Monday, May 5, 2025
Breaking News

डीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की दी जानकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचावध्रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद कानपुर देहात में करोना के संक्रमण से रोकथाम हेतु कोविड हेल्प डेस्क सभी कार्यालयों, संस्थाओं आदि भीड वाले स्थानों पर संचालित है कोविड हेल्प डेस्क में आने वाले लोगों का इन्फ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सोमीटर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है तथा जनपद मंे सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा रहा है तथा लोगों को मास्क लगाने के लिए अभियान चलाकर प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कटियार ने बताया कि जनपद कानपुर देहात मे मेडिकल क्वारंटाइन में रखे गये 669 व्यक्तियो मे से 391-व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 278 व्यक्ति शेष है, जनपद में 44 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से 04 व्यक्तियो की अवधि पूर्ण हो गयी है।
शासन की मंशानुसार जनपद मंे अनलाकडाउन 03 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाॅजिटिव 53 क्षेत्र को हाट स्पाट तथा 53 पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है। नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 31 सर्विलान्स टीम लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही साथ समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा है।
जनपद कानपुर देहात मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 38511 नमूने लिये गये जिसमे से 37425 नमूनों की जाँच प्राप्त हुयी। 1086 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद कानपुर देहात मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 692 है, जिसमे से 391 मरीज ठीक हो गये तथा 4 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 269 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड एल1 हास्पीटल नबीपुर केन्द्रीय विद्यालय में रहने वाले मरीजों को उच्च कोटि का भोजन, काढा, नाश्ता, ग्रीन टी दिया जाता हैं तथा उनके दैनिक उपयोग के आवश्यक सभी सामान यथा चादर, तकिया, तौलिया, मास्क, सेनेटाइजर, चप्पल, मग, बाल्टी आदि निःशुल्क उन्हें उपलब्ध कराये जाते हैं। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था तथा मेडिकल इन्फेक्शन के रोकथाम हेतु प्रबंध किये गये हैं इसके अलावा नगर पालिका, पंचायत राज के सफाई कर्मियों की टीम लगायी गयी हैं एवं समय समय पर सेनेटाइजेशन का भी कार्य कराया जाता हैं। जिलाधिकरी ने यह भी कहा हैं कि कोविड हास्पिटल सहित सभी व्यवस्थाओं का समय समय पर निरीक्षण एवं प्रभावी अनुश्रवण कर आवश्यक निर्देश दिये जाते हैं, मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न हो इस पर विशेष रुप से ध्यान रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य जुड़े विभागों को दिये गये हैं।

Read More »

बिजली विभाग की लापरवाही से रमेश की हुई मौतः कुँवर प्रमोद चंद मौर्य

⇒प्रदेश सरकार से परिजनों को पच्चीस लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की
ज्ञानपुर, भदोही: योगेश चौधरी। कोईरौना थाना क्षेत्र के महमदपुर सेमराध निवासी मुन्ना यादव के बिजली विभाग कि लापरवाही से मौत पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से बिजली के करेंट से मरनेवाले रमेश यादव उर्फ मुन्ना के परिजनों पच्चीस लाख रुपया मुआवजा देने कि मांग की और कहा कि पुलिस द्वारा बिजली के करेंट से मरने वालों के परिजनों के ही ऊपर फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज करना निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने फर्जी ढंग से किये गये मुकदमों को तत्काल प्रभाव से छानबीन कर वापस लेने की भी मांग की है तथा संबंधित बिजली विभाग अधिकारियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की मांग की है। उक्त बातें श्री मौर्य ने बिजली करेंट से मरने वाले के परिजनों से शोक संवेदना प्रकट करने पहुंच कर परिजनों को ढाढस बधाते हुए कहा कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द रमेश यादव (मुन्ना) के परिजन को पच्चीस लाख रुपया मुवावजा दे नहीं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुआवजे की मांग के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Read More »

अधिकारियों की उदासीनता के कारण मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की निकल गई हवा!

