Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1003)

Jan Saamna Office

ब्लाक अकबरपुर में जनपदस्तरीय 5 मई को अजीविका दिवस मनाया जायेगा

ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य पंचायतों, किसानों को उनके अधिकार के प्रति सशक्त करने के साथ ही उनके दायित्वबोध भी कराना रहा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में चल रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत जनपद में 5 मई को अजीविका दिवस का आयोजन किया जायेगा। ब्लाक अकबरपुर में जनपदस्तरीय कार्यक्रम अजीविका दिवस मनाया जायेगा। विगत माह 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डा0 बीआर अम्बेडकर की जयंती से शुरू हुए ग्राम स्वराज अभियान के तहत राष्ट्रीय न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस के तहत सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान, 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस के तहत प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत में मनाया गया, एलपीजी का वितरण प्रत्येक ग्राम पंचायत को धुआं रहित आदि पर चर्चा के साथ ही गैस से फायदे आदि पर भी चर्चा हुयी। जिसमें उज्जवला लाभार्थियों को सुरक्षा एवं उपयोग संबंधी जानकारी दी गयी तथा गैस सिलेण्डर भी निःशुल्क उपलब्ध करायें गये। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया, 28 अप्रैल को जिलास्तरीय ग्राम स्वराज दिवस कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में, 30 अप्रैल को आयुष्मान दिवस, 2 मई को किसान कल्याण दिवस जिसमें किसान कल्याण कार्यशाला आदि के साथ ही किसानों की आय 2022 में कैैसे दोगुनी हो बताया गयी। 5 मई को अजीविका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिलास्तरीय अजीविका दिवस का आयोजन विकास खण्ड अकबरपुर परिसर में किया जायेगा।

Read More »

सहकारिता मंत्री 5 मई को दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता करेंगे वितरित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/ प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 5 मई को दोपहर 12ः30 बजे सिकन्दरा तहसील के राजपुर थाने स्थित ग्राम कुचैता में दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे। कार्यक्रम के आयोजक जिला प्रशासन है। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल/एडीएम शिवशंकर गुप्ता ने देते हुए बताया कि प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री 5 मई को 11 बजे कानपुर देहात माती स्थित सर्किट हाउस में रहेंगे तथा इसी दिन 12ः30 बजे सिकन्दरा तहसील स्थित राजपुर थाने के ग्राम कुचैता में दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता भी वितरित करेंगे।

Read More »

प्रदेश में भाजपा की सहयोगी दल “अपना दल” के खिलाफ सड़कों पर विहिप ने उतरने की दी चेतावनी

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मीरजापुर हलिया के ड्रामलगंज में मंगलवार कि रात में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ अरुण सिंह के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपी विश्व हिंदू परिषद के कार्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मुकदमा लिख जेल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन के खिलाफ नामजद और आधा दर्जन अज्ञात पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ का कहना है कि सत्ता की हनक में उन्हें फर्जी केस में फसाया जा रहा है। जिसके विरोध में प्रदेश में भाजपा की सहयोगी दल अपना दल(सोने लाल) के राष्टीय अध्यक्ष आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने सड़को पर उतरने का ऐलान कर खलबली मचा दिया है।

Read More »

एक भी भू माफिया बचने न पाये जिलाधिकारी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। केडीए की भूमि पर कब्जा करने वाले 10 बड़े भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाये और उन्हें पोर्टल पर भी दर्ज कराया जाये। विभाग अपनी – अपनी भूमि का चिन्हांकन कर अभियान चलाकर भू-माफियों से कब्जा खाली कराये, किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर कब्जा मुक्त हो। ग्राम पंचायते अचल सम्पति रजिस्टर को परिषद की बेवसाइट पर 100 प्रतिशत दर्ज कराकर तहसीलदार/उपजिलाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। आवास विकास द्वारा अपनी एक बीघा जमीन जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपये की खाली नहीं करा पाने पर ए0ई0 को कड़ी चेतावनी देने के निर्देश एडीएम फाइनेंस को दिये। जिन लोगों ने सरकारी भूमि पर घर बना रखे है, उन्हें डूडा या अन्य विभागों द्वारा बनायी गयी कालोनियां देकर सरकारी भूमि से कब्जे खाली कराये।
उक्त निर्देश कल बुधवार जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित एंटी भू माफिया बैठक में दिये। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि का कब्जा नही होना चाहिए और न ही कोई भूमाफिया बचना चाहिए। विभाग रोस्टर बनाकर अभियान चलाये और सरकारी भूमि खाली कराये। उन्होंने नगर पंचायत घाटमपुर, बिठूर, शिवराजपुर, बिल्हौर आदि के ई0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने उनकी भूमि पर कब्जा कर रखा है उन्हें नोटिस देते हुए प्रभावी कार्यवाही करें। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे किसी भी स्थिति में नही होने चाहिए। बैठक में ई०ओ0 शिवराजपुर ने बताया कि लगभग 25 वर्षो से वार्ड 8 तथा वार्ड-2 में अवैध मकान बने है, इस पर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी को डूडा द्वारा बनायी गयी कालोनियां देदी जाये और अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने समस्त नगर पंचायतो को अपने अपने ग्रामों को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) कराना ही है, इसके लिए प्रभावी कदम उठाये। बैठक में सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम आवास विकास के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति सरकारी भूमि खाली चाहिए इसके लिए किसी भी समय पुलिस की मदद होतो तत्काल सूचित करें फोर्स मुहैया कराया जायेगा।
बैठक में एडीएम फाइनेंस, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम आवास विकास समस्त ई०ओ० उपस्थित थे।

