Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 1200)

Jan Saamna Office

चिप डाउनलोडिंग संचालक लाइसेंस शुल्क जमा करें: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त चिप डाउनलोडिंग संचालक बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष जमा किये डाउलोडिंग का कार्य न करें। जिला मनोरंजन कर अधिकारी विभाग द्वारा निरंतर चेकिंग अभियान किया जा रहा जिससे जो बिना लाइसेंस शुल्क राजकोष में जमा किये जो संचालक चिप डाउनलोडिंग का कार्य कर रहे है जांच के दौरान पकड़े जाने उनको नोटिस, सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर करने आदि जारी कर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। 

Read More »

चेटीचंद का सार्वजनिक अवकाश 29 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। चेटीचंद का सार्वजनिक अवकाश 29 मार्च को निर्धारित तिथि के अनुरूप ही मनाया जायेगा। पूर्व में यह त्रुटिवश छुट्टी 8 अप्रैल को घोषित हो गया था जोे अब शासन के निर्देशों के अनुपालन में 29 मार्च को ही चेटीचंद अवकाश घोषित रहेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने दी हैं

Read More »

फसल अवशेषों का उचित प्रबन्धन की जानकारी को जाने: डीएम

2017.03.20 02 ravijansaamnaफार्म मशीनरी बैंक के सदस्य आदि हेतु 25 मार्च तक जमा करें फार्म: उपनिदेशक कृषि
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अनुसार फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना के अन्तर्गत ग्राम स्तर पर फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना कराई गयी है। कृषकों द्वारा कम्बाईण्ड हार्वेस्टर से फसल कटाई कराने के उपरांत अवशेषों को खेतों में जलाने का प्रयास किया जाता है जिससे प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती हैं किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबन्धन तकनीकों को जाने कृषि अवशेषों को जलाने से रोकने एवं उसके समुचित प्रबन्ध के संबंध में जो आदेश मा0 शासन, एनजीटी कृषि विभाग द्वारा निर्गत किये गये है उनकों भली भांति अनुपालन किया जाये। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग के प्रस्ताव पर भारत सरकार द्वारा प्रदेश में सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना अतर्गत फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु घटक संख्या 6 में ग्राम स्तर पर फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है 

Read More »

नई सरकार की नीतियों का अनुपालन समय पर करेंः डीएम

2017.03.20 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे प्रदेश की लोक प्रिय नई सरकार की नीतियों एवं संकल्प सूत्रों का अनुपालन और क्रियावन्यन समयवद्ध तरीके से करें। प्रत्येक कार्यालय दिवस में कार्यालय हेतु निर्धारित समयावधि में नियमित रूप में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें साथ ही अपने अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित करें कि वे कार्यालय समय से आकर अपने पटल से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करें। उक्त शासन के निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी के के गुप्ता आदि को भी निर्देश दिये है कि वे शासन के निर्देशों के अनुपालन में अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारियों को निर्देशित करें। 

Read More »

माॅडल रोड के रूप में विकसित होगा आर टी ओ रोड

2017.03.20 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। सर्वोदय नगर स्थित आर टी ओ मार्ग की सड़क को माॅडल सड़क के रूप में विकसित की जानी है और वह भी जल्दी ही। इस मार्ग पर जो भी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय है उनको निर्देशित किया गया है कि वह उनके कार्यालय में आने वाले वाहनों के लिए अपने स्थानों पर ही पार्किंग बनवायें, इसी क्रम में आर टी ओ को निर्देशित किया गया कि उनके कार्यालय में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करें, सड़क के किनारे बाउंड्रीवाल बनी है उसे हटा कर पीछे की तरफ ले जाए और खाली हुए स्थान पर ही वाहनों को खड़े कराये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित नगर में यातायात समस्या के निदान पर बैठक में दिए। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि इस रोड को माॅडल रोड के रूप में विकसित करना है और आर टी ओ कार्यालय के सामने वाले मार्ग को चैड़ा भी किया जा चुका है, अब वहां पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जानी है इस पर उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि 31 मार्च तक प्रकाश व्यवस्था पूरी कराये और सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आर टी ओ जब अपनी बाउण्ड्रीवाल हटाले तब खाली स्थान पर इंटर लाॅकिंग कराये। आर टी ओ को यह भी निर्देशित किया कि वह शीघ्र ही वाहन टैस्टिंग एवं उनके लाइंसेंस बनाने का कार्य नये ट्रांसपोर्ट नगर में ले जाये।

Read More »

मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन का कार्यालय खोला गया

2017.03.19 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। फजलगंज में मानवाधिकार सुरक्षा एवं सरंक्षण आर्गनाइजेशन द्वारा जिला कार्यालय संत नगर, फजलगंज में खोला गया। कार्यालय का उद्घाटन अलोक कुमार (मण्डल अध्यक्षद्) राम प्रजापति (मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष) के द्रारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप तपन अग्निहोत्री (राष्ट्रीय महामंत्री) उपस्थित रहे । इस मौके तपन अग्निहोत्री ने बताया कि संस्था द्रारा किये गये कार्यो को जिला कार्यालय खुलने से और अधिक बल मिलेगा। यह भी बताया कि हमारी अगली योजना गरीब बास्तियों में शिक्षा केन्द्र खोलने की भी है। लगभग इस वर्ष के अन्त तक हर विधानसभा में एक शिक्षा केन्द्र खोलने का लक्ष्य है। वहीं रामू प्रजापति ने बताया कि हम अपने समय को किस प्रकार मानव कल्यण में लगा सकते है। विनोद वर्मा ने संस्था के द्वारा चलाये जा रहे कार्यो को और तेजी से करने पर बल दिया। इस मौके पर कोर कमेटी का भी गठन किया। राजेश द्विवेदी ने बताया कि हम अगर जिस कार्य को दैनिक जीवन में कर रहे है।

Read More »

पूर्व मुख्य सचिव कृपा नारायन दूसरी पुण्य तिथि पर किये गये याद

2017.03.18 04 ravijansaamnaकृपा नारायण दलित, पिछड़ों व महिलाओं के प्रति सदैव हमदर्द व संवेदनशील रहें, युवाओं को आगे बढ़ने के लिए करते थे प्रोत्साहित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में अनमोल यादें फोरम के तत्वावधान में संजय नगर सिविल लाइन स्थित जय मां दुर्गा प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश व गोवा राज्य के पूर्व मुख्य सचिव कृपा नारायन श्रीवास्तव को उनकी दूसरी पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण, श्रृद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया। पूर्व मुख्य सचिव कृपा नारायन मानवीय संवेदनाओं से लवालब थे। वरिष्ठ अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, किसान, मजदूर सभी को बराबर का सम्मान देते थे। श्री कृपानारायन दलित, पिछड़ों व महिलाओं के प्रति सदैव हमदर्द व संवेदनशील रहे। अपने घर या कार्यालय में आये किसी को भी आतिथ्य सत्कार किये बिना जाने नहीं देते थे साथ ही उसकी समस्या का समाधान करने में भी अग्रिम भूमिका निभाते थे। कृपानारायन श्रीवास्तव का जन्म 25-जून-1923 को हुआ था। इण्टरमीडिएट की राज्य की परीक्षा 1939 में पहला स्थान था। 1942 में भारत छोडो आन्देालन में जेल भी गये। एम0एस0सी0 भौतकी से करने के उपरांत लेक्चरर के पद पर इलाहाबाद विश्व विद्यालय में पठन पाठन का कार्य भी किया। वर्ष 1948 में सीधे आईएस में भर्ती हुए।

Read More »

बिजली का बिल तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने विकास भवन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब चन्द दिन ही बचे है अतः आधे अधूरे विकास व निर्माण कार्य समय रहते पूरा कर ले। कार्याें के गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसे भी देख कर सुनिश्चित कर ले। उन्होंने कहा कि जनपद में कृृषि ग्राम विकास, पशु धन, खेल, कारागार, गृह, पुलिस, पर्यटन, लोक निर्माण, वन, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, न्याय विभाग, परिवहन, राजस्व, सिचाई, मंडी समिति, सहकारिता आदि विभागों का बिजली का बकाया रूपया बड़ी संख्या में है। 

Read More »

रू. 50000 नहीं डिगा सके राम नरेश का ईमान

2017.03.18 01 ravijansaamna ramnarsh hdfcबैंक धोखे से दे बैठा पचास हजार रूपए अतिरिक्त,
राम नरेश सिंह खुद बैंक को वापस करने आए, बैंक मैनेजर ने जताया आभार
कानपुर देहात, पंकज कुमार सिंह। रूपयों के लिए कोई क्या-क्या न कर बैठता! ईमान डोल जाता तो कही रिस्तों का कत्ल तक हो जाता है। लेकिन जहां ईमान पक्का है तो ईमानदारी मिलेगी। राम नरेश सिंह का ईमान पक्का था।उन्होंने ईमानदारी दिखाई। बैंक धोखे से 50000 रूपए अतिरिक्त दे बैठा लेकिन राम नरेश सिंह के मन में लालच किंचित मात्र भी नहीं दिखा। उन्होंने तत्काल बैंक को पूरे अतिरिक्त 50000 की राशि वापस की। वाकया गत 15 मार्च का है। राम नरेश सिंह का कानपुर देहात के रसूलाबाद में पायनियर मुर्गी दाना का करोबार है। दोपहर समय में रामनरेश ने कल्यानपुर एचडीएफसी में 345000 जमा किया था। भूलवश कैशियर स्वामी भट्टाचार्य ने राम नरेश सिंह को रूपए वापस करते हुए कहा कि यह रूपए ज्यादा हैं।

Read More »

बच्ची के साथ अधेड़ ने की हरकत

जनमानस ने मारपीट कर किया पुलिस के हवाले
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा। व्यक्ति को विगत रात्रि में दुर्गा नगर में क्षेत्रीय लोगों ने मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उत्तर क्षेत्र के दुर्गा नगर में विगत रात्रि में एक मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते समय कुछ लोगों ने देख लिया। जिसको क्षेत्रीय लोगों ने जमकर मारपीट करते हुए थाने ले गये। जहां पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करने के बाद उक्त युवक को जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम टापा कला देवकी नगर निवासी 50 वर्षीय वीनेश यादव बताया।

Read More »