Saturday, October 5, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1082)

Jan Saamna Office

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम 15 अगस्त को सायं 8 बजे पुलिस लाइन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को सांय 8 बजे पुलिस लाइन परिसर में झांकी दर्शन गजल कीर्तन, श्रीकृष्ण उत्सव एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, एएसपी एके श्रीवास्तव, सीओ दिनेश कुमार यादव आदि ने दी है। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित सीडीओ केदारनाथ सिंह व जनपद के समस्त अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गौरवशाली, ऐतिहासिक 71वाॅं स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त-2017 को परम्परागत ढंग व हर्षउल्लास के साथ मनाया जायेगा। 

Read More »

फसल ऋण मोचन योजना पात्र किसान भाईयों के मदद के लिए लाभपरक योजना: डीएम

2017.08.14 03 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना पात्र किसान भाईयों की मदद करने के लिए सरकार की किसानों को लाभांवित करने वाली सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है जिसमें किसी भी प्रकार को कोताही न बरती जाये। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि जिलास्तर, तहसील स्तर, ब्लाक स्तर पर ऋण मोचन प्रमाण पत्र के वितरण के सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ले। इस संबंध में विकास भवन में स्थापित नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना हेतु पात्रता लघु एवं सीमान्त किसानों द्वारा द्वारा 31 मार्च 2016 तक के लिए गये फसली ऋण में वर्ष 2016-17 में जमा की गयी धनराशि को घटाते हुए 31 मार्च 2017 तक बकाया धनराशि का रू0 1 लाख रूपये सीमा तक 

Read More »

भू माफिया से ग्रामीण परेशान

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। औरंगाबाद निकटवर्ती ग्राम ख्वाजपूर निवासी ग्रामीण सतपाल सिंह, देवी सिंह, रामवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, कृषण कुमार, प्रेम चन्द, चतर सिंह, विक्रम, आदि ने थाना अध्यक्ष को नामजद तहरीर देकर गांव में रास्ता भूमाफिया द्वारा घेरे जाने से रोकने की अपील की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति रास्ते को घेर रहा है। इस आशय की एक तहरीर जिलाधिकारी को भी देकर न्याय की अपील की गई है।

Read More »

बदमाशों ने मचाया आंतकः पांच मोटर चोरी

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। निकटवर्ती ग्राम रतनपुर निवासी नरेन्द्र पुत्र नानक चन्द शिवाली एफसीआई गोदाम पर बाबू का कार्य करता है। वह देर शाम रात्रि को बाइक से वापस गांव आ रहा था। कस्बे के निकट बालका मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर नरेन्द्र को रोेक लिया और उसकी मोबाइल, सोने की चैन जेब में रखे पांच हजार रूपये छीनकर बालका की ओर भाग गये। दूसरी ओर मोहल्ला ईदगाह व रामनगर के जंगल में टयूबेलो से पांच मोटर चोरी चली गई। टयूबेल मालिक ब्रहम पाल सिंह, हारूून मौहम्मद, संगत सिंह, जगत सिंह, व रविन्द्र की टयूबैलो से मोटर चोरी होने पर किसानों में रोस व्याक्त है। सुबह को चोरी का पता चलने पर सभी किसानों ने थाने में जाकर तहरीर दी।

Read More »

जिलाधिकारी ने विजयी ब्लाक प्रमुखों को दिया प्रमाण पत्र

2017.08.14 02 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख उप निर्वाचन 2017 के परिणाम आने के उपरान्त जीते ब्लाक प्रमुखों को प्रमाण पत्र दिया। विकास खण्ड बहरिया से कुलदीप पाण्डेय, कोरांव से राम अवध कुशवाहा, शंकरगढ़ से भारत सिंह, बहादुरपुर से अरूणेन्द्र तथा सैदाबाद प्रमोद कुमार एवं हण्डिया से रामफल ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए जिन्हें जिलाधिकारी संजय कुमार ने विजय का प्रमाण पत्र दिया। सैदाबाद से प्रमोद कुमार तथा हण्डिया से रामफल निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिलाधिकारी ने सभी ब्लाक प्रमुखों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास होता रहे, उन्होंने सभी ब्लाक प्रमुखों से अपील किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास करने के लिए अपना योगदान देते रहें। 

Read More »

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के बैण्ड द्वारा संगीतमय प्रस्तुती की गई

