डाक सहायक स्नेहा जैन को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब
डाक निदेशक केके यादव ने दी खिलाड़ियों को बधाई
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट 2017-18 में डाक विभाग, जोधपुर के खिलाड़ियों ने सफलता के परचम लहराए। आंध्रप्रदेश के गुंटूर में आयोजित इस टूर्नामेंट में इन्होंने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रोंज सहित 7 मेडल प्राप्त किये। इस अवसर पर विजेताओं ने राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव से मुलाकात कर उन्हें अपने मेडल दिखाए और अनुभव शेयर किये। श्री यादव ने पदक विजेताओं को शुभकामनायें देते हुए भविष्य में भी ऐसा ही जज्बा बरकरार रखने की सीख दी।
Jan Saamna Office
शातिर बदमाश गिरफ्तार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस ने 15000 का इनामी सहित 3 शातिर बदमाश किये गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 तमंचा, 4 चोरी की बाइक, कई लूट की घटनाओं का सामान सहित नगदी की बरामद, पकड़े गए सभी बदमाश है शातिर आस पास के जिलों में लूट की कई घटनाओं को दे चुके है अंजाम, थाना सासनी क्षेत्र के नगला घना मोड़ से की गिरफ्तारी।
हाथरस जिले के थाना सासनी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर 3 शातिर बदमाशों का पीछा कर उन्हें बल पूर्वक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, यह तीनों बदमाश कोमल बघेल पुत्र ओमप्रकाश, कालू पंडित पुत्र राजेंद्र सिंह व जीतू पुत्र प्रभु दयाल सभी निवासी इगलास, शातिर किस्म के बदमाश है। इनके पास से 3 तमंचा, 4 चोरी की बाइक, कई लूट की घटनाओं का समान सहित नगदी वरामद की है, इन बदमाशों पर हाथरस जिले के आलावा आस पास के कई जिलों में दर्जनों लूट आदि सगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। बही अपराधी कोमल पर 18 मुकदद्मे दर्ज है। यह 15000 का इनामी बदमाश है।
Read More »आधुनिक सुविधाओं से युक्त जेबी सुपर मार्ट व मार्केट माल का शुभारंभ 14 फरवरी को
सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, जनपद में आज, महत्वपूर्ण समाचार पत्रों की महत्वपूर्ण खबरों की क्लिपिंग का भी प्रदर्शन रहेगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात भी औद्योगिक विकास की ओर जहां निरंतर अग्रसर है वहीं आधुनिक सुविधाओं युक्त जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट जोकि गजनेर रोड नबीपुर में बनकर तैयार है जिसका भव्य शुभारंभ 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे किया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग बन्धु के माध्यम से उद्यमियों को अनेक लाभ दायक सुविधायें प्रदान की जा रही है इसी से प्रेरित होकर गजनेर रोड नबीपुर स्थित एक आधुनिक सुविधाओं युक्त व भव्य जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट तैयार है जिसकी लागत करीब 2 करोड रूपये की तथा जो 5 हजार स्कायर फिट कर बनकर तैयार है। महानगरों कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई, कोलकत्ता जैसी आधुनिक सुविधायें इसमे रहेगी। जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट माल के प्रबन्धक अमोल सिंह व भूपेन्द्र सिंह जोकि नबीपुर के आगे मंगटा ग्राम के निवासी है ने बताया कि इस माल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा
एम0ओ0यू0 प्रस्तावों को प्राप्त करने पर कोई रोक नही
इन्वेस्टर्स समिट के दौरान होने वाले एम0ओ0यू0 प्रस्तावों को प्राप्त करने पर कोई रोक नही अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित इस समाचार का खण्डन किया है कि सरकारी विभागों व जिलों से समिट के दौरान आने वाले एम0ओ0यू0 प्रस्ताव नही लिये जायेंगे। उन्होंने कहा है कि समिट के दौरान भेजे जाने वाले एम0ओ0यू0 प्रस्ताव आगामी 21 फरवरी 2018 तक यथावत स्वीकार किये जाते रहेगें। इन प्रस्तावों को प्राप्त करने पर कोई रोक नही लगायी गयी है।
भाऊपुर-मैथा गेट नं0 88-सी के रेलपथ मरम्मत के कारण 13 फरवरी को रहेगा बंद
