कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर छावनी स्थित रेल बाजार रामलीला मैदान में पं० दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के छावनी मडण्ल वार्ड 6 में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी के कार्यकताओं ने वृक्षारोपण करते समय यहाँ वृक्ष धरा के है आभूषण धरती माँ को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण में पीपल, बेल, बरगद, गुड़हल व अन्य पेड़ लगाये गये। पार्टी के कार्यकताओं ने यहाँ वचन लिया कि जब तक यह पेड़ पूर्णरुप से तैयार नही हो जाते है।
Read More »Jan Saamna Office
बारादेवी शिवम होटल में फिल्म कलाकारों का होगा चयन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अब आपके शहर कानपुर में सूर्यान्श आर्ट फिल्म्स प्रोडक्शन एक फिल्म के तहत कलाकारों का चयन करने आ रहा है। प्रोडयूसर गोपी गोयल और डायरेक्टर आदित्य मिश्रा ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि फिल्म का नाम हिस्ट्रीशीटर ऑफ कानपुर है, और यह फिल्म कानपुर में हो रहे क्राइम पर आधारित बनाई गई है। इसकी अवधि 2 घण्टा 15 मिनट की रहेगी इसमे नायक व नायिका मुम्बई से है। बाकिशेष कलाकारों का चयन कानपुर से होगा फिल्म की शूटिंग कानपुर के गंगा बैराज, मुम्बई, बांदा, हमीरपुर, कर्वी(चित्रकूट) में सम्पन्न होगी। प्रेस वार्ता में गोपी गोयल, आदित्य मिश्रा, श्यामू मिश्रा, अभय मिश्रा, रिषभराज शुक्ला, अमरेन्द्र अवस्थी, अरविन्द यादव, सूरज सोनी व प्रिया मौजूद रहे।
Read More »मुलायम आवास के सामने हुआ 10 फीट गहरा गड्ढा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रही बारिश ने लोक निर्माण विभाग के कामों की पोल खोल कर रख दी है। लखनऊ का दिल कहे जाने वाले सबसे वीआईपी इलाके हजरतगंज में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आवास है।लेकिन आज हुई बारिश के चलते मुलायम आवास के सामने रोड धस गई, जिससे रोड पर 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया।
Read More »चन्द्रशेखर आजाद की 111वीं जयन्ती समारोह 23 जुलाई को
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 111वीं जयन्ती समारोह 23 जुलाई को मनाये जाने हेतु कैम्प कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नगर को पुलिस गार्द अमर शहीद चन्द्रशेकर आजाद को सशस्त्र सलामी देने एवं पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वनि बजाने जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नाटकों के आयोजन की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये। जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी को चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति एवं आस पास फूल मालाओं से सजावट किये जाने को कहा। उन्होंने नगर निगम अधिकारी को शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के सामने की सड़क की साफ सफाई एवं चूना छिड़काव किये जाने के निर्देश दिये गये। डीएम ने जलसंस्थान अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में शुद्ध पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने को कहा।
Read More »दिव्यांगता निवारण हेतु शल्य चिकित्सा कराने हेतु 20 से 25 जुलाई तक करे पंजीकरण
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग इलाहाबाद द्वारा संचालित करेक्टिव सर्जरी योजना के अन्तर्गत अस्थिबाधित दिव्यांगजनों की दिव्यांगता निवारण हेतु 14 प्रकार, श्रवण बाधित दिव्यांगजनों की दिव्यांगता निवारण हेतु 03 प्रकार एवं दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों की दिव्यांगता निवारण हेतु 03 प्रकार की सर्जरी चिकित्सा मोतीलाल नेहरू चिकित्सालय इलाहाबाद के विशेषज्ञ टीम द्वारा करायी जा रही है। योजना के अन्तर्गत शल्य चिकित्सा में होने वाले कुल व्यय 10,000 रूपये तक की धनराशि का भुगतान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ.प्र. लखनऊ द्वारा सम्बन्धित चिकित्साल को किया जायेगा, शेष धनराशि का व्यय सम्बन्धित दिव्यांगजन को वहन करना पड़ेगा।जनपद के ऐसे अस्थिबाधिक, श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजन जो अपनी दिव्यांगता निवारण हेतु शल्य चिकित्सा करना चाहते है, वह विकास भवन के कक्ष संख्या 13 स्थित जिला दिव्यागन सशक्तीकरण अधिकारी इलाहाबाद के कार्यालय कक्ष में अपना पंजीकरण 20 से 25 जुलाई 2017 तक पूर्वान्ह 10 से सायं 5 बजे तक करा सकते है।
