चन्दौली, जन सामना संवाददाता। चन्दौली जनपद में हो रही लूट व हत्या की घटना की रोकथाम के लिए पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली की देखरेख में डिप्टी एसपी प्रदीप सिंह चंदेल के अगुवाई में गठित की गई क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस की टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब वह धरौली मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान पुलिस को लूट की मोटरसाइकिल के साथ अंतर्जनपदीय शातिर हत्यारा अपने साथी के साथ पकड़ा गया। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास असलहे व कारतूस भी मिले। प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के बिलारीडीह पुलिया के पास से लूटी गई बाइक के लुटेरों की पुलिस जांच कर रही थी इसी क्रम में अपराधी हाथ लगे ,क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस संयुक्त रुप से कोतवाली क्षेत्र के धरौली मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल पर दो सवार युवक आते दिखे पुलिस को देखते ही वह अपनी मोटरसाइकिल घुमा कर भागने लगे शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो युवकों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया किसी प्रकार पुलिस ने उन्हें धर दबोचा व उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 315 बोर का एक अवैध असलहा एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ जब उनसे मोटरसाइकिल के कागजात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल जौनपुर के निवाड़ी थाने के मोहनी जोगीपुर पुल के पास से मोटरसाइकिल सवार को गोली मारकर लूटी गई थी पुलिस ने कड़ाई से इनसे पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि यह जौनपुर का 20000 का इनामी अपराधी संदीप उर्फ अभय है पुलिस के अनुसार अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए सबसे पहले अपने गांव के प्रधान कैलाश यादव की हत्या की उसके बाद यह कुल 3 हत्याएं कर चुका है इसके खिलाफ वाराणसी चंदौली जौनपुर में कुल 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में पंजीकृत कर जेल भेज दिया।