Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1032)

Jan Saamna Office

शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल मिला विधायक से सौंपा पत्र

मुगलसराय, चन्दौली, जन सामना संवाददाता। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल मुगलसराय विधायक साधना सिंह से मिलकर अपनी मांगो का एक ज्ञापन उन्हें सौंपा। पत्र के माध्यम से शिक्षा मित्रों ने विधायक के समक्ष विभिन्न मांग की बेसिक शिक्षा परिषद के तहत नियुक्त लगभग 402 शिक्षामित्रों का अगस्त से अब तक 7 माह का मानदेय ना मिलने से उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्हें अविलम्ब मानदेय दिलाया जाये नियमताबाद के शिक्षा मित्रों का समायोजन अन्य ब्लॉकों में हो जाने के कारण 40 से 50 किलोमीटर रोजाना शिक्षण कार्य हेतु जाना पड़ता है और मानदेय ना मिलने से यह समस्या विकट हो गई है।

Read More »

सामूहिक विवाह में गरीब बेटियों को उपहार भेंट करेगी पीपीएफ

चकिया, चन्दौली, जन सामना संवाददाता। सामाजिक संस्था पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन, उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक रविवार की दोपहर स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन के प्रबंधक प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी मंगलवार को ब्लाक परिसर चकिया में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में होने वाले 21 जोड़ों को उपहार स्वरूप घरेलू उपयोग की वस्तुओं को दिये जाने का निर्णय लिया गया।

Read More »

छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

इटावा, राहुल तिवारी। जसवंतनगर के एक गांव की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ने खुदकुशी तब की जब उसकी दादी घर में नहीं थी। छात्रा के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मलाजनी की रहने वाली तनु(17) इंटरमीडिएट में पढ़ती थी। शुक्रवार की रात को छात्रा की दादी मालतीदेवी पड़ोस के गांव में पूड़ी बेलने गई थीं। छात्रा तनु घर में अकेली थी। शनिवार की सुबह जब दादी घर पहुंची तो तनु का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि तनु का सेंटर चैधरी नत्थू सिंह इंटर कालेज सासरपुर में था। शुक्रवार को वह पेपर देने गई थी और उदास थी। दादी ने बताया कि तनु का पेपर खराब हो गया था, हो सकता है। इसीलिए उसने खुदकुशी कर ली हो छात्रा के माता पिता और दादा की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका एक 8 साल का छोटा भाई है, जो फिरोजाबाद में अपनी रिश्तेदारी में रहकर पढ़ता है। यहां घर में दादी शादी समारोह में पूड़ी बेलने का काम करके परिवार का भरण पोषण करती हैं।

Read More »

सड़क के किनारे गड्ढे जानजोखिम में

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के पाण्डु नदी पुल के पास सड़क के किनारे गड्ढे से जानजोखिम में डाल चल रहे वाहन। कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। वही जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों को दरकिनार कर रहे है। शिवली चैबेपुर मार्ग पर गड्डे अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है। वही पाण्डु नदी के पास गड्ढे से जान की बाजी लगानी पड़ रही है बीते कुछ दिन पहले साइकिल सवार की साईकिल गड्ढे में चली जाने से काफी चोटे आयी थी फिर भी प्रशासन अपनी आंखें बंद किये है। ऐसा ही बना रहा तो लोगों की जान पर बन आएगी। चारु अवस्थी, चन्दन तिवारी, नीलू अवस्थी, हरदेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि शिवली चौबेपुर मार्ग पर गड्ढे होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को जल्द मार्ग पर गड्ढे को भरवाकर सही करवाना चाहिए, जिससे यात्रियों को जान जोखिम में डाल कर न चलना पड़े। जहाँ एक ओर योगी सरकार मार्गों को सही कराने के लिए दिन रात एक कर रही वही कर्मचारी उनके आदेशो को दरकिनार कर रहे है।

Read More »

भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। अवतार मेहेर बाबा केन्द्र मेस्टर रोड के तत्वाधान में शुरू हुए तीन दिवसीय वार्षिक मेहेर प्रेम सम्मेलन के प्रथम दिन बाबा की मूर्ति का अनावरण किया गया। मूर्ति अनावरण के पश्चात भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल नानाराव पार्क पर समाप्त हुई। सांयकाल से आध्यात्मिक कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस अवसर पर रामचन्द्र राजा ने बताया कि रविवार को मेहेरबाबा की फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा तथा सोमवार को विशाल लंगर नानाराव पार्क में आयोजित किया जा रहा है।

Read More »

राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय गौतम पुरी ने उत्सव 2018 मनाया