⇒स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गये शौचालय खंडहरों में तब्दील
⇒शौचालय बनाने में जमकर हुआ बन्दरबांट, मानकों के साथ जमकर हुआ खिलवाड़
⇒बजबजाती नालियां और कीचड़ युक्त सड़क के बीच रहने को मजबूर हैं ग्रामीण
प्रयागराजः वी.डी. पाण्डेय। जनपद के विकासखंड भगवतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभाओं में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाये गये ज्यादातर शौचालयों की दशा बड़ी दयनीय है। यहां पर बनवाये गये ज्यादातर शौचालय उपयोग लायक नहीं रहे। इसी क्षेत्र का न्याय पंचायत है बेगमपुर, जिसकी दूरी विकासखंड से महज 2 किलोमीटर है लेकिन विकास की बात करें तो या कोसों दूर है। यहां ना ही सही ढंग के रास्ते हैं और ना ही पानी निकास के लिए नालियाँ।
आपको बता दें कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के स्लोगन भले ही दीवारों में अच्छे लगते हो लेकिन इस गांव में स्वच्छ भारत मिशन पूरी तरह फेल नजर आता। केन्द्र सरकार ने एक ओर जहां हर घर को शौचालय उपलब्ध कराने की योजना के तहत कार्य किया है कि कोई भी ग्रामीण खुले में शौच ना करें लेकिन विकासखंड भगवतपुर के अधिकारियों ने इसमें भी जमकर खेल किया और पूरे गांव को शौचालय उपलब्ध करा दिये, लेकिन सच्चाई इससे उलट ग्राम सभा बेगमपुर की आधी से अधिक आबादी खुले में शौच करने को मजबूर है।
जमीनी हकीकत पता की तो जानकारी हुई कि यहां अधिकांश शौचालय कागजों पर बनाए गए और जो पटल पर दिखे भी तो वह महज नमूने ही साबित हो रहे हैं क्योंकि शौचालयों के निर्माण मे जमकर धांधली की गयी जिसके कारण वह उपयोग करने लायक न होकर महज कंडे और ऊपल, कण्डे रखने के लिए ग्रामीण उपयोग कर रहे हैं।

Read More »

11 जिलों में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का पता लगाने के लिए होगा सीरो सर्वे

कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप है। इसलिए सर्वे होगा। कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, कौशांबी, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बागपत व  गाजियाबाद में सीरो सर्वे कराया जाएगा। इसमें 11 टीमे होंगी। प्रत्येक टीम में चार सदस्य होंगे। इसका नेतृत्व मेडिकल ऑफिसर करेंगे।
संक्रमण की रफ्तार पता चलेगी
संक्रमण कितने लोगों को हो चुका है। इसका अनुमान लगाने के लिए सीरो सर्वे जरूरी है। नतीजों के आधार पर यह माना जाएगा कि उस इलाके की कितनी आबादी संक्रमित हो चुकी है। साथ ही संक्रमण के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी विकसित हो गई है।
तीन तरह की होंगी जांचें
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि सीरो सर्वे बाकी प्रदेश से भिन्न होगा। इसमें कोरोना संक्रमण के साथ हेपेटाइटिस बी व सी वायरस का भी पता लगाया जाएगा। खास बात यह है कि खून का नमूना लेकर एंटीबॉडी जांची जाएगी। हेपेटाइटिस वायरस का पता लगाया जाएगा।

Read More »

प्रधानमंत्री ने गणेश चतुर्थी पर लोगों को बधाई दी

नई दिल्लीः उमेश सिंह। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं और हर जगह खुशी और समृद्धि की कामना की है।
एक ट्वीट में, प्रधान मंत्री ने कहा, ‘‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। गणपति बाप्पा मोरया!
गणेश चतुर्थी के शुभ पर्व पर आप सबको बधाई। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे। हर तरफ खुशी और समृद्धि हो।’’

Read More »

