Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1049)

Jan Saamna Office

रालोद प्रत्याशी एस0 जलालुद्दीन नामांकन दाखिल करेंगे

सर्व समाज का मिल रहा है भारी समर्थन, अब शहर में करायेगे विकास
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय लोकदल से नगर पालिका परिषद, हाथरस से चैयरमैन के प्रत्याशी एस0 जलालुद्दीन कल 04 नवम्बर, दिन शनिवार को अपना नामाकंन भारी लाव-लश्कर के साथ सुबह ग्यारह बजे करीब दाखिल करेंगे। नामाकंन के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सादाबाद डाॅ0 अनिल चैधरी, रालोद जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गेंदालाल चैधरी के अलावा रालोद के वरिष्ठ नेता एवं अन्य पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए रालोद के चेयरमैन प्रत्याशी एस0 जलालुद्दीन ने शुक्रवार को अपने चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि वह कल (आज) 04 नवम्बर को तहसील प्रांगण में जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Read More »

वार्ड नं0 15 के रालोद सभासद प्रत्याशी रवि कश्यप ने किया नामांकन पत्र दाखिल

विजयी होने के पश्चात क्षेत्र में जनसमस्याओं का होगा समाधान: रवि
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय मौहल्ला श्रीनगर, पीपल चैक, कैलाश नगर व मधुगढ़ी क्षेत्र के वार्ड सं0 15 से रालोद के सभासद पद के प्रत्याशी रवि कुमार कश्यप ने आज दोपहर भारी लाव-लश्कर के साथ तहसील प्रांगण में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात रालोद सभासद पद के प्रत्याशी रवि कुमार कश्यप ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रालोद के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह पूरी निष्ठा एवं लग्न के साथ निर्वहन करेंगे और वार्ड नं0 15 में जो भी जनसमस्याएं रह गईं है उन समस्याओं का जीतने के पश्चात तत्काल ही समाधान कराया जाएगा।

Read More »

4 स्थानों से हजारों की चोरी

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अगसौली कस्बा स्थित 4 दुकानों के ताले तोडकर अज्ञात चोर हजारों का माल चोरी कर ले गये। अज्ञात चोर परचून दुकानदार छोटेलाल की दुकान से 77 सौ रूपये व सामान, टेलर क्रांति सिंह की दुकान से कपडे व नगदी, पुण्ढीर मोबाइल की दुकान से हजारों रूपये व मोबाइल सैट तथा आर.के. सिंह इण्टर कालेज से सीसीटीवी कैमरे व कम्प्यूटरों का सामान चोरी कर ले गये। उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

Read More »

अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ीः हथियार बरामद

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पकड़कर उसका भण्डाफोड़ किया है और मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार कर बने व अधबने तमंचा तथा उपकरण बरामद किये हैं। कोतवाली परिसर में आज आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान ने बताया कि कोतवाली पुलिस को गांव जनसोई क्षेत्र में एक अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली तथा उक्त अवैध हथियारों का निकाय चुनावों में प्रयोग होने की आशंका को लेकर कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने तत्काल गांव जनसोई के पास कुटैरा मढैया भुर्रका रोड पर छापा मारकर अवैध तमंचा फैक्ट्री को पकडा है और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Read More »

ब्रजमोहन राही बसपा के नये जिलाध्यक्ष बने

लल्लन बाबू एड. अलीगढ़ मण्डल जोन इंचार्ज मनोनीत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देश पर बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार देशमुख एड. को बसपा जिलाध्यक्ष पद से आज हटा दिया गया है और नये बसपा जिलाध्यक्ष के रूप में विधानसभा प्रत्याशी रहे ब्रजमोहन राही एड. को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है साथ ही अभी बसपा में शामिल हुए लल्लन बाबू एड. को अलीगढ मण्डल का जोन इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी बसपा के प्रदेश के महासचिव एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय (विधायक सादाबाद) ने देते हुए बताया कि बसपा मुखिया बहिन मायावती के निर्देश पर बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख को हटाकर हाथरस से विधानसभा प्रत्याशी रहे ब्रजमोहन राही एड. को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है जबकि अभी हाल ही में बसपा में शामिल हुए लल्लन बाबू एड. को अलीगढ मण्डल का जोन इंचार्ज मनोनीत किया गया है। बसपा के जोन कोर्डीनेटर सूरत सिंह ने भी उक्त फेरबदल की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी संगठन को और मजबूती दी जायेगी।

Read More »

