मध्यप्रदेश के उपचुनावों में भी हार का सामना कर चुकी है। सोचने वाली बात यह है कि इस प्रकार के नतीजे क्या संकेत दे रहे हैं?

Read More »

प्रमोद तिवारी व हाहाकारी को कवियों ने दी श्रद्धांजलि

कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्मृतिशेष डा0 प्रमोद तिवारी जी सुप्रसिद्व गीतकार, गजलकार एवं सम्पादक तथा हास्य व्यंग्य के कवि दादा के0 डी0 हाहाकारी जी की स्मृति में शुक्रवार को माध्यम साहित्यिक संस्थान द्वारा एक श्रद्वाँंजलि सभा आयोजित की गयी। जिसमें माध्यम के महासचिव, अनूप श्रीवास्तव, गीत ऋषि के0 के0 शुक्ला, डाॅ0 कमलेश द्विवेदी, डाॅ0 सुरेश अवस्थी, सुरेन्द्र गुप्त सीकर, रमेश आनंद, डाॅ0 ए0 के0 कुलश्रेष्ठ, डाॅ0 रश्मि कुलश्रेष्ठ, मधु श्रीवास्तव, डाॅ0 दीप शुक्ला, डाॅ0 राजीव मिश्रा, डाॅ0 अजीत राठौर, डाॅ0 अशोक गुप्त, सरोज श्रीवास्तव, मनोज यादव, मनोज गुप्त, कुसुम सिंह अविचल, आदित्य विक्रम श्रीवास्तव, उमेश शुक्ल, छुन्नालाल, डाॅ0 लक्ष्मीशंकर, धीरेन्द्र कुमार, नितिन श्रीवास्तव आदि ने दोनों महान साहित्यकारों को भावभीनी श्रद्वाँंजलि अर्पित की।
अन्तरराष्टीय हिंदी समिति के संयोजक डाॅ0 आलोक मिश्रा ने अमेरिका से डाॅ0 सुरेश अवस्थी के माध्यम से दोनों महान साहित्यकारों को श्रद्वाँंजलि प्रेषित की।

Read More »

भाजपाइयों ने किया जिला कार्यशाला का आयोजन

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंदनारायन शुक्ला ने हमीरपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाऊस में भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर दक्षिण जिला इकाई द्वारा आयोजित जिला कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला में जिलापदाधिकारियों के अलावा विधायक महेश त्रिवेदी, दक्षिण के सभी 9 मण्डलों के अध्यक्ष, सेक्टरों के प्रभारी, अध्यक्षों ने भाग लिया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए शुक्ला जी ने कहा कि 17 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक सभी मण्डलों में बैठक आयोजित करके बूथ स्तर तक भाजपा सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों की सूची तैयार कर लें। जिला दक्षिण के सभी सेक्टरों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है । वही लोग पार्टी के कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक पहुँचाने का काम करेंगे। बताया गया कि मंडल प्रभारियों के अलावा अन्य भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को 4से 5 सेक्टरों का प्रभारी बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में अभी से जुट कर कोई भी कसर नही छोड़ने चाहती है। सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी किसी न किसी मण्डल के सेक्टरों का प्रभार दिया गया है। मनसा यह है कि कोई भी कार्यकर्ता खाली न रहे और संगठन मजबूती से काम करता हुआ दिखाई भी दे । कार्यशाला का शुभारंभ जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता, डाॅ वीना आर्या, महामंत्री, राकेश तिवारी आदि ने दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर फूलमाला और दीप प्रज्वलित कर के किया। जिला इकाई की तरफ से गोविंदनारायन जी को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।

Read More »

उपचुनाव में सपा को मिली जीत पर अधिवक्ताओं ने किया मिष्ठान वितरण

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जबरदस्त जीत से उत्साहित स्थानीय कचहरी कैंपस में अधिवक्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर स्थानी कचहरी कैंपस में वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व इलाहाबाद के फूलपुर से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सांसद पद से इस्तीफा देने से रिक्त हुई सीट पर पुनः उप चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली आशातीत सफलता के उपलक्ष में मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी का इजहार किया गया।

