Friday, September 20, 2024
Breaking News

हरियाणा के चुनावी मैदान में भिड़ेंगे पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया हरियाणा विधानसभा का अगला चुनाव लड़ेंगे। 30 वर्षीय विनेश फोगट जुलाना सीट से जननायक जनता पार्टी के अमरजीत ढांडा को चुनौती दे सकती हैं। जबकि बजरंग पुनिया कांग्रेस की बादली सीट से चुनाव लड़ा सकते हैं। दोनों ने आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की।
यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को राहुल गांधी ने विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए कहा है। इन्हीं चर्चाओं के बीच वह राहुल गांधी से मिलने पहुंची हैं। माना जाता है कि बजरंग पुनिया ने कांग्रेस से बादली सीट से लड़ने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन वहां कांग्रेस का पहले से ही विधायक है, इसलिए बजरंग को बहादुरगढ़ और भिवानी का विकल्प दिया गया है। बादली सीट से कुलदीप वत्स मौजूदा कांग्रेस विधायक हैं। कांग्रेस इस ब्राह्मण बहुल क्षेत्र में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती, इसलिए ब्राह्मण नेता कुलदीप वत्स को फिर से टिकट दिया गया है।

Read More »

पालिकाध्यक्ष ने किया मेला मार्ग के मरम्मतीकरण का शुभारम्भ

हाथरस। ब्रज क्षेत्र के लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारिया जोर शोर से चल रही है इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने मेला पंडाल से वागमूला चोराहे से खातीखाना होते हुऐ सासनी गेट चौराहे तक मार्ग के मरम्मतीकरण कार्य का उद्घाटन पूर्व सासंद राजेश दिवाकर की उपस्थिति में किया। राज्य वित्त से हो रहे इस मरम्मतीकरण कार्य की लागत लगभग 26 लाख रूपये है। इस अवसर पर बोलते हुऐ श्वेता चौधरी ने कहा दाऊजी मेला को भव्य बनाने तथा मेले में आने वाले सभी सम्मानित जनता की सुविधा के लिये नगर पालिका पूरी तरह जुटी हुई है मेले में आने वाले सभी विशिष्ट जनो तथा भारी संख्या में जनता का आगमन इस मार्ग से होता है, राज्य वित्त से लगभग 26 लाख् रूपये की लागत से यह मरम्मतीकरण का कार्य कराया जा रहा है, इस के अलावा भी मेला परिसर में साफ-सफाई व पेयजल आदि की व्यवस्था हेतु कार्य किया जा रहे है।

Read More »

सीएम द्वारा नव चयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का प्रसारण देखा

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा नव चयनित 1334 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से नव चयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरण एवं सम्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) सुरेन्द्र सिंह सहित उपस्थित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा देखा और सुना गया। आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में जनपद चंदौली के नव चयनित 06 अवर अभियंताओं आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से कु०अनुपमा, हेमंत कुमार, आवास एवं विकास परिषद से रोहित सिंह, जय प्रकाश पासवान, कृषि विभाग से रोशन सिंह तथा जल कल से एक को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अपर जिलाधिकारी ने नव नियुक्त अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दिया तथा पदीय कार्याे एवं दायित्वों का कुशलता एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की अपेक्षा की गई।

Read More »