2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा पर्चा 4 पर्चा बिके

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्रों की बिक्र के क्रम में आज 4 प्रत्याशियों द्वारा जहां नामांकन पत्र खरीदे गये हैं वहीं अध्यक्ष पद हेतु 2 निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। नगर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पद हेतु आज 4 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है जिनमें 2 नामांकन पत्र जहां बसपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना उपाध्याय ने खरीदे हैं वहीं 2 पर्चे निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती रजनी व 1 अन्य ने खरीदे हैं। वार्ड 18 से सभासद पद हेतु भाजपा के संजय सक्सैना द्वारा व अन्य प्रत्याशियों द्वारा पर्चे खरीदे गये हैं। नामांकन प्रक्रिया के आज छटवें दिन 2 निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन तहसील सदर पर निटर्निंग आफीसर के समक्ष दाखिल किये गये हैं। इन निर्दलीय प्रत्याशियों में राजकुमार गुप्ता पुत्र रामवीर गुप्ता जलेसर रोड व वेदप्रकाश शर्मा पुत्र रामप्रकाश निवासी राधे गली दिल्ली वाला चैक द्वारा अध्यक्ष पद हेतु अपने-अपने नामांकन दाखिल किये गये हैं।

Read More »

बहुजन समाज पार्टी द्वारा नगर पालिका व 5 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज जिले की नगर पालिका व 5 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है तथा सभी प्रत्याशियों का फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया। आगरा रोड स्थित बामौली हाउस पर आयोजित प्रेसवार्ता में बसपा के जोन इंचार्ज अशोक प्रजापति,जोन इंचार्ज महेश चैधरी, जोन इंचार्ज रणवीर कश्यप, बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख एड., जिला प्रभारी के.सी. निराला एड, इन्द्रजीत सिंह व डा. आर.सी. गोला ने संयुक्त रूप से जिले की दोनों नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व 5 नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशियों की घोषणा की गई।

Read More »

मानस मंदिर गूंज रहे हैं आज तुम्हारे जयकारे राम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय में सम्पन्न हुये 164 वें मासिक कवि दरबार में कवियों ने काव्य रस धारा प्रवाहित की और कार्तिक पूर्णिमा, रास पूर्णिमा, देव दीपावली पर्व की शुभकामनायें प्रदान कीं। कवि दरबार का शुभारंभ वीणा पाणि मां सरस्वती जी की वंदना से हुआ। जिसे गीतकार कवि दिनेश राज कटारा द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में गीत-भावुक हूं, भावना से प्यार किया है, प्यार किया है, इकरार किया है भी सुनाया। केशवदेव सहयोगी-रूह-रूह में गुरूत्व से हैं जान सके तो जान, शब्द गुरू परमब्रह्म है करें सकल जग ज्ञान।

Read More »

जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त द्वारा 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण हेतु बैंक के प्रत्येक सदस्य ने शपथ ली और अधिक जागरूकता के उद्देश्य से बैंक की सभी 56 शाखाओं द्वारा उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्रायें अध्यापक व अन्य कर्मचारियों तथा आम जनता द्वारा उत्साह से भाग लिया जा रहा है। क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ रोड पर एक मानव श्रृंखला बनाकर जनता को जागरूक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार गुप्ता, बी.के. जैसवाल, ए.के. चैहान, अजय कुलश्रेष्ठ, अनिल कुमार कौल, शिवदेव श्रोती, विवेक कुमार, आर. के. आर्या, अमित कुमार शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, संजीव कुमार विश्नावत, विशनचन्द्र माहेश्वरी, ए.के. आॅबराय, राजेश वर्मा, मदनलाल, नीलेश गुप्ता, योगेश उपाध्याय आदि ने भाग लेकर जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया।

Read More »

प्रत्याशियों के सामने खड़ी हो सकती है मुश्किलें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर निकाय चुनावों के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया में कल व परसों नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के सामने मुसीबत खड़ी हो सकती है और उनका नामांकन दाखिल करने में भी मुश्किल आ सकती है। क्योंकि कल व परसों अवकाश है। नामांकन प्रक्रिया के तहत जहां प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किये जा रहे हैं वहीं कल बैंकों की छुट्टी बतायी जाती है जबकि परसों रविवार है और ऐसे में बैंकें 2 दिन बंद रह सकती हैं और उन प्रत्याशियों के सामने समस्या खड़ी हो सकती है। जिनके अभी तक चालान जमा नहीं हुये हैं और सोमवार 6 नवम्बर को नामांकन का अंतिम दिन है। उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे सभी कार्यालय खुले रहेंगे तथा बैंकों में छुट्टी के बारे में उनके संज्ञान में नहीं थ और वह इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग से आवश्यक दिशा निर्देश लेंगे।

Read More »