Read More »

खर्राटे का आना किसी भी व्यक्ति के लिए जान लेवा साबित हो सकते

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय परिवेश में खर्राटों को आम समझा जाता है और खर्राटा भरने वाले व्यक्ति का मजाक बनाया जाता है। लेकिन खर्राटा आने का कारण नाक और मुंह के पिछले भाग में वायु मार्ग का आंशिक रूपा से अवरूद्ध होना होता है। यह बात एक वार्ता के दौरान ईएनटी विशेषज्ञ डा0 निशान्त सक्सेना ने कही।
डा0 निशान्त ने बताय कि खर्राटे की बीमारी को आब्स्ट्रिकल स्लीप एप्नीया कहते है ओर खर्राटे के कारण उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हार्ट अटैक, बौथ्द्धक विकास, अवसाद, नपुसंकता, पक्षाघात जैेसे रोग भी हो सकते है। कहा चिडचिडापन होना, राम में कई बार नींद टूटना, बैठे-बैठे सो जाना, सुबह उठने पर सिर दर्द एवं शरीर में भारीपन होना एप्नीया के मरीज के लक्षण है। बताया नाक व मुंह अवरूद्ध होने पर पार जाने के प्रयास वाली हवा द्वारा आवाज उत्पन्न हेाती है। आज 45 प्रतिशत से अधिक वयस्क खर्राटे लेते है। जिसमें 25 प्रतिश्ज्ञत वयस्क निरन्तर खर्राटे लेते है। कहा चिकित्सक द्वारा पूर्ण निरीक्षण के बाद खर्राटों के उपचार में यह पहला कदम है जिसमें गले की बनावट की जांच कर नई चिकित्सा पद्धति कोब्लेशन के द्वारा एक सरल व त्वरित प्रक्रिया के साथ खर्राओं को नियंत्रित किया जा सकता है। इस तकनीक में मामूली रेडियोफ्रीक्वेंसी उजा्र और प्राकृतिक सलाइन का उपयोग कर नर्म तालू के ऊतक को निकालकर उसे सिकोड दिया जाता है, जिससे शीघ्र स्वास्थ्यलाभ होता है। डाक्टरों द्वारा पेटेंट की गयी कोब्लेशन द्वारा आॅपरेशन हो चुके है। बताया मरीज खर्राटे लेने की गंभीरता का मूल्यांकन कानपुर में आभा हास्पिटल व स्वरूप नगर स्थित क्लीनिक में उपलब्ध है और यह कानपुर में खर्राटो के लिए पहली चिकित्सा पद्धति है।

Read More »

छात्राओं व उनके माता-पिता को दी गयी बधाई

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों में हडसन स्कूल की हाई स्कूल तथा इन्टरमीडिएट की मोघावी छात्राओं के शत-प्रतिशत परिणामों को देखते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा छात्राओं का सम्मान किया गया तथा उनके माता-पिता को बधाई दी गयी।
इस अवसर पर हडसन स्कूल की प्रबन्धिका ने कहा कि छात्राओं ने शत-प्रतिशत परिणाम देकर स्कूल को आसमान की ऊंचाईयों तक पहुंचाया है और हमारा तथा शिक्षिकाओं का दायत्वि है कि छात्राओं का उत्साह बढाये। इस दौरान प्रधानाचार्या एसई न्यूटन तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, नर्सरी सुपरावइजर एस पैटसन ने छात्राओं और उनके माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि अधिकतम अंको को और अधिक बढाने का प्रयास किया जायेगा। प्रबन्धिका ने 12 बी की छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।

Read More »

सड़क पर फैली गीली मिट्टी में फिसले कई बाइक सवार

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। अव्यवस्थित खुदाई और सडकों पर मिटटी के कारण वीआईपी रोड खतरनार हो गयी है। बुधवार देर रात बारिश के कारण यहां फैली मिटटी जानलेवा साबित हो रही है। गुरूवार को वीआईपी रोड पर गीली मिटटी और गिट्टी के कारण कई बाईक सवार गिरकर चुटहिल हुए। खुदाई के बाद काम पूरा होने पर के बाद सडकों को भी ठीक से मोटरेबल नही किया गया। यहां गडढे, धूप, मिटटी ने वाहनो की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। हालत यह कि एक तरफ खुदाई होने के कारण सारा दिन जाम लगा रहता है तथा कई वाहन मछलीवाला हाटा, सूटरगंज तथा ग्वालटोली से होकर गुजरने लगे है।
खुदाई का दंश सारा शहर झेल रहा है। हवा में उडती धूल-मिटटी अब लोगो के स्वास्थ के लिए जानलेवा साबित होती जा रही है। कानपुर को विश्व का सबसे अधिक प्रदूषित शहर भी घोषित किया गया है लेकिन यहां विभागीय अधिकारियों और उनके कार्यो में बरती जा रही लापरवाही का खामयाजा कानपुर वासियों को उठाना पड़ रहा है। सीसामऊ नाला बंद करने के लिए सीवर लाइन डालने का काम जल निगम द्वारा एक माह से हो रहा है जिसके तहत खुदाई की जा रही है। जबतक फील्ड पर जल निगम के अभियंता रहते है तब तक तो खुदाई ठीक से होती है लेकिन उनके जाने के बाद कार्य में लापरवाही बरती जाती है।

