Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क के किनारे गड्ढे जानजोखिम में

सड़क के किनारे गड्ढे जानजोखिम में

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के पाण्डु नदी पुल के पास सड़क के किनारे गड्ढे से जानजोखिम में डाल चल रहे वाहन। कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। वही जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों को दरकिनार कर रहे है। शिवली चैबेपुर मार्ग पर गड्डे अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है। वही पाण्डु नदी के पास गड्ढे से जान की बाजी लगानी पड़ रही है बीते कुछ दिन पहले साइकिल सवार की साईकिल गड्ढे में चली जाने से काफी चोटे आयी थी फिर भी प्रशासन अपनी आंखें बंद किये है। ऐसा ही बना रहा तो लोगों की जान पर बन आएगी। चारु अवस्थी, चन्दन तिवारी, नीलू अवस्थी, हरदेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि शिवली चौबेपुर मार्ग पर गड्ढे होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को जल्द मार्ग पर गड्ढे को भरवाकर सही करवाना चाहिए, जिससे यात्रियों को जान जोखिम में डाल कर न चलना पड़े। जहाँ एक ओर योगी सरकार मार्गों को सही कराने के लिए दिन रात एक कर रही वही कर्मचारी उनके आदेशो को दरकिनार कर रहे है।