Read More »

आग की चपेट में आने से कई ग्रामीणों की गृहस्थी खाक

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। नंदना पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम हथेई में सुबह करीब 10ः30 बजे लगी अचानक आग की चपेट में आकर कई ग्रामीणों की ग्रंथियां जलकर खाक हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन मवेशी भी दुर्घटना का शिकार हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हथेई निवासी राजा संखवार अपने परिवार सहित लाही की कतराई करने खेत गया हुआ था। उसकी पत्नी बाड़े में कंडे पाथ रही थी। सुबह करीब 10ः 30 बजे राजा के घर में अचानक आग भड़क उठी महिला के शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीणों ने तालाब के कीचड़ युक्त पानी से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन आग फैलने से पड़ोसी अरविंद, रामाश्रय ,राकेश, अवधेश के घरों में भी आग फैल गई। आग की चपेट में आने से राजा संखवार के घर में रखा लगभग 3 कुंतल गेहूं एक कुंतल लाही एवं रु. 45000 नगद सोने की चेन झुमकी, वाले, पायल रजाई गद्दा बिस्तर कपड़े चारपाई सहित घर के छत दरवाजे जंगले एवं उसकी चार बकरियां मौके पर जलकर खाक हो गई। आग से अरविंद की भी दो बकरियां जलकर मर गई और उसका भी रजाई गद्दा चारपाई आदि सामान जल गया।

Read More »

चलते ट्रक में आग लगने से स्वाहा

⇒पांच लोगो ने कूद कर बचायी जान
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल चैकी के समीप हाईवे पर एक ट्रक में आग लगने से स्वाह हो गया। जिसमें पांच लोगो ने कूद कर जान बचायी। चैकी प्रभारी ने घायलों की आर्थिक सहायता करते हुए घर के लिए भेजा।
फिरोजाबाद की ओर एक कुछ सवारियों को लेकर एक ट्रक आगरा की ओर जा रहा था। अचानक राजा का ताल चैकी के समीप ट्रक से आग की लपटें उठने लगी। उसी समय चालक ट्रक को खडा कर कूद गया। जिसको देख चालक के साथ परिचालक उसमें सवार मैनपुरी के घिरौर क्षेत्र बलपुरा गांव निवासी बकील उसकी पत्नी बैबी, पांच वर्ष की बच्ची शाना भी कूद गयी। जिससे शना घायल हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुचे चैकी इंचार्ज प्रदीप कुमार चतुर्वेदी द्वारा घायल परिवार को सवा कुछ ट्रेक में जलने पर पांच सौ रूपये की सहायता करते हुए घर को भेजा। बच्ची घायल होने पर उसका जिला अस्पताल में पुलिस ने उपचार भी कराया।

Read More »

अमोल यादव निर्विरोध निर्वाचित हुये जिला पंचायत अध्यक्ष

⇒डीएम ने दिया प्रमाण पत्र-समर्थकों में छाया हर्ष-हुआ स्वागत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आखिरकार जो पहले से तय नजर आ रहा था जिला पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन के बाद, वही हुआ। सिर्फ एक नामांकन भाजपा की ओर से जसराना के पूर्व विधायक रामवीर यादव के बेटे अमोल यादव का जिपं अध्यक्ष पद को भरा गया था, और कोई प्रत्याशी सामने न होने पर उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय था, उन्हें निर्विरोध जिपं अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया गया।
गुरूवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उन्हें अपने कार्यालय पर प्रमाण पत्र देकर अंतिम मुहर लगा दी। इसके साथ ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। समर्थकों ने उन्हें हाथों में उठा लिया, फूलमालायें पहनाकर जोशीला स्वागत किया और इस प्रकार अब जो जिला पंचायत की कुर्सी सपा के खाते में थी अब भाजपा की झोली में आ गयी। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व विधायक रामवीर यादव, इंजीनियर अतुल प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, धीरज पाराशर, आकाश बनिया, अमित यादव, मुकुल गुप्ता संग सैकड़ों की संख्या में समर्थक खुशी से झूम उठे, उनका स्वागत सत्कार करते हुये मालायें पहनायीं।

 

Read More »

बैंक आॅफ बड़ौदा गंज चैराहा शाखा में प्रबंधक कर रहा मनमानी

⇒उपभोक्ताओं से करते अभद्रता-नहीं देते सीधा जबाव
⇒बाहर न कोई वाहन स्टैंड-सड़कों पर खड़ी होती हैं गाड़ियां
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के गंज चैराहा स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की शाखा में प्रबंधक महोदय की मनमानी सातवें आसमान पर है। वे किसी भी समस्या का सीधे से जबाव नहीं देते हैं।
एक उपभोक्ता ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुये बताया कि जब वह दोपहर बाद उनके पास अपनी शिकायत लेकर कहा इस पर पहले तो बैंक प्रबंधक ने सीधे जबाव नहीं दिया, जब सोच कि प्रबंधक की समझ में नहीं आया तो उसने संबंधित की फोन पर बात करानी चाही इसके बाद भी बैंक प्रबंधक झल्ला कर बोला मुझे बात नहीं करनी, आखिरकार उपभोक्ता को उसका व्यवहार देख वापिस लौटना पड़ा, इसके अलावा बताया गया कि बैंक के बाहर न तो वाहन को एक कतार खड़ा करने की व्यवस्था और न ही कोई स्टैंड है, जिसके कारण सड़कों पर वाहन खड़े होते हैं और जाम की समस्या अक्सर इस बैंक के कारण रहती है।

Read More »

आलू खरीद-सरकारी खरीद केन्द्रों पर पसरा सन्नाटा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरकार ने आलू का रेट बहुत कम रखा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना् के तहत किसानों से आलू खरीद का रेट 549 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। जो किसानों को नहीं भा रहा है। यही कारण है कि सरकारी केन्द्रो पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा जैसा कि आप तश्वीर में देख रहे है। ऐसा इस लिए क्योंकि आढ़त और बाजारों में आलू का रेट इससे कहीं ज्यादा मिल रहा है।
पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र नौशहरा शिकोहाबाद के क्रय केंद्र प्रभारी राजेश कुमार मौर्य बताते हैं कि खरीद शून्य है। जब हमारे संवाददाता ने किसानों से बात की तो किसान ने कहा कि क्या मजाक बना रहे है। किसानों का कहना है कि मार्केट में 55 किलोग्राम का पैकेट 425 से 450 रूपये तक में बिक रहा है। जबकि सरकारी रेट 549 रूपये प्रति कुन्टल रखा गया है। नौशहरा हाइवे रोड पर स्थित कृषि सेवा केन्द्र पर राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि 1 मार्च से आलू की खरीद शुरू हो चुकी है, जो 31 मार्च तक चलेगी। लेकिन अभी तक कोई भी किसान इस केन्द्र पर आलू लेकर नहीं आया ।

Read More »

पेय जल के लिए फौजी मैदान में

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कछवाहिनपुर निवासी अमर सिंह का फौजी पुत्र रोहित सिंह पेयजल संकट से परेशान होकर स्थानीय उपजिलाधिकारी की शरण में पहुंचा और खराब हैंडपंप को ठीक कराए जाने की गुहार लगाई,। प्राप्त जानकारी के अनुसार कछवाहिनइन पुर निवासी फौजी रोहित सिंह ने बताया कि उसके दरवाजे पर करीब 20 वर्ष पूर्व सरकारी हैंड पंप लगवाया गया था । जिससे मेरे परिवार व आसपास के करीब दर्जनों परिवार अपने घरों को पेयजल व पालतू जानवरों के पीने के लिए पानी भरते थे कई महीनों पूर्व जल स्तर गिरने से हैंडपंप में पानी देना बंद कर दिया है जिससे ग्रामीणों को पेयजल व पालतू जानवरों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराना भीषण समस्या के रूप में पेश आ रहा है।

Read More »