सासनी, जन सामना संवाददाता। बच्चों ने छिपी हुई प्रतिभाओं को प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही परिचित कराया जा सकता है। क्योंकि प्रतियोगिता ही एक ऐसा माध्यम है। जिसके जरिए बच्चे का मानसिक और बौद्धिक विकास हो सकता है। प्रतियोगिताओं में विजयी होता बालक अपने माता पिता और गुरुजनों के साथ अपने समाज और देश का भी नाम रोशन करता है। यह विचार गुरुवार को कस्बा के मोहल्ला दाऊजी में स्थित केसीजी पब्लिक स्कूल में आयोजित सुलेख प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश एवं मुख्यातिथि के रुप में मौजूद प्रभात कुमार ने प्रकट किए। उन्होंने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाए जाने पर जोर दिया। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग के अंतर्गत की गई। जिसमें 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कल्पना, जूली, संध्या, आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मुन्नी देवी ने किया।
Read More »Jan Saamna Office
सत्संग करा देता है, भवसागर से पार
सासनी, जन सामना संवाददाता। सत्संग तारता है और कुसंग डूबोता है। अच्छे संग से अच्छे संकल्प तथा कर्म होते हैं। मंथरा दासी के संग से केकई के मन के संकल्प बिगड़ गये, यह कुसंग का फल है। सत्संग से ही सत्य को समझा जा सकता है। संतों तथा सत्शास्त्रों के वचनों को ग्रहण करना चाहिए। यह विचार रुदायन जसराना रोड स्थित भट्टा वाले श्री हनुमान जी व शनिदेव मंदिर परिसर में हुए सत्संग के दौरान मंदिर महंत श्री राजूगिरी महाराज ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि यदि सुख चाहते हो, दु:खों की चोटों से बचना चाहते हो, जीवन मुक्ति चाहते हो तो सत्संग करो। लोग कहते हैं कि श्जब बूढ़े होंगे तब सत्संग करेंगे्य परंतु जब बूढ़े हो जाओगे तब तुम्हारी क्या दशा हो जायेगी, यह भी तो सोचो। अंग ढीले पड़ जायेंगे, बुद्धि मंद हो जायेगी, शरीर साथ नहीं देगा तब भला सत्संग क्या करोगे ? तब तो दुरूखों का पहाड़ ढोना पड़ेगा। इस जीवन का रहस्य वही समझ सकते हैं जिनकी बुद्धि दूसरे में दोष नहीं देखती। जीवन भर आदमी सत्संग सुने या ईश्वर की वंदना करे पर जब तक उसमें ज्ञान नहीं है तब तक वह भी यह जीवन प्रसन्नता से व्यतीत नहीं कर सकता। सच बात तो यह है कि जैसी अपनी दृष्टि होती है वैसा ही दृश्य सामने आता है और वैसी ही यह दुनियां दिखाई देती है। इसलिए सत्संग करने वाले मनुष्य की ही बुद्धि को बदलकर शुद्ध कर सकती है, और वह इस दुर्गम संसार सागर से पार उतर सकता है। इस दौरान गोविंद प्रसाद शर्मा, श्रवण पाठक, शत्रुघ्न वशिष्ठ, बलभद शर्मा, त्रिलोक चंद्र शर्मा, मोनू शर्मा, अरविंद उपाध्याय, लोकेन्द्र शर्मा, सनी शर्मा, दर्याव सिंह, बहोरन सिंह, विमलेश देवी, मालती देवी, सरोज, हरी सिंह, राजवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिहं, मनोज शर्मा, मुकेश शर्मा, रवि शर्मा, महादेवी, हरवीरी, सुखवीर सिंह, जयवीर सिंह, दुष्यंत शर्मा, नंद किशोर शर्मा, विकास शर्मा, केशव शर्मा, प्रशांत पाठक, आदि मौजूद थे।
Read More »वारंटी को भेजा जेल
सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गांव नगला लोका से एक मामले में बांछित चल रहे व्यक्ति के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी करने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गुरुवार को एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे वारंटी गिरफ्तार अभियान के तहत गांव नगला लोका से प्रमोद उर्फ प्रमुआ पुत्र रामप्रकाश को एक मारपीट और धमकी देने के आरोप में न्यायालय से वांछित चलने पर न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Read More »नल पर पानी भरने आई युवती को पीटा
सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसगोई में हैंडपंप पर पानी भरने आई दो अन्य युवतियों ने पीट दिया। जिससे युवती को शरीर में चोटें आई। पुलिस ने युवती का उपचार सीएचसी में कराया है। पीड़ित युवती ने घटना की शिकायत कोतवाली में की है। गुरुवार को कोतवाली में प्रेषित शिकायत में गांव बसगोई निवासी राजवीर सिंह की पुत्री पूजा ने कहा है कि वह सुबह छह बजे हैंडपंप पर पानी भरने आई तो वहां उसके पड़ौसी राममूली की पुत्रियां रुबी और वैशाली भी पानी भरने आई और पहले पानी भरने की जिद करने लगी। विरोध करने पर दोनों युवतियों ने पूजा के साथ मारपीट कर दी। कुछ ही पल में राममूली का पुत्र विनोद और हरिओम भी वहां पहुंच गये। वह भी गाली गलौज करते हुए पूजा के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट होते देख पूजा के परिजन आ गये। जिन्हें देखकर दोनों युवतियां और युवक भाग गये। पीड़िता ने चारों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Read More »डीएम ने 72 आवासहीन गरीब लोगों को निःशुल्क कबंल भेंट किये
