कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। आज शनिवार को महामहिम के ’स्वच्छता ही सेवा’ के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सैकड़ों की संख्या में कानपुर नगर के 54 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स परमट मन्दिर परिसर से लेकर गंगा किनारे सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। ये सभी एनसीसी कैडेट्स के छात्र बीएनएसडी इंटर कालेज चुन्नीगंज के छात्र है। कार्यक्रम की शुरुआत पीसीएस वित्त नियंत्रक दिनेश कुमार गुप्ता ने स्वच्छता अभियान को लेकर छात्रों को शपथ दिलाई। जिसके बाद सभी छात्रों ने पूरे मन्दिर के हर कोने में पहुँच कर झाड़ू लगाई और कूड़ा उठाकर उसे एक जगह बोरे में कैद किया।
स्वच्छता मिशन का लिया संकल्प
Jan Saamna Office
निजी स्कूल की मनमानी के विरोध में 470 स्क्वायर फीट लंबी मानव श्रृंखला
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में निजी स्कूल की मनमामनी और अनियमितताओं के विरोध में अभिभावकों के हस्ताक्षर युक्त 470 स्क्वायर फीट लंबा एवं 1860 वर्ग फिट क्षेत्रफल का बैनर मानव श्रृंखला बनाकर सरसैया घाट से कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाला गया जहां डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा गया। निजी स्कूलों की लगातार मनमानी और अनियमितताओं पर अब तक सरकार ने उन मांगो को नही माना है। जिसके बाद से लगातार अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ ही रही हैं। आज शनिवार को अभिभावकों ने हस्ताक्षर युक्त 470 स्क्वायर फीट लंबा मानव श्रृंखला बनाकर सरसैया घाट से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक अभियान चलाया।
Read More »भाऊपुर मैथा रेलपथ मरम्मत हेतु 24 व 25 सितंबर को रहेगा बंद
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किमी 1047/17-19 भाऊपुर मैथा के मध्य गेट नंबर 89-ए के रेलपथ मरम्मत कार्य होना है जिसके कारण सड़क यातायात 24 से 25 सितंबर 2017 को सुबह 8 बजे से शाम 9 बजे तक बन्द रहेगा। रेलपथ/द्वितीय उत्तर प्रदेश मध्य रेलवे कानपुर के वरिष्ठ खंड अभियंता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था हेतु गेट नं0 88-सी एवं 90-सी है।
गांधी जयंती समारोह संबंधी बैठक 27 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गांधी जयंती समारोह सम्मान पूर्वक मनाये जाने के संबंध में एक बैठक 27 सितंबर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। जिसमें जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जिला पंचायत की बैठक 27 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव की अध्यक्षता में 27 सितंबर को दिन के 12 बजे अपरान्ह से कार्यालय जिला पंचायत सभागार में आहूत की गयी है। जिसमें जनप्रतिनिधि व अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने दी है।
आनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर से पूर्व करे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र हेतु संचालित की जा रही है इसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र उत्पादन इकाई व सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत स्थापित इकाई में कुटीर उद्योग जैसे आटा चक्की, स्पेलर, मिनि राइस मिल, दाल उद्योग, लोहे लकड़ी का सामान दुग्ध, मोबाइल, साइकिल रिक्शा उद्योग, बडी पापड इन्वर्टर बैट्री, खिलौना, इन्टरलाकिंग ब्रिक, ढ़ाबा, अगरबत्ती, मोमबत्ती, बेकरी, आइस कैन्डी, कापी रजिस्टर, चर्म उद्योग आदि तथा अधिक से अधिक राजेगार प्राप्त हो सके इन्हे बैंक के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाता है।
Read More »अब डाक टिकटों पर दिखेगी रामायण, डाक विभाग ने जारी किया 11 डाक टिकटों का सेट