Read More »भूजल सप्ताह में आयोजित होंगे विभिन्न सांस्कृति एवं निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में भूजल सप्ताह की प्रस्तावित तैयारी बैठक परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण इलाहाबाद की अध्यक्षता में की गयी। बैठक का संचालन अधिशाषी अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग के द्वारा किया गतया। बैठक में जनपदीय अधिकारियों के साथ 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह के आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि प्रत्यके वर्ष की भांति जनपद में भूजल सप्ताह के आयोजन हेतु मुख्य सचिव के निर्देशो के क्रम में भूजल सप्ताह में परिचर्चा और संवाद, निबन्ध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जायेगा।
Read More »रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मनाया जश्न
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण जिला मंत्री सरन तिवारी ने रामनाथ कोविंद के भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर वार्ड-48 धारीपुरवा बस्ती में मिष्ठान वितरण कर धूम-धाम से जश्न मनाया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री वैभव शुक्ला, सर्वेश पाण्डेय, सचिन सिंह, ज्ञानेन्द्र, लक्ष्मी बाजपेयी, पप्पू गुप्ता, कार्तिक, संजीव पाण्डेय, रोहित खंडेलवाल, रोहित शुक्ला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। छायाकारः श्यामू वर्मा।
Read More »सड़क पर टैम्पों चलाओगे तो पुलिस की बात माननी होगी…
बिना भाडा दिये ही पुलिस सुबह से सांय तक करती है परेशान- टैम्पो चालक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। टैम्पों चालकों को पुलिस की दबंगई जिला अस्पताल में देखने को मिली। जब टैम्पों चालक टैम्पों छोड़ कर भाग निकला। बताते चले कि आये दिन थानों से अभियुक्तों को जिला अस्पताल डाक्टरी परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया जाता है। उक्त अभियुक्तों को पुलिस सड़कों पर दौडने वाले टैम्पों चालकों को रोक कर पकड़ने के बाद उसको दोपहर से साय तक इधर से उधर घुमाते है। लेकिन काम होने के बाद उनको बिना पैसे दिये ही चलता कर देते है। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला जब थाना रसूलपुर के सिपाही गरीब सिंह नया रसूलपुर निवासी 30 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सरबन लाल को थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए निकले तो एक टैम्पों चालक को रोकने के बाद उसको जिला अस्पताल ले गये।
खेत पर सोते हुए किसान की गला दबा कर निर्मम हत्या
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर सोते हुए किसान की गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी। किसान की ह्त्या की जानकारी जब उसके परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। ह्त्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुट कर हत्या के कारणों की जाँच कर रही है। सहपऊ के गांव महरारा के किसान दिगम्बर सिंह 55 वर्ष अपने खेतो को जानवरो से बचाने के लिए खेत पर ही सोते है। कल शाम को भी वह खाना खाकर खेत पर सोने आ गए। आज सुबह जब वह अपने घर रोज के टाइम पर घर नही पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। तभी किसी ने फोन से दिगम्बर सिंह की ह्त्या की खबर उसके बेटे को दी। हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन खेत की ओर दौड़ लिए। किसान की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Read More »स्वच्छता को देखते हुए सीडीओ ने ग्रामीणों को कूड़ादान किये भेंट
स्वच्छता के अभाव के कारण अनेक प्रकार की जल जनित बीमारियों की समस्या होती पैदा: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने मलासा ब्लाक के ग्राम पंचायत अहरियामऊ के ग्राम मकरंदापुर में एक विद्यालय में आयोजित चैपाल कार्यक्रम में विकास कार्यो का ग्रामीणों के मध्य सत्यापन किया। चैपाल में सम्पर्क मार्ग, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, विधवा प्रेंशन, वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, हैंडपंप आदि का भी सत्यापन किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्यो के लिए ग्रामीणों को सम्मान व स्मृति चिन्ह आदि भी प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में पर्यावणीय पेयजल स्रोतो की स्वच्छता तथा पेयजल के भण्डारण एवं उपयोग में स्वच्छता के अभाव के कारण अनेक प्रकार की जल जनित बीमारियों की