रात भर मुस्तैद दिखी पुलिसः सुरक्षा का एहसास दिला रहे रात्रि गश्त में लगे पुलिसकर्मी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। कानून व्यवस्था को बनाए रखने एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऊंचाहार पुलिस हर रोज क्षेत्र में नाइट पेट्रोलिंग कर रही है। डायल 112 के साथ-साथ ऊंचाहार पुलिस की बाइक सवार पुलिसकर्मी और चार पहिया वाहन सवार पुलिसकर्मी रात भर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों, चौराहों, नुक्कड़, हॉटस्पॉट और बाजारों में रात्रि गश्त करते हुए आम नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिला रहे हैं। ऊंचाहार पुलिस की रात्रि गश्त वाली बाइक और जीप सवार पुलिसकर्मियो ने आज भी ऊंचाहार से सलोन रोड पर रात्रि गश्त के लिए निकले। साथ में एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी ने भी रात में सड़क पर आने जाने वाले लोगों में संदिग्ध लगने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सघन तलाशी लेकर उनसे पूछताछ भी की। हर रोज रात्रि गश्त में लगे पुलिसकर्मियों द्वारा क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षा एहसास दिलाया जा रहा है। ऊंचाहार पुलिस के रात्रि गश्त में लगे इन पुलिसकर्मियों की ग्रामीण सराहना भी कर रहे हैं।

Read More »

नई पेंशन योजना कितनी कारगर?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यूनिफाइड पेंशन योजना लागू की जिसके तहत इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा साथ ही यह भी कहा गया कि 2004 के बाद रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। यह योजना एनडीए गवर्नमेंट की नई योजना है जिसे नेशनल पेंशन स्कीम एनपीएस के समांतर जारी किया गया है और यह योजना 1अप्रैल 2025 से लागू होगी। गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस और यूपीएस में से एक को चुनने का विकल्प रखा गया है। वहीं देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना ओपीएस अभी भी लागू है। अब ऐसे में लोगों को ओपीएस, एनपीएस और यूपीएस में अंतर करना मुश्किल हो रहा है, लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि कौन सी योजना उनके लिए लाभदायक है और उनके लिये अनुकूल होगी।
यूपीएस पेंशन योजना के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन दिया जाएगा जो आखरी 12 महीने की औसत मूल वेतन का 50% होगा। कर्मचारियों को यह पेंशन पाने के लिए कम से कम 25 साल तक नौकरी करनी होगी। वहीं अगर किसी कर्मचारी की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने की स्थिति में परिवार (पत्नी) को 60 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलेगा। इसके अलावा 10 साल तक की न्यूनतम सेवा की स्थिति में कर्मचारी को कम से कम 10 हज़ार रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा कर्मचारी और फ़ैमिली पेंशन को महंगाई के साथ जोड़ा जाएगा। इसका लाभ सभी तरह की पेंशन में मिलेगा। वहीं ग्रैच्युटी के अलावा नौकरी छोड़ने पर एकमुश्त रकम दी जाएगी। इसकी गणना कर्मचारियों के हर छह महीने की सेवा पर मूल वेतन और महंगाई भत्ते के दसवें हिस्से के रूप में होगी।

Read More »

टायर मंडी और इंक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल जवानों के सूझ बूझ से बुझी आग

अनूप पाण्डेयः कानपुर। शहर के दो थाना क्षेत्रों में देर रात भीषण आग लग गई। तेज लपटों को देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौक़े पर पहुंचीं। जहां कुछ घंटों की मशक्क्त के बाद दमकल के जवानों ने आग पर काबू पा लिया। आग से जूही क्षेत्र टायर मंडी में लगी आग से लाखों का माल जल गया। तो वहीं गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर इंक फैक्ट्री में आग से लाखों का माल जल गया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि दोनों जगह आग पर काबू लिया गया है। वहीं कोई जनहानि नहीं हुई है।
पहला मामला
आज देर रात थाना जूही क्षेत्रांतर्गत टायर मंडी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। तेज लपटों को देख मिनी कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए सीएफओ कानपुर के निर्देश में कुल 8 यूनिट गाड़िया अतिशीघ्र घटनास्थल पहुंची और आग के भीषण ताप में अथक परिश्रम करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग किस कारण लगी है। इसकी जानकारी की जा रही है।

Read More »