जोधपुर, जन सामना ब्यूरो। रामायण को लोग अब डाक टिकटों पर भी देख सकेंगे। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारतीय डाक विभाग ने रामायण के महत्वपूर्ण दृष्टांतों को दर्शाते 11 डाक टिकटों का सेट जारी किया है। 65 रूपये के इस खूबसूरत डाक टिकट सेट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुलसी मानस मंदिर, वाराणसी में जारी किया। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि मिनिएचर शीट और शीतलेट्स के रूप में जारी इन डाक टिकटों में सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, जटायु संवाद, शबरी संवाद, अशोक वाटिका में हनुमान-सीता संवाद, राम सेतु निर्माण, संजीवनी ले जाते हनुमान, रावण वध व राम के राजगद्दी पर बैठने के आकर्षक दृश्य समाहित हैं। राजगद्दी वाला डाक टिकट 15 रूपये का तो अन्य सभी 10 टिकट 5 रूपये के हैं। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग लोगों को अपनी विरासत और संस्कृति से जोड़ने के लिए तमाम डाक
Read More »‘स्वच्छता ही सेवा’ के संदेश को ले सड़कों पर उतरे भाजपाई
कानपुर, जन सामना संवादाता। भारतीय जनता पार्टी ,कानपुर महानगर दक्षिण के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ” अभियान की क्षेत्रीय संयोजिका, डॉ0 वीना आर्या के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भाजपाई शहर की सड़कों पर उतरे। गोविन्द नगर के 10 ब्लॉक स्थित रिफ्यूजी प्राइमरी विद्यालय में और उसके आसपास भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वयं झाड़ू लगाकर साफ़ सफाई की। प्राइमरी स्कूल के बालक, बालिकाओं को साफ़ सफाई रखने का उद्बोधन करते करते हुए जिलाध्यक्षा अनिता गुप्ता ने बताया कि स्कूल में बिजली का कनेक्शन नहीं है। प्रधानाचार्य ने बताया बिजली के बिना विद्यालय के पंखे नही चल पा रहे डॉ0 वीना आर्या ने कहा प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों को मुफ़्त बिजली कनेक्शन देने के आदेश कर दिए हैं शीघ्र ही बिजली की समस्या ख़त्म हो जायेगी। विद्यालय के सभी बालक बालिकाओं को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिस्कुट के पैकेट भी बांटे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल संयोजक मनीष त्रिपाठी, जिला संयोजक सुरेश बाजपेयी, जिलामंत्री संजय कटियार, राजेश श्रीवास्तव, रणविजय राठौर, रमा वर्मा, अनिता त्रिपाठी, नीतू सेंगर, अनिता दीक्षित, आशा शुक्ला आदि रहे।
Read More »बहुजन मुक्ति पार्टी ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। डा0 अम्बेडकर प्रतिमा स्थल नानाराव पार्क निकट फूलबाग कानपुर नगर में बहुजन मुक्ति पार्टी के केंद्रीय आवाहन पर प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया उसी क्रम में कानपुर नगर यूनिट ने भी धरना प्रदर्शन पर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता छेदी खोटे जिलाध्यक्ष ने किया और अपने सम्बोधन में कहा कि अगर ओ. बी. सी की जाति आधारित जनगणना ना कराई गई तो 50 साल में सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों को सेवानिवृत्त जबरन कानून बना कर ना दिया जाए तथा बहुजन
Read More »डायल 100 के ड्राईवर को शराबी ने पीटा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के गाँव मथुरापुर के पास एक मोटर साइकिल सवार शराबी युवक और पीसीआर वैन (100 डॉयल) के ड्राइवर में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद शराबी युवक ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर पीसीआर वैन में तैनात पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी वही यूपी 100 डॉयल गाड़ी के ड्राईवर की जमकर पिटाई की और वर्दी फाड़ दी। कोतवाली हसायन में तैनात पीसीआर वैन किसी घटना की सूचना पर हसायन क्षेत्र के ही गाँव शंकरपुर जा रही थी तभी कुछ शराबी युवकों ने 100 डॉयल कर्मियों की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गये। अपने साथ हुई घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पर दी और पुलिस के साथ मारपीट करने वालो की तलाश में जुट गई।
Read More »