रजत जयंती वर्ष के अवसर पर एनएचएआई ने 25 दिन में 25 लाख पौधे लगाए

नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सम्‍पूर्ण वृक्षारोपण परियोजना के अंतर्गत अपनी फील्‍ड इकाई के प्रत्‍येक पौधे के स्थान, उसकी वृद्धि, प्रजातियों के विवरण, रखरखाव गतिविधियां, लक्ष्य और उपलब्धियों की निगरानी के लिए श्हरित पथश् नाम का एक मोबाइल ऐप विकसित किया है। ऐप की शुरूआत आज केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने की।
एनएचएआई की एक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्र को अपनी सेवा के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, इसने हाल ही में ‘हरित भारत संकल्प ’शुरू किया है, जो एक राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान है जो पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस पहल के अंतर्गत, एनएचएआई ने 21 जुलाई से 15 अगस्त 2020 के बीच राष्ट्रीय राजमार्गों पर 25 दिन में 25 लाख पौधे लगाए। यह अभियान चालू वर्ष के दौरान पौधारोपण की कुल संख्या को 35.22 लाख तक ले जाता है।
राष्ट्रीय राजमार्गों को हरित बनाने के सामूहिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान को सक्रिय रूप से हाथ में लिया गया है। उत्तर प्रदेश में राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर अधिकतम 5.0 लाख पौधे, इसके बाद राजस्थान में 3.0 लाख और मध्य प्रदेश में 2.67 लाखसे अधिक पौधे लगाए गए हैं। पौधों के 100 प्रतिशत जीवित रखने के लिए, राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ 1.5 मीटर की न्यूनतम ऊंचाई वाले वृक्षों या बड़ी झाडियों की कतार लगाने पर जोर दिया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पौधों की वृद्धि और उनकी सेहत पर नजर रखने के लिए, हरित पथ का उपयोग करके अधिकार में लिए गए पौधों के डेटा के साथ तस्वीरें एनएचएआई के एआई संचालित बिग डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म – डेटा लेक पर हर 3 महीने में अपलोड की जाएंगी। राजमार्ग ठेकेदार लगाए गए पौधों के रखरखाव और लापता ध् मुरझाए हुए पौधों को बदलने के लिए जवाबदेह होंगे। पौधों के की वृद्धि और विकास को इस काम के लिए ठेकेदारों के भुगतान से जोड़ा जाएगा।
ऐप शुरू होने के बाद, एनएचएआई ने तुरंत 150 आरओध्पीडीध्बागवानी विशेषज्ञों की यूजर आईडी बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा, टोडा का उपयोग करके लगभग 7800 पौधों को भी जियो टैग किया गया है।

Read More »

डीओसीए जल्द ही देश में सभी उत्पादों के मानकीकरण के लिए ‘एक राष्ट्र, एक मानक’ योजना की शुरुआत करेगा