Read More »

कलेक्ट्रेट में शुरू हो गया लिफ्ट लगाने का कार्य

दिव्यांगो के लिए सरकार की ओर से करायी जा रही सुविधा
विकास भवन व कलेक्ट्रेट सहित कई विभागों में लगायी जायेंगी लिफ्ट
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। विकास भवन और कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय में पीड़ित दिव्यांगों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए यहां पर लिफ्ट लगायी जायेगी, जिससे इन कार्यालयों में आने वाले दव्यिांगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वह आसानी से अधिकारियों तक पहुंच सके। इस विषय पर पूर्व में सरकार द्वारा बडा फैसला लेते हुए दोनो कार्यालयों में लिफ्ट लगाये जाने का फैसला लिया गया था कलेक्ट्रेट, विकास भव सहित कई विभागों में अब लिफ्ट लगायी जायेगी।
शासन द्वारा सरकारी विभागों में लिफ्ट लगाये जाने के फैसले के बाद कानपुर कलेक्ट्रेट में इस ओर काम भी शुरू कर दिया गया है। यदि सभी सरकारी विभागों जहां आमजनमानस का आना जाना होता है, वहां लिफ्ट लग जाने से दिव्यांगजनों को काफी राहत मिलेगी। कुछ दिव्यांगो का कहना है कि यह सरकार द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है

Read More »

नगर पालिका परिषद की उदासीनता के कारण विंध्य नगरी के लोग हैं प्यासे

विंध्याचल, मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। उत्तर मध्य भारत के मध्य स्थित विंध्य क्षेत्र की पावन नगरी हिंदू धर्म की मां विंध्यवासिनी नगरी इन दिनों गर्मी की मार झेल रहा है। जिससे विंध्य क्षेत्र की कई स्थानों पर पेयजल हेतु नगर पालिका द्वारा कोई व्यवस्था न किए जाने से शिवपुर राम गया निवासी मल्लाह बस्ती के लोग लगभग महीनों से पानी की कमी की मार झेल प्यासे नजर आ रहे हैं।
यहां के स्थानीय सभासद पति की माने तो शिवपुर वार्ड में हो रहे सूखाग्रस्त जैसे कई समस्याओं के अन्य कई योजनाओं के लिए नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत करा दिया गया है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी की संवेदना न समझ कर आज सैकड़ों परिवार की जिंदगी एक बूंद पानी के लिए तरस रही है।
गौरतलब है कि विंध्य क्षेत्र के मल्लाह बस्ती तिवारीपुर बनवारीपुर कंतित गजिया ग्रामीण समेत कई स्थानों पर पानी की कमी से हजारों जिंदगियां नगर पालिका की उदारता का मानवी दंश झेल एक बूंद पानी के लिए स्थानीय जनता प्यासे नजर आ रहे हैं। नगर पालिका की इस संवेदना को देख सरकार की साख खत्म करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।

Read More »

पीएम से बाण सागर परियोजना के लोकार्पण में लगा है सिंचाई विभागः मई के मध्य आ सकते हैं मोदी

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। तीन प्रदेशों के लिए बनी बाण सागर परियोजना के उत्तर प्रदेश के मुख्य सिंचन क्षेत्र इलाहाबाद एवं मिर्जापुर की सिंचाई हेतु अदवा वैराज के लोकार्पण में लखनऊ में प्रमुख अभियन्ता कार्यालय के बड़े इंजीनियर चाहते हैं कि इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करें।
हुआ यह कि गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस यूपी दिवस के मुख्य आयोजन में बाणसागर के मॉडल को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गया था जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिभूत हुए थे। उस वक्त जब लखनऊ में सिंचाई विभाग के बड़े आफिसरों ने उनसे लोकार्पण के लिए कहा तो मुख्यमंत्री ने 20 मॉर्च के आसपास प्रधानमंत्री से लोकार्पण के लिए कहा था। लेकिन कर्नाटक चुनाव के चलते यह अब 12 से 15 मई के बीच कराए जाने की कोशिश की जा रही है।
लखनऊ में इस बात की रूपरेखा तेजी से बन रही है। सम्भवतः दो-चार दिनों में लखनऊ-नई दिल्ली से बड़े अधिकारियों का आगमन शुरू हो जाए। जिले में भी सरगर्मी दिखने लगी है। 32 सौ करोड़ की 39-40 साल पुरानी इस योजना के पीएम से लोकार्पण होने पर 60 मेगावाट बिजली उत्पादन की मांग को साकार होने की संभावना बढ़ गयी है।

Read More »