Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेय जल के लिए फौजी मैदान में

पेय जल के लिए फौजी मैदान में

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कछवाहिनपुर निवासी अमर सिंह का फौजी पुत्र रोहित सिंह पेयजल संकट से परेशान होकर स्थानीय उपजिलाधिकारी की शरण में पहुंचा और खराब हैंडपंप को ठीक कराए जाने की गुहार लगाई,। प्राप्त जानकारी के अनुसार कछवाहिनइन पुर निवासी फौजी रोहित सिंह ने बताया कि उसके दरवाजे पर करीब 20 वर्ष पूर्व सरकारी हैंड पंप लगवाया गया था । जिससे मेरे परिवार व आसपास के करीब दर्जनों परिवार अपने घरों को पेयजल व पालतू जानवरों के पीने के लिए पानी भरते थे कई महीनों पूर्व जल स्तर गिरने से हैंडपंप में पानी देना बंद कर दिया है जिससे ग्रामीणों को पेयजल व पालतू जानवरों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराना भीषण समस्या के रूप में पेश आ रहा है। जिसके लिए ग्रामीणों ने तमाम बार तहसील दिवस माध्यमों से हैंडपंप को ठीक कराने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता ना मिलने पर आज फौजी रोहित सिंह ने एक प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी राहुल कुमार को देकर हैंडपंप ठीक करवाने और पेयजल संकट से निजात दिलवाने की मांग की है।