एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कोतवाली नगर व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम को 25000/- रूपये का पुरस्कार प्रदान किया
रायबरेली। थाना कोतवाली नगर व सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित टप्पेबाजी की घटना कारित करने वाला शातिर अपराधी बृजकुमार बाघवानी पुत्र स्व0 संतोष कुमार बाघवानी निवासी 4157 सी नगर-2 भोपाल मध्य प्रदेश को आज थाना क्षेत्र के जहानाबाद तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 09 दिसंबर 2022 को समय करीब 13:30 बजे थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि राजेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम भंवर सिंह निवासी 9/579 तिलक नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की सुपर मार्केट शाखा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को बैंक का कर्मचारी बताकर टप्पेबाजी की गई है। प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी द्वारा सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले में राजेंद्र कुमार उपरोक्त से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित करने एवं आवश्यक विधिक, विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी। ह्यूमन एवं टैक्नीकल इंटेलीजेंस (सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस) की सहायता से उपरोक्त शातिर अपराधी को कोतवाली नगर पुलिस ने पकडने में सफलता प्राप्त की।
पूछताछ का विवरण :-
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि उसका विवाह जनपद इटावा में हुआ है तथा उसके साले एवं अन्य ससुरालीजन जनपद इटावा में व्यापार करते हैं। वह स्वयं जींस-पेंट के कपडे का होल सेल व्यापारी था किंतु कोरोना काल में व्यापार बंद हो जाने के कारण, वह इस तरह के टप्पेबाजी और धोखा देकर रुपये छीनने जैसे अपराध करने लगा। जनपद रायबरेली में घटना कारित करने से पहले जनपद लखनऊ के अमीनाबाद, हजरतगंज, निषादगंजग, रेलवे स्टेशन चारबाग के आसपास भी घूमफिर कर रुपये छीनने की नीयत से घूमता रहा किन्तु सफल नहीं हो सका व उसके बाद जनपद रायबरेली आ गया और बाजारों तथा बैंको के आसपास रेकी करने लगा और इस क्रम में वह कई दिनों से एसबीआई मुख्य शाखा में भी जा रहा था। दिनांक 09 दिसम्बर 2022 को एसबीआई मुख्य शाखा में राजेन्द्र कुमार से मुलाकात हुई और अपना कूट रचित कार्ड दिखा कर स्वयं को बैंक कर्मी बताते हुए उसका भरोसा जीत लिया और उसके द्वारा बैंक से एफडी के लिए निकाले गये 05 लाख रुपये काउंटर पर जमा करने के बहाने लेकर भाग गया। रुपये लेकर लखनऊ से ट्रेन द्वारा दिल्ली और वहां से फिर हवाई जहाज से मुम्बई चला गया। पैसों के संबंध में पूछने पर बताया कि उसने 2,00,000 रुपये जींस व्यापार के उधार वापस किए, 40,000 रुपये एजुकेशन लोन के खाते में जमा किए, 33,000 रुपये के हवाई यात्रा के टिकट, 4000 रुपये ट्रेन यात्रा के टिकट, 18000 रुपये के नए कपडे, 14000 रुपये डाक्टर को फीस, 22000 रुपये की अमृतसर-वाराणसी-हरिद्वार यात्रा की टिकट, 19000 रुपये होटल में खर्च किए तथा शेष 1,50,000 रुपये पकड़े जाने पर पुलिस को बरामद कराए।
पुलिस अब भी खंगाल रही अपराधिक इतिहास:-
पुलिस द्वारा बताया गया कि पूर्व में अभियुक्त जनपद भोपाल मध्य प्रदेश व पीपली महाराष्ट्र से जेल जा चुका है, जिसके अपराधिक इतिहास के बारे में अब भी गहनता से जानकारी की जा रही है उसके बाद ही इसके अपराधों की जानकारी मिल पाएगी ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, उप-निरीक्षक प्रवीर कुमार गौतम प्रभारी सर्विलांस/एसओजी रायबरेली, उप-निरीक्षक पीयूष सिंह थाना कोतवाली नगर, मुख्य आरक्षी रामधार सर्विलांस टीम, मुख्य आरक्षी संतोष सिंह सर्विलांस टीम, मुख्य आरक्षी चालक अरुण सिंह एसओजी/सर्विलांस टीम, आरक्षी दुर्गेश सिंह सर्विलांस टीम , आरक्षी सौऱभ पटेल सर्विलांस टीम, आरक्षी पंकज सिंह एसओजी, आरक्षी अमित कुमार सिंह एसओजी, आरक्षी राजीव शुक्ला एसओजी, आरक्षी सुरेश वर्मा एसओजी, आरक्षी विकास पाण्डेय सर्विलांस, आरक्षी राहुल पाल एसओजी, आरक्षी मनीष यादव मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु थाना कोतवाली नगर व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम को 25000/- रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया ।