Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1133)

Jan Saamna Office

दो महिलाओं की मौत के बाद गांव में मातम

बरहन के पास नीलांचल की चपेट में आ गई थीं महिलाएं
उसायनी में नहीं जले चूल्हे, लगा रहा आने-जाने वालों का तांता
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना बरहन स्टेशन पर कल रविवार देर शाम नीलांचल ट्रेन की चपेट में आकर उसायनी गांव की देवरानी-जेठानी की मौत हो गई थी। हादसे के बाद गांव में मातम है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आज सोमवार को गांव में चूल्हे तक नहीं जले। मृतक के परिवार को ढांढस बंधाने के लिए दिन भर लोगों का तांता लगा रहा। थाना क्षेत्र के गांव उसायनी निवासी जयप्रकाश अपनी पत्नी रजनी और भाभी विमलेश पत्नी विजय पचैरी के साथ थाना बरहन के गांव मुरलीधरपुर में गए थे। वहां उनकी रिश्तेदारी में हरीशंकर की मां का निधन हो गया था। 

Read More »

अतिक्रमणकारियों को दो दिन का अल्टीमेटम

एसडीएम ने कोतवाली परिसर में ली व्यापारियों की बैठक दो दिन में स्वयं अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए आज सोमवार को एसडीएम ने कोतवाली परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक ली। जिसमें अतिक्रमणकारियों को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। वहीं दो दिन में अतिक्रमण न हटने पर अभियान शुरू किया जाएगा। एसडीएम संगीता देवी ने कहा कि नगर के सुभाष चैराहा पर लगने वाली फलों और अन्य खान-पान की ठेलों को पुल के नीचे जगह दी गई है। उन्हें उसी स्थान पर ठेल लगानी होगी। आगरा-फीरोजाबाद रोड पर कोई भी ठेला दिखाई नहीं देना चाहिए। 

Read More »

बजरंगियों ने की परेशान महिला की मदद

टूंडला, जन सामना संवाददाता। काम दिलवाने के बहाने कलकत्ता से टूंडला के सांई मंदिर पर आई महिला को ठग बीच में ही छोड़कर भाग गया। जहां बजरंग दल के पदाधिकारियों ने परेशान महिला की समस्या सुनी। महिला ने अपनी दास्तां सुनाते हुए कहा कि उसे एक व्यक्ति काम दिलवाने के बहाने लेकर आया था। वह उसे फीरोजाबाद छोड़कर भाग गया। जहां से वह किसी तरह टूंडला आ गई थी। बजरंगियों ने महिला को टिकट व कुछ पैसे देकर हावड़ा ट्रेन में बिठाकर मदद की। महिला अपने आप को कलकत्ता के हावडा की रहने वाली बता रही थी।

Read More »

फरसा प्रहार से महिला घायल

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव देदामई में मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने महिला के सिर पर फरसा से प्रहार कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई। घायल का उपचार सीएचसी में कराया है। गांव देदामई में एक महिला ने सांड के इंतजार में अपनी गाय को क्रास कराने के लिए युवक के घर में पेड़ से बांध दिया था। जिसे युवक ने खोलने को कहा तो महिला के परिजन आ गये और युवक को भला बुरा कहने लगे। इसी को लेकर दोनों ओर से बात ने तूल पकड़ लिया और दोनों ंओर से लाठी डंडे निकल आए। वाकयुद्ध घमासान में बदल गया। तभी एक युवक ने महिला के सिर में फरसा प्रहार कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई। घायल को परिजन कोतवाली लेकर आए। जहां पुलिस ने महिला का उपचार सीएचसी में कराया है। उधर गांव के अन्य सभ्रांत लोगों के कोतवाली पहुंचने पर पुलिस की मौजूदगी में दोनो पक्षों में फैसला करा दिया।

Read More »

सांसद की पत्नी श्वेता ने सुनीं समस्यायें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी एवं प्रदेश महिला मोर्चो कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती श्वेता दिवाकर ने सादाबाद के गॉव नोपुरा पहुंच कर प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की एवं ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों द्वारा सांसद पत्नी से गॉव के बाहर से मंदिर को आने वाले मार्ग की मरम्मतीकरण, गॉव में पानी की टंकी की लाइन बंद होने, धनेटा रजवाह (मांठ ब्रांच) में पानी न आने तथा आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए पशुओं के टीकाकरण और मच्छर मारने की दवाओं के छिड़काव की आवश्यकता जैसी समस्याएं रखीं, जिस पर सांसद पत्नी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह गांव की समस्याओं से सांसदजी को अवगत कराएंगी तथा उनके निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। 

Read More »