रेलपथ मरम्मत के कारण 13 फरवरी को रहेगा बंद, वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किमी 1045/11-13 भाऊपुर-मैथा के मध्य गेट नं0 88-सी के रेलपथ मरम्मत कार्य के कारण 13 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 20 बजे तक बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं. 89-सी है। यह जानकारी वरिष्ठ खण्ड अभियंता/रेलपथ/द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।
अब आपके शुभ विवाह पर भी जारी हो सकेगा डाक टिकट
नव युगल की खूबसूरत तस्वीर होगी डाक टिकट पर
डाक विभाग की ’माई स्टैम्प’ सेवा के तहत मात्र 300 रूपये में मिलेंगे 12 डाक टिकट- डाक निदेशक केके यादव
जोधपुर, जन सामना ब्यूरो। आजकल शादियों का सीजन जोरों पर है। हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी शादी पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। पर अब यह सम्भव है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की ’माई स्टैम्प’ सेवा के तहत लोग अपनी शादी पर यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं। पाँंच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर विवाहित युगल की खूबसूरत तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है।
श्रीमद् भागवत गीता कथा में रामजन्म उत्सव के साथ हरिशचन्द्र लीला का वर्णन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत कई दिनों से नई बस्ती में चल रही श्रीमद भागवत गीता में आज भगवान राम का जन्म उत्सव के साथ सत्यवादी हरिशचन्द्र की लीला का वर्णन किया गया। भागवत कथा में बृन्दाबन धाम की पावन भूमि से पधारी साध्वी बृजकिशोरी शास्त्री द्वारा अपने मुखर बिन्दू से भागवान राम का जन्म उत्सव का वर्णन किया। वही इससे पूर्व सत्य के धर्म पर चलने वाले महाराजा हरिशचन्द्रं के जीवन का वर्णन किया।
Read More »अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा द्वारा नगर के पालीवाल आॅडीटोरियम में वार्षिकोत्सव एव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वर्ष भर में किये गये समाजिक कार्याे को भी समाज के लोगो के बीच विस्तार से विवरण किया गया। अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा द्वारा आज नगर के रामचन्द्र पालीवाल आॅडीटोरियम में वार्षिकोत्सव बडी धूमधाम के साथ मानाया गया। जिसमें समाज के बायोवृद्ध लोगो का सम्मान साल उडाकर किया गया। वही सम्मानित लोगो को पट्टिका पहनाते एक सम्मान प्रतिक चिन्ह भेट किये गये।
Read More »पत्नी के मायके से न आने पर पति ने लगायी फांसी मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव गौछ में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना नारखी के गांव गौछ निवासी 26 वर्षीय अजय उर्फ अनूप पुत्र शिवनाथ की विगत दो वर्ष पूर्व फरिहा निवासी रचना के साथ विवाह हुआ था। विवाह के कुछ समय तक दोनो के मध्य सही व्यवहार चला। उसके बाद दिपावली के पर्व के बाद उसकी पत्नी मायके से नही आ रही थी। विगत रात्रि में पत्नी के वियोग में उसने कमरें में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतक के पिता ने बताया कि रचना से कई बार फोन से बात हुई लेकिन स्पष्ट जबाब नही मिल रहा था। जिससे बेटा काफी तनाव में था आज रात्रि में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Read More »
सड़क हादसें में घायल युवक ने तोड़ा दम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत 15 दिन पूर्व सड़क हादसें में घायल युवक की उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना शिकोहाबाद के गांव नकटा निवासी 22 वर्षीय श्यामबाबू पुत्र ग्यादीन सिंह विगत 26 जनवरी 2018 को बाइक द्वारा मुस्ताबाद रोड पर सडक हादसें में घायल हो गया था। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसका आगरा रैफर किया गया। घायल युवक ने आज सुबह आगरा में उपचार के दौरान अन्तिम सांस ली। उसकी मौत होने पर शव को परिजन पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये।
Read More »