2017.08.14 01 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। चन्द्रशेखर आजाद पार्क में शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की 111वीं जयंती तथा जश्न-ए-आजादी के अवसर पर भारतीय सेना के बैण्ड द्वारा संगीतमय और गीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता, मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल, मेजर जनरल असीम कोहली, जिलाधिकारी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। संगीतमय शाम में भारतीय सेना के पाइप तथा जॉज बैण्ड ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी तथा शहीदों को याद करते हुए अपनी धुनों को वीर जवानों के साथ ही देश प्रेमियों को समर्पित किया। आजादी की 71वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में आर्मी द्वारा इस दिन को खास बनाने के लिए पाइप बैण्ड ने अपनी धुनों से कदम कदम बढ़ाये जा-खुशी के गीत गाये जा, ऐ मेरे वतन के लोगों, देशों का 

Read More »

15 अगस्त को चन्द्रशेखर आजाद पार्क में इंट्री फ्री रहेगी

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में सभी आगन्तुकों का प्रवेश निःशुल्क करने का निर्देश दिया है। बताया कि 15 अगस्त के दिन किसी भी व्यक्ति का टिकट आजाद पार्क में नहीं लगेगा सभी की इंट्री फ्री रहेगी। उन्होंने सभी आगन्तुकों से अपील किया कि आजाद पार्क गरिमा को कायम रखते हुए उसे स्वच्छ तथा सुंदर रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Read More »

मुखविर की सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी

2017.08.13 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली थाना के अन्तर्गत पुलिस ने 27 पेटी देशी शराब समेत एक महिला को दबोच लिया। कोतवाल राधामोहन द्विवेदी ने बताया कि वह शन्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण पर थे। तभी सूचना मिली कि बैरी दरियाव गाँव में भोला अवस्थी के घर पर अवैध देशी शराब आयी है। सूचना मिलते ही घर पर छापा मारा गया तो 27 पेटी माधुरी ब्रांड शराब समेत विनीता अवस्थी पत्नी भोला को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका पति भोला उर्फ गणेश अवस्थी भाग निकला। शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई आर. पी. प्रजापति, सिपाही अरविन्द सिंह, संजय कुमार, आशू शाक्य, विकास सिंह, महिला हेड कांस्टेबिल माधुरी चैहान मौजूद रहीं।

Read More »

पं0 दीन दयाल वाटिका का लोकार्पण किया गया

2017.08.12 02 ravijansaamnaकानपुर नगर, श्यामू वर्मा। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण द्वारा पार्षद रीता शास्त्री के वार्ड-90 में पं0 दीन दयाल वाटिका का लोकार्पण किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला ने सभा को सम्बोधित करने से पूर्व दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम की शुरुआत कि शिव प्रताप ने कहा कि पिछली सरकारों ने वोट बैंक के चलते देश के आक्रांताओं के नाम पर दिल्ली में सड़कों व पार्कों का जाल बिछा रखा था। आज पं0 दीनदयाल के नाम पर पार्क का नाम रखकर देश के महान चिन्तक के विचारों को आगे बढ़ाने का काम किया और उसी तरफ पार्षद रीता शास्त्री, जिला मंत्री सरन तिवारी, मण्डल महामंत्री वैभव शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता से दीनदयाल वाटिका समिति ने पार्क में दीनदयाल की प्रतिमा लगाने की मांग करी लोकार्पण के पश्चात रीता शास्त्री ने राष्ट्र के शहीदों को समर्पित राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत महिला मंच के 

Read More »

गोद लिए हुए स्कूल में सारी सुविधाएं दी जायेगी सुरेन्द्र मैथानी

2017.08.12 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। गोद लिए हुए स्कूल में बच्चों के शिक्षा से संबंधित सामग्री-काॅपी किताब, पेंसिल, रबड़, बैग, पानी की बोतल, खाने का डब्बा, हैंकी और पूरे विद्यालय के लिए काफी बड़ा फर्स्ट एड बाॅक्स, (जिसमें बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार की सारी दवाएं उपलब्ध हैं) दिया गया। वितरण कार्यक्रम शनिवार की दोपहर को स्थान प्राथमिक कन्या विद्यालय शास्त्री नगर स्थित छोटा सेंटर पार्क में किया गया। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी की पत्नी श्रीमती वंदना मैथानी भी सहयोगी के रुप में उक्त विद्यालय को देखेंगी। सप्ताह में 3 दिन विद्यालय में श्रीमती वंदना मैथानी के साथ जिले की उपाध्यक्षा रंजीता पाठक उक्त विद्यालय का लगातार निरीक्षण करती रहेंगी। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि उक्त विद्यालय के परिसर में बच्चों को खेलने के लिए झूले, कला और संस्कृति से उनका मानसिक स्तर बढ़ाने और जोड़ने हेतु एक मंच का भी निर्माण किया जाएगा। स्पोर्ट्स से संबंधित बच्चों को आकृष्ट, खेल के माध्यम से कराया जाएगा। बच्चों को पीने के पानी के लिए आर ओ एवं ठंडे पानी की मशीन को लगाया जाएगा।

Read More »