नई दिल्लीः उमेश सिंह। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आज ज्वैलर्स के लिए पंजीकरण और नवीकरण की ऑनलाइन प्रणाली और जांच-परख और हॉलमार्किंग केंद्रों की मान्यता और नवीकरण के लिए ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत की। इस ऑनलाइन प्रणाली तक भारतीय मानक ब्यूरो के वेब पोर्टल के माध्यम से पहुंच जा सकता है, ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत करते हुए श्री पासवान ने कहा कि पंजीकरण के लिए प्राप्त प्रस्तावों की बड़ी संख्या को मैन्युअल रूप से संभालना बहुत मुश्किल था, इसलिए ये ऑनलाइन माध्यम उन ज्वैलर्स और उद्यमियों दोनों के लिए कारोबार में सुविधा लेकर आएंगे जिन्होंने परख-जांच और हॉलमार्किंग केंद्र स्थापित किए हैं या ऐसा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 1 जून 2021 से कीमती धातुओं के लिए हॉलमार्किंग की प्रक्रिया अनिवार्य होगी।
श्री पासवान ने मीडिया को इस योजना के संदर्भ में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि ऑनलाइन प्रणाली के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आवेदनों को आगे बढ़ाने के लिए कोई मानवीय चेहरा शामिल नहीं होगा। अब ज्वैलर्स इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करके आवश्यक दस्तावेज और फीस जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस समय कोई भी ज्वैलर्स अपेक्षित शुल्क के साथ आवेदन जमा करता है, उसे पंजीकरण की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। एक ई-मेल और एसएमएस अलर्ट उसके पास चला जाएगा, जो कि पंजीकरण संख्या को सूचित करेगा, और फिर वे पंजीकरण संख्या का उपयोग करके पंजीकरण का प्रमाण पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
श्री पासवान ने कहा कि सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की हॉलमार्किंग अनिवार्य होने से, पंजीकरण के लिए आने वाले ज्वैलर्स की संख्या वर्तमान में 31 हजार से बढ़कर 5 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। श्री पासवान ने कहा कि हॉलमार्क कराने के लिए आभूषण और कलाकृतियां की संख्या में भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि अनुमान है कि यह संख्या 5 करोड़ के मौजूदा स्तर से बढ़कर 10 करोड़ भी हो सकती है। इसके माध्यम से जांच-परख एवं हॉलमार्किंग केंद्रों (एएंडएच) की संख्या में भी वृद्धि करने की आवश्यकता होगी। वर्तमान समय में, देश के 234 जिलों में 921 केंद्र स्थापित हैं। उन्होंने बताया कि बीआईएस जून, 2021 तक शेष 480 जिलों में भी एएंडएच केंद्रों की शुरुआत करने की दिशा में काम कर रहा है। श्री पासवान ने बताया कि अब केवल तीन श्रेणियों के लिए ही बीआईएस हॉलमार्क जारी किए जायेंगे। वे 14 कैरेट (14के585), 18 कैरेट (18के750) और 22 कैरेट (22के916) केवल एएंडएच सेंटर के पहचान चिन्ह /नंबर और ज्वैलर्स पहचान चिन्ह / नंबर के साथ उपलब्ध होंगे।

Read More »

सी.एम.एस. के दो मेधावी छात्रों को एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के दो मेधावी छात्रों पियूष चंदेरिया (कक्षा-8) एवं संस्कृति चंदेल (कक्षा-6) को विद्यालय द्वारा पचास-पचास हजार रूपये अर्थात एक लाख रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इन दोनों मेधावी छात्रों ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) में
100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फाॅर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र पियूष चंदेरिया ने गणित विषय में जबकि संस्कृति ने अंग्रेजी विषय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पूरे
100 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. बौद्धिक विकास की विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में  प्रतिभाग हेतु प्रेरित करता है और यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

Read More »

प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले शहरों को बधाई दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले शहरों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सभी शहरों को बधाई। अन्य शहर भी स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में अपने प्रयासों को और तेज करने के लिए प्रेरित हों। इस तरह की प्रतिस्पर्धात्मक भावना से स्वच्छ भारत मिशन को नया बल मिलता है और लाखों लोग लाभान्वित होते हैं।’’

Read More »

पत्रकार पर जानलेवा हमला लाठी डंडे से मार कर मरणासन्न किया

मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक स्थान पर गुरुवार को देर कुछ बढ़ों द्वारा एक पत्रकार की जमकर लाठी डंडे से पीट कर मरणासन्न कर दिया जिसकी जानकारी आज शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र निवासी पत्रकार अमित तिवारी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया है जिसमें बताया गया कि गुरुवार को सायं काल लगभग 5ः45 बजे थाना कोतवाली देहात पर ग्राम बेदौली कला निवासी वादी अमित तिवारी पुत्र लक्ष्मी शंकर तिवारी द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि कल गुरूवार सांय काल लगभग पौने छः बजे के आस-पास दूसरे के विवाद में हटाने बढ़ाने की बात को लेकर विपक्षीगण शिवजतन विश्वकर्मा पुत्र रामअचल आदि व सात अन्य व्यक्ति सभी निवासी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेदौली द्वारा एक राय होकर लाठी डंडे से मारा पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त सम्बन्ध में इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा अपराध संख्या 212ध् 20 धारा 323 504 506 147 324 आईपीसी पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की गई।

Read More »