Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1025)

Jan Saamna Office

बीस हजार का इनामी शातिर हत्यारा अपने साथी के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

चन्दौली, जन सामना संवाददाता। चन्दौली जनपद में हो रही लूट व हत्या की घटना की रोकथाम के लिए पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली की देखरेख में डिप्टी एसपी प्रदीप सिंह चंदेल के अगुवाई में गठित की गई क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस की टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब वह धरौली मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान पुलिस को लूट की मोटरसाइकिल के साथ अंतर्जनपदीय शातिर हत्यारा अपने साथी के साथ पकड़ा गया। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास असलहे व कारतूस भी मिले।

Read More »

बजहां क्षेत्र पंचायत के चुनाव में दिखी कांटे की टक्कर

चन्दौली, जन सामना संवाददाता। बबुरी चन्दौली गुरुवार को काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बजहां क्षेत्रपंचायत के चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली। पूर्व ब्लाक प्रमुख व चंदौली के कद्दावर नेता विरेन्द्रनाथ सिंह की पत्नी भगवानदासी देवी के निधन के बाद खाली हुई इस क्षेत्रपंचायत सीट के लिए ब्लाक प्रमुख के पुत्र व जिलापंचायत सदस्य संजय सिंह बबलू की पत्नी कालिन्दी सिंह चुनाव लड़ रही है वही उनके मुकाबले में बजहां गांव निवासी संदीप सिंह ने चुनाव लड़ा। गुरुवार को हुए मतदान के दौरान संदीप ने जहां प्रभावशाली प्रत्याशी व ब्लाकप्रमुख पद की संभावित दावेदार कालिंदी सिंह को कांटे की टक्कर दी वही मतदान के दौरान बजहां व सोनईडीह बूथ पर काफी गहमागहमी देखी गयी। भारी सुरक्षा के बीच हुए मतदान के दौरान बजहा प्राथमिक विद्यालय पर बनाये गये बूथो पर स्थानीय होने के नाते संदीप का पलड़ा भारी दिखा। वही सोनईडीह प्राथमिक विद्यालय पर बनाये गये दोनो बूथो पर कालिंदी सिंह बढ़त बनाये दिखी। प्रत्यक्षदर्शियों व जानकारों के अनुसार हार जीत का अंतर काफी कम वोटो से रहने की संभावना है। इस चुनाव पर समूचे जनपद की निगाह टिकी हुई है। अब चैबीस फरवरी को होने वाले मतगणना के बाद ही यह पता चल पायेगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा। पूरे दिन बबुरी थानाध्यक्ष अवधेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर डटे रहे।

Read More »

कभी देखा है पर्दे पर ऐसा रंगीला डॉन?

डॉन या गैंगस्टर… सिल्वर स्क्रीन पर ये किरदार बहुत पुराने हैं दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है मगर समय के अनुसार ये किरदार और इनके स्वरूप बदलते रहे। 70 के दशक में डॉन खूब छाए पर्दे पर। अगर किसी खलनायक ने डॉन की भूमिका निभाई तो वो किरदार अक्सर नेगेटिव होते थे जहां खून खराबे, स्मगलिंग, महिलाओं की तस्करी वगैरह करता था वो गैंगस्टर लेकिन अगर जब कोई हीरो पर्दे पर डॉन बनता था तब वो या तो जुल्म से सताए जाने के बाद डॉन बनता था या फिर गरीबी से तंग आकर गैंगस्टर बनता था हालांकि वो भी खतरों से खेलता था और ड्रनग्स या सोने की तस्करी करता था। डॉन का लुक और अंदाज भी निराले हुवा करते थे।
मगर मिलेनियम आने के बाद फिल्मों का रुख हुवा कॉमेडी की तरफ लेहाजा इन कॉमेडी फिल्मों में अगर कोई डॉन बना तो वो भी कॉमिक डॉन बन गया। डेविड धवन की कई फिल्मों में आशीष विद्यार्थी कॉमिक गैंगस्टर बने। सलमान खान की फिल्म पार्टनर में राजपाल यादव छोटा डॉन बने थे और खूब मनोरंजन किया था दर्शकों का। पिछले साल आई फिल्म मुन्ना माइकल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी गैंगस्टर बने थे। ये गैंगस्टर एक लड़की के प्यार में डांस सीखने के पीछे पागल था ताकि वो उस लड़की पर अपना प्रभाव छोड़ सके।

Read More »

‘नित खैर मांगा’ आज रिलीज हुआ

लखनऊ हमेशा सांस्कृतिक रूप से समृद्ध रहा है और इसकी सुंदरता रेड के अगले मधुर ट्रैक नित खैर मांगा की धुनों में घुली-मिली हैं, जो ख्यात गायक नुसरत फतेह अली खान के गीतों का पुनः संस्करण है। कई प्रमुख फिल्मे इस प्रतिष्ठित शहर में फिल्माई गईं हैं लेकिन बहुत कम फिल्म निर्माताओं ने लखनऊ की वास्तविक खासियत का प्रदर्शन किया है। निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने गीतों के सौंदर्य चित्रण के साथ लखनऊ की सुंदरता और खासियत को वास्तव में बढ़ाया है। यह रोमांटिक ट्रैक अजय देवगन पर चित्रित किया गया है।

Read More »