हाथरस, जन सामना संवाादाता। जिलाधिकारी ने आज जिले के 72 आवासहीन गरीब लोगों को निःशुल्क लोहिया आवास के स्वीकृतिपत्र तथा गर्म कंबल भेंट कर उन्हें नये साल की बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता के अंर्तगत लोहिया गाॅव के आवासहीन पात्र लोगों तथा गरीब दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को हासिल यह नया घर उनकी अगली पीढी के लिये काम आयेगा। गुरूवार को कलक्ट्रेट में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने चयनित लोहिया ग्राम के आवासहीन पात्र लोगों के अलावा आवासहीन विधवा महिलाओं और विकलांग लोगों को लोहिया आवास के स्वीकृतिपत्र प्रदान कर उन्हें साल की गौगात दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के मंगलकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने लाभार्थियों से साफसुथरा रहने, किसी भी प्रकार का नशा न करने और परिवार के सभी बच्चों को पढने के लिये स्कूल भेजने का संकल्प दोहरवाया। जिलाधिकारी ने कहा कि गरीब लोगों को पक्का आवास मुहैया कराने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री के कल्याणकारी निर्णय को जिले में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से पूरा किया गया है। प्र्रदेश शासन के निर्णय को अमलीजामा पहनाते हुए जनपद के ऐसे गरीब लोगों, जो अपनी व्यथा कह नहीं सकते, को निःशुल्क आवास मुहैया कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया गया है। उन्होंने आवास को समाज के हर व्यक्ति का अधिकार बताया और कहा कि प्रगतिशील समाज के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई बहुत जरूरी है। उन्होंने खुले में शौच करने की प्रवृत्ति को मानवीय प्रवृत्ति के विपरीत बताते हुए लोगों से कहा कि वे अपने गाॅव को खुले में शौचमुक्त बनाने में सक्रिय योगदान दें। अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि हाल ही में उनके द्वारा सिकन्दराराऊ के गाॅव बरतरखास का दौरा करने के समय श्रीमती मीरा देवी ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए रहने के लिये पक्का आवास न होने की पीडा व्यक्त की थी।
Read More »प्रधानों का धरना चौथे दिन भी रहा जारी
मांगे न माने जाने पर होगा छः से उग्र प्रदर्शन
शिकोहाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय प्रधान संघ के बैनर तले जसराना तहसील के तीन प्रधानो पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही किये जाने तथा पुलिस के रवैये को लेकर प्रधानों का धरना जिला मुख्यालय दवरई पर आज गुरुवार को चैथे दिन भी जारी रहा। अध्यक्षता रविन्द्र सिंह ने की। धरने में बोलते प्रदेश महासचिव विपिन मिश्रा ने कहा कि जब तक प्रधानो पर लगाये गये मुकद्दमों को वापस नही किया जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जरी रहेगा। साथ ही जसराना के थाना प्रभारी का ट्रान्सफर किया जाये। उन्होंने कहा की प्रधानों का उत्पीडन बर्दास्त नही किया जायेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह ने कहा कि मांग न माने जाने पर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। मंडल अध्यक्ष राहुल यादव प्रधान डाहिनी ने कहा कि यदि उनकी मांगें नही मणि गयी तो 6 जनवरी से उग्र प्रदर्शन होगा। उन्होंने हर प्रधान से 100 लोगों को जाने की बात कही। जिलाध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानों की लडाई के लिए उनका संघटन पूरी तरह से तत्पर है। इस अवसर पर प्रबल प्रताप सिंह, सूरज पल, जयपाल सिंह, मंजीत, ब्रजेश, मनोज, विक्रम कुशवाह, चंद्रभान, अमर सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि थे।
छापेमारी के बाद होटल संचालकों ने कैंसिल की न्यू ईयर पार्टी की बुकिंग
हाइवे स्थित एक होटल पर रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस ने दी थी दबिश
छापेमारी को देखते हुए नगर के होटल संचालकों ने उठाया कदम
होटल और रेस्टारेंटों में न्यू ईयर पार्टी करने से तौबा कर रहे युवा