नगर पुलिस ने लूट, चोरी करने वाले सात अपराधी दबोचे

फिरोजाबाद। नगर की दो थानों की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर 7 लुटेरे चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से चोरी के मोबाइल, असलाह, साइकिल बरामद किए है। बरामद नौ मोबाइलों की कीमत दो लाख से अधिक बताई गई है।
एसपी सिटी के निर्देशन पर सीओ सिटी के नेतृव में थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। पुलिस टीम ने छापा मारकर अभिषेक पुत्र मनोज राठौर, प्रीत चौहान पुत्र अनिल चौहान, रबी पुत्र हरपाल सिंह निवासी महताव नगरगढ़ थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से सैमसंग, ओपो के दो मोबाइल, तमंचा, कारतूस लूट की घटना में प्रयोग की गई मोटर साइकिल बरामद की है। तीनों शातिर किस्म के अपराधी है, जिन्होने कई घटनाओं का इकबाल किया है। इसी थाना पुलिस ने अजय पुत्र इन्द्रपाल, मोहन पुत्र सियाराम निवासी गांव साडामई थाना मटसैना को चोरी की साइकिल सहित पकड़ा है। प्रभारी निरीक्षक थाना उत्तर राजेश कुमार पाण्डेय चोरी की घटनाओ का अनावरण करते हुए दो चोरो को गिरफ्तार किया है।

Read More »

निगम क्षेत्र के मौहल्लों के नाम बदलकर, महापुरूषों के नाम से रखने की मांग

फिरोजाबाद। भाजपा महानगर के जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार राठौर ने कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी रमेश रंजन को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र के कई मौहल्लों के नाम बदलकर महापुरूषों के नाम से रखे जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी को 77 वर्ष हो गये है, लेकिन आज की नई पीढ़ी देश के महापुरूषों के नाम को भूलती जा रही है। शहर के मौहल्लों के नाम महापुरूषों के नाम पर रखे जाते है, तो नई पीढ़ी को भी इससे कुछ सीखने को मिलेगा औद देश के वीर सपूतों की आत्मा को खुशी मिलेगी।

Read More »

विज्ञान प्रदर्शनी में अक्षांश शर्मा ने जीता रजत पदक

फिरोजाबाद। सिविल लाइन, दबरई स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक सोनवीर सिंह राठौर ने छात्र अक्षांस शर्मा को 50 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के राज्य स्तर पर अपने उपविषय खेल-खेल में गणित विषय पर जूनियर संवर्ग में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। छात्र अक्षांश शर्मा को रजत मेडल जीतने पर उन्हें राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज द्वारा प्रदान टेबलेट, मेडल, शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि अक्षांस शर्मा ने 50 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में अपने विषय मे द्वितीय स्थान प्राप्त करके जनपद फिरोजाबाद का नाम सम्पूर्ण प्रदेश में रोशन किया था। जिसमें उनके मार्गदर्शक शिक्षक संजय शर्मा का विशेष योगदान रहा था। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज द्वारा एक टैबलेट भेजा गया था, जिसे अक्षांस शर्मा को प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More »

किराये बढ़ोत्तरी को लेकर व्यापारियों में रोष, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। नगर निगम दुकानों की किराया वृद्वि के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बढाये गये किराये को वापस लिये जाने की मांग की है।
नगर निगम बोर्ड से पार्षदों द्वारा सर्व सम्मति से शास्त्री मार्केट, चंद्र शेखर आज़ाद मार्केट, जिला अस्पताल के सामने डॉक्टर मेडिकल मार्केट, सुभाष मार्केट जैसे सैंकड़ो दुकानदारों पर 90 प्रतिशत बढ़ाकर टैक्स लागू किया है। जिसको लेकर व्यापारियों में रोष देखने को मिल रहा है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में दुकान स्वामियों ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिल कर दुकानों के बढ़ाये गये किराये में संशोधन किये जाने को लेकर एक ज्ञापन सौपा। साथ ही किराये पर उठाई गई शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आज़ाद मार्केट के दुकानदारों को दिये गये नोटिस को वापस लिये जाने की मांग की।

Read More »