रुकनपुर में भी जानकी सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शब्दम् द्वारा संचालित जानकी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत बुधवार को रूकनपुर स्थित मोहल्ला पढाव में छठवें सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम एवं बीडीएम डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीता सक्सेना ने फीता काटकर सिलाई केन्द्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्षा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा शब्दम् संस्था के बैनर तले यह मौका मिला है, इस मौके को व्यर्थ न जाने दें। खूब मन लगाकर सीखें और आगे बढ़ें। प्राचार्या ने कहा सिलाई एक कला है और इस कला को सीखने के बाद महिलाएँध्बालिकाएँ जीवन की विपत्तियों का सामना अच्छे से कर सकती हैं।

Read More »

रेलवे में लगी डिस्प्ले चालू कराने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष पवन सक्सेना के सागर कॉलोनी स्थित आवास पर संपन्न हुई। अध्यक्षता मंडल प्रभारी मनीष गुप्ता ने की। बैठक में वक्ताओ ने रेलवे स्टेशन प्लैटफॉर्म पर लगे वोगी नम्बर डिस्प्ले अब तक चालू न किए जाने पर रोष व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा व्यापारियों एवं आम जन को ट्रैन के आने पर वोगी ढूंढने में इधर से उधर भागदौड़ करनी पड़ती है। अगर डिस्प्ले चालू होजाये तो उन्हें भागना नहीं पड़ेगा। अगर डिस्प्ले चालू कर दिए जाएं तो यात्रियों को सुविधा होगी। मडल प्रभारी मनीष गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही रेलवे के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर व्यापारी नेता विवेक चड्डा, सभासद गौतम यादव, जिला मंत्री विमल यादव, संदीप शर्मा, संजीव अग्रवाल, अवनीश महाजन, अभिषेक सेठ ने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला उपाध्यक्ष ने किया।

 

Read More »

हरदोई का युवक जहर खुरानों ने लूटा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र सीमा में जहर खुरानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार सुबह रोडवेज बस स्टैंड पर एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सूचना पर हंड्रेड मोबाइल ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। युवक ने अर्द्धवेहोशी की हालत में अपना नाम चरनजीत २५ पुत्र राम किशन निवासी नगला पत्तू लखवा हरदोई बताया। उसने बताया कि जहर खुरान उससे मोबाइलए पांच हजार रुपये और अन्य सामान लूट ले गये। पुलिस ने युवक के पास मिले मोबाइल नंबर से उसके घर फोन कर सूचना देदी है।

Read More »

हादसे में मोटर साइकिल समेत पांच घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बुधवार को अलग.अलग हुए हादसे में मोटर साइकिल सवार समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया है। सत्यवीर पुत्र बेताल सिंह निवासी विजयपुरा मटसेना अपनी मोटर साइकिल से गांव आ रहा थाए तभी नगला जवाहर के समीप तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दीए जिससे वह घायल हो गया। वहीं अन्य हादसे में श्रीप्रकाश पुत्र नन्नेलाल और शिवकुमार पुत्र रामदास निवासी गढ़ीरामपुरा जैतपुर बाहए शंकरलाल पुत्र बाबू निवासी मरसेवा पचोखरा टूंडला और रामभरोसी पुत्र चेतराम निवासी जयसराय आगरा घायल हो गये। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देदी गई।

 

Read More »

रंगदारी न देने पर दुकानदार को बेरहमी से पीटा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर में रंगदारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। असमाजिक तत्व व आपराधिक किस्म के व्यक्ति सीधे.साधे दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे है। जब दुकानदार रंगदारी देने से मना कर देता हैए तो यह लोग उसे बेरहमी से दुकान से खींच कर मारपीट करते हैं। मंगलवार रात मैनपुरी चैराहे पर रंगदारी न देना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। कंथरी निवासी सुरेंद्र सिंह की मैनपुरी चैराहे पर परचूनी की दुकान है। मंगलवार रात साढ़े आठ बजे के करीब विपिन अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान कुछ लोग पहुंचे और उधार में सौदा मांगने लगे। जब विपिन ने उधार देने से मना किया तो उक्त लोग गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर रंगदारों ने दुकानदार को खींच कर पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार पर विपिने के पिता सुरेंद्र और भाई अनिल कुमार मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उन्हें भी पकड़ लिया और मारपीट कर दी। चीख पुकार और हंगामा होते ही चैराहे पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहंची थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है रात में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

 

Read More »

दस दिन बाद भी लापता युवक का नहीं लगा सुराग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दस दिन पूर्व मैनपुरी चैराहे पर घूमने गए युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। युवक के अचानक लापता होने से परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी २५ वर्षीय अजमत पुत्र कमरुद्दीन दस फरवरी को घर से मैनपुरी चैराहा की कह कर निकला थाए लेकिन फिर घर नहीं पहुंचा। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिवारीजनों ने उसकी तलाश कीए लेकिन कोई पता नहीं चला। काफी तलाशने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो १६ फरवरी को उसके बड़े भाई मुवीन ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने फोटो बनवाए और अन्य जरूरी प्रक्रिया भी कराईए लेकिन उसके बाद से पुलिस ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। जिससे पीड़ित परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। मुवीन ने अपने भाई को शीघ्र तलाशने में पुलिस की मदद की गुहार लगाई है। मुवीन ने बताया उसका भाई व्हाइट कलर की शर्ट और ब्राउन कलर का पेंट तथा पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए है।

Read More »