उस्मानपुर नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय गौतम पुरी ने आज अपना वार्षिक उत्सव 2018 मनाया साथ ही अतिथियों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ’’ज्ञान सरिता’’ 2017 -18 का लोकार्पण भी किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मोहम्मद इशराक खान (एमएलए सीलमपुर) रहे। एनसीसी एवं स्कॉउट कैडेट द्धारा अर्चना विश्वदीप (ककम दम) को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। विशिष्ट अतिथियों में डॉ एस के शर्मा, पुष्पा सागर, श्री सुनीता सिंह रहे। वार्षिक उत्सव में इस सुअवसर पर डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन दिल्ली सरकार की ओर से विद्यालय के वाईस प्रिंसिपल एस पी सिंह एवं कार्य्रकम के मुख्य संयोजक अरविन्द शर्मा (कॉमर्स के लेक्चरार) और आर के वर्मा (इको लेक्चरार), संजय कुमार गिरि (मेंबर एसएमसी) ने की स्कूल के विद्यार्थी रजत कुमार को पांच हजार रूपए का चेक भेंट कर सम्मानित किया। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी से वाईस चेयरपर्सन शहनाज, संजय कुमार गिरि, शबनम, सायरा बानो, देवकुमार और सोशल वर्कर मेम्बर भोलाराम कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Read More »

“ प्रेम की चिड़िया ”

बहुत छोटी सी कोई बात भी
झकझोर देती है
तो चिड़िया प्रेम की पल भर में
जीना छोड़ देती है
न जबरन बांधना इसको,
संभलकर थामना इसको
जरा सी चोट लग जाए
तो ये दम तोड़ देती है l
***

Read More »

जमीन व मकान भूमाफिया हड़पना चाहते- मुंशी लाल

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। मुंशी लाल ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कानपुर प्रेस क्लब में किया आरोप लगाते हुए मुंशीलाल ने कहा कि ग्राम मूंगी पुरवा थाना बिधनू का निवासी है। पीड़ित के जमीन व मकान पर भूमाफिया एवं दबंग मनोज शुक्ला उर्फ बब्लू शुक्ला पूर्व बसपा महाराजपुर विधानसभा प्रत्याशी, छोटकन पाल पूर्व प्रधान, निवासी कठोंगर थाना बिधनू व प्रभु कोरी निवासी ने जबरन पूरे परिवार सहित मारपीट कर घर से भगा कर मकान और जमीन हड़पना चाहते हैं। 4 फरवरी को बब्लू शुक्ला 25-30 अज्ञात लोग रिवाल्वर व असलहों के साथ लेखपाल को लेकर पीड़ित के घर में घुस गए पीड़ित के परिवार में बहू बेटियों के साथ अश्लील हरकतें की और गंदी गंदी गालियां देते हुए

Read More »

भाजपा के सभी वादे हवा हवाई साबित हुए-पूजा यादव

सैफई इटावा, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी की युवा महिला नेता पूजा यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर, गरीब, सरकारी कर्मचारियों, छात्रों की विरोधी है। इस सरकार में सिर्फ घोषणा होती है। 4 साल में जमीन पर इस सरकार को कोई काम नही दिखा। समाजवादी पार्टी की महिला सभा की उपाध्यक्ष पूजा यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार आज तक गरीब मजदूरों छात्रों के हितों की कोई योजना नही ला सकी देश मे कहीं कोई काम नही दिखा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार भी अपना एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। लेकिन एक साल में सिर्फ सपा सरकार में कराये गए विकास कार्यों का उदघाटन व जांच कराने में ही लगा दिया। गरीब मजदूरों किसानों के लिए अभी तक कोई कार्य नही किया गया। पूजा यादव ने कहा कि देश का युवा आज भी अपने खाते में पंद्रह लाख का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह झूठ बोलकर सत्ता में आये है। अब देश की जनता 2019 में इन्हें पूरी तरह नकार देगी। प्रदेश में अखिलेश सरकार की तुलना में अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है। आंकड़े भी निकलकर आ गए है। योगी सरकार में अपराधों में नियंत्रण नही किया जा सका। प्रदेश ने विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हो गए है। सपा सरकार में जिन विकास कार्यों की किया जा रहा था आज वह सभी कार्य ठप्प हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 में प्रदेश की जनता अन्यायी व आताताई सरकार से हर जुल्म का बदला लेगा।

Read More »

नकलविहीन परीक्षा की खुली पोल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस-प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के चाहे लाख दावे क्यों न कर ले उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ चिंतित नजर आ रहे है। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा प्रदेश के अलग अलग जिलों में दौरे कर रहे है। लेकिन इसका असर हाथरस जिले दिखाई नहीं दे रहा है सरकार के लाख दावों के बाद भी हाथरस जिले में धड़ल्ले से कराई जा रही है। छात्र छात्राओं को नकल, भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से नकल माफिया स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के बाद भी नकल माफिया छात्र छात्राओ को धड़ल्ले से नकल करा रहे है।

Read More »