टूर्नामेंट का माहौर व शर्मा ने किया उद्घाटन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भगवन्तपुर में चौधरी चरणसिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेण्ट का उद्घाटन सदर विधायक हरीशंकर माहौर एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं आरपीएम के डायेक्टर डा. अविन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। टूर्नामेण्ट में आसपास की क्षेत्र की 16 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया है। कार्यक्रम के संयोजक अजय शर्मा ने दोनों अतिथियों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डा. अविन शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से क्षेत्रीय लोगों की प्रतिभा में निखार आता है और वह अपना प्रदर्शन और अच्छा करता है। उन्होने सभी टीमों के खिलाडियों को बधाई दी और कहा कि सभी खिलाडी अपना और अपनी टीम का नाम रोशन करें। विधायक हरीशंकर माहौर ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर टूर्नामेण्ट कमेटी के राना, बेदवीर, सोवरन सिंह आदि उपस्थित थे।

Read More »

महिला को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज

सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव देदामई निवासी एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी को चित्तौडगढ़ के एक व्यक्ति द्वारा झांसा देकर भगा ले जाने की रिपेार्ट दर्ज कराई है। प्रेषित रिपोर्ट में देदामई निवासी जयदीप पुत्र रघुनाथ सिंह ने कहा है कि उसकी पत्नी कल्पना 14 मई को दोपहर मथुरा से लौटकर आई थी और सासनी में रूदायन अड्डे पर वाहन के इंतजार में खड़ी थी। तभी चित्तौडगढ़ राजस्थान का रहने वाला मुन्नू उर्फ प्रवीन जो पहले भी एक-दो बार उसके घर आ चुका है, आशनाई में झांसा देकर भगा ले गया। शाम को उसकी पत्नी घर नहीं पहुंची तो उसके पड़ोसी ने घटना की जानकारी दी। जब उसे पता चला तो पीड़ित जयदीप ने घटना की रिपोर्ट मुन्नू उर्फ प्रवीन के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई है।

Read More »

नेकी की दीवार पर टांगी उपयोगी वस्तुयें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस हाईटेक के बैनर तले नेकी की दीवार का आयोजन किया गया। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस हाईटैक ने अलीगढ़ रोड स्थित अन्न क्षेत्र पर यह आयोजन किया गया। इस दीवार पर नए और पुराने कपड़े, जूते चप्पल एवं अन्य उपयोगी सामान टांग दिए गए। जिन्हें जरूरतमंद अपनी आवश्यकता अनुसार अपने प्रयोग के लिए ले जा सकें। इस अवसर पर जॉयंट्स इंटरनेशनल के स्पेशल कमेटी मेंबर बौहरे बृजमोहन शर्मा, फेडरेशन -5 के उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल गोरई वाले, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कपिल अग्रवाल ,जॉयंट्स हाइटेक के अध्यक्ष संजय गोयल एवं प्रशासनिक निदेशक दिनेश माहेश्वरी ने बताया कि यह नेकी की दीवार बहुत ही उपयोगी है। इस पर निरंतर पुराने कपड़े आदि टांगे जाएंगे। जिसे लोग अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकें। इस अवसर पर जॉयंट्स सहेली की अध्यक्षा तृप्ता बंसल, सरिता अग्रवाल, संतोष बंसल, दीपक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, निधीश अग्रवाल, मुकेश गोयल, मनोज लोहिया, धर्मेंद्र वाष्र्णेय, अशोक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दिलीप गोयल, कुमोद माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

Read More »

सपा ने चलाया सदस्यता अभियान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश व्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत हाथरस विधानसभा क्षेत्र के गॉव बांधनू में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें जिला प्रभारी विनोद सविता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामनारायण काके ने संयुक्त रूप से कहा कि जिन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है वह पार्टी की नीति रीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें और भाजपा की कुरीतियों को उजागर करें। सदस्यता अभियान के शिविर की अध्यक्षता किशनपाल सिंह ने की व संचालन कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय ने किया। काके के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सदस्यता ली। कार्यक्रम के आयोजक दीपू ठाकुर व गॉव के लोगों द्वारा रामनारायण काके का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। 

Read More »

किसान को गोली मार कर उतारा मौत के घाट

2017.05.22 09 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खुशाली (लाढ़पुर) में आज खेत पर पशुओं के लिये चारा लेने गये व्यक्ति पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिये जाने की घटना से भारी हडकम्प मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। गांव नगला खुशाली निवासी करीब 40 वर्षीय खजान सिंह पुत्र खचेरमल की पुरानी रंजिश चल रही है तथा उस पर 10 दिन पूर्व भी हमला हुआ था लेकिन तब वह बच निकला था। बताते हैं खजान सिंह आज सुबह करीब 7 बजे अपनी पत्नी व भाभी के साथ पशुओं के लिये चारा लेने गया तथा उसने अपनी पत्नी व भाभी को तो चारा लेकर भेज दिया और फिर वह चारा लेकर जैसे ही चला तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला बोल दिया और गोली मारकर मौत के घाट उतार कर फरार हो गये। घटना की खबर से गांव में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर सीओ सिटी आर.के. गौतम व थाना प्रभारी अनिल कुमार पहुंच गये तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

Read More »