Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामूहिक विवाह में गरीब बेटियों को उपहार भेंट करेगी पीपीएफ

सामूहिक विवाह में गरीब बेटियों को उपहार भेंट करेगी पीपीएफ

चकिया, चन्दौली, जन सामना संवाददाता। सामाजिक संस्था पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन, उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक रविवार की दोपहर स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन के प्रबंधक प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी मंगलवार को ब्लाक परिसर चकिया में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में होने वाले 21 जोड़ों को उपहार स्वरूप घरेलू उपयोग की वस्तुओं को दिये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान प्रशांत कुमार ने बताया कि बेटियां बोझ नही होती, और इन्हें संबल प्रदान करने हेतु संस्था द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं को बढ़ावा देने के लिए व बेटियों को प्रोत्साहन हेतु आगामी मंगलवार को स्थानीय ब्लाक परिसर में गरीब बेटियों के हाथ पीले करने हेतु आयोजित किये गये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाली 21 जोड़ों को उपहार स्वरूप घरेलू उपयोग की वस्तुओ को दिया जायेगा। जिसमें उपहार स्वरूप हर एक जोड़े को एक दिवाल घड़ी, एक टी-सेट व एक लेमन सेट दिये दिया जायेगा। बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष शीतला केशरी, लव कुमार, अमरदीप कुमार, मनीष विश्वकर्मा, विवेक जायसवाल, आलोक कुमार, सत्यप्रकाश गुप्ता, राजू, प्रद्मुम्न सोनकर, धीरज विश्वकर्मा, मनोज राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।