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। हाइवे स्थित एक होटल पर रेव पार्टी की सूचना पर हुई छापेमारी के बाद नगर के होटल संचालकों में हडकंप मचा हुआ है। यहां तक कि नगर के होटल संचालकों ने पहले से कराई गई बुकिंगों को भी कैंसिल कर दिया है। वहीं युवा भी अब होटल और रेस्टारेंट में न्यू ईयर मनाने से तौबा कर रहे हैं। नगर के सुभाष चैराहा स्थित एक होटल स्वामी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि न्यू ईयर पर अधिकतर युवक-युवतियां ही सेलिब्रेशन करने आते हैं। ऐसे में यदि उनके होटल पर छापेमारी हुई तो उनके होटल की साख पर बट्टा लग जाएगा। वह ऐसा हरगिज नहीं चाहते इसलिए पूर्व में बुक कराई गईं करीब तीन पार्टियों को उन्होंने कैंसिल कर दिया है। वहीं हाइवे स्थित एक होटल संचालक ने बताया कि सोमवार रात्रि होटल पर हुई पार्टी के बाद से उन्होंने रात में ऐसी पार्टी करने से इंकार कर दिया है। होटल पर छापेमारी की खबर के बाद युवक और युवतियां किसी और सुरक्षित स्थान की तलाश में जुट गए हैं। आगरा और फीरोजाबाद के युवक-युवतियां अभी तक नगर के होटलों को सबसे सुरक्षित मानकर चल रहे थे लेकिन छापेमार कार्यवाही के बाद से युवाओं में भी भय दिखने लगा है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व एटा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस पर फीरोजाबाद पुलिस ने छापेमारी की थी। नगर के कई गेस्ट हाउस और होटलों के अलावा रेस्टोरेंट पर भी पुलिस की नजरें लगी हुई हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस 31 दिसंबर की रात्रि कुछ होटलों पर छापेमार कार्यवाही कर सकती है।
ये कहती है पुलिस-
न्यू ईयर पार्टी के नाम पर जिस्म फरोसी का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। जिस किसी गेस्ट हाउस, होटल या रेस्तरां में ऐसी कोई शिकायत मिलेगी तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी।
स्कूल के मंच पर बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
स्ट्राइक हार्ड एंड मोशन पिक्चर्स के बैनर तले हुए प्रतियोगिता का आयोजन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगर के एमएस सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में स्ट्राइक हार्ड एंड मोशन पिक्चर्स के बैनर तले मंडल स्तरीय डांसिंग एवं सिंगिग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एफएच मेडिकल काॅलेज के वाइस चेयरमैन रेहान फारूख ने दीप प्रज्ज्वलित व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि भंवर सिंह ठेकेदार ने किया। कार्यक्रम आयोजक देवेन्द्र प्रताप सिंह देवू ने बताया कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की। प्रतियोगिताओं के मंच से ही बच्चों को ऊंचे पायदान पर पहुंचाया जा सकता है। इस दौरान प्रतिभागियों ने डांसिंग और सिंगिग प्रतियोगिता में बढ चढकर भाग लिया। बच्चों की प्रस्तुति देखकर मौजूद लोग दांतों तले अंगुलियां दबा बैठे। बच्चों की प्रस्तुति का सभी ने तहेदिल से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र देवू और असलम भोला ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर एफएच के वाइस चेयरमैन मुहम्मद जीशान, उदयवीर सिंह पौनियां, दिनेश चैधरी, पदम गुप्ता, कन्हैया वर्मा, बाॅबी सेंगर, आकाश शर्मा, रमन चैहान, नासिर खान, सुरेन्द्र कुमार, प्रवीन पाठक, सैंडी मैक, अनुज कुमार, आशीष सेंगर, भूपेन्द्र शर्मा, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।
ठंड में सिकुड़ते लोगों की मदद करना पुण्य का काम
टूंडला, जन सामना संवाददाता। तहसीलदार राम अवतार वर्मा ने पचोखरा क्षेत्र में गरीबों को कंबल वितरित किए। गांव गालिब में जरूरत मंदों को कंबल वितरित करते हुए तहसीलदार ने कहा कि ठंड में सिकुडते लोगों की मदद करने से बडा पुण्य का काम कोई दूसरा नहीं है। लोग हजारों रूपए फालतू खर्च कर देते हैं। ऐसे में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जरूरत मंद लोगों की मदद को आगे आना चाहिए। तहसीलदार ने कहा कि प्रशासन ने जरूरत मंदों की जरूरत को देखते हुए कंबल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान काफी संख्या में आस-पास के लोग मौजूद रहे।
Read More »गरीबों के हित में काम करने वाली पार्टी है कांग्रेसः सिंह
टूंडला, जन सामना संवाददाता। गुरूवार को हाइवे स्थित एक होटल पर प्रेसवार्ता में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि चुनावी बिगुल कभी भी बज सकता है। कांग्रेस सदैव गरीबों की मसीहा रही है। देश में जब भी कांग्रेस की सरकार बनी है। किसान हित में कार्य किए हैं। इस बार भी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। पार्टी पदाधिकारी कांग्रेस की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। मंडल प्रभारी व अनुसूचित जाति के अध्यक्ष महेशधर ने कहा कि दलितों का उत्थान केवल कांग्रेस ही कर सकती है। कांग्रेस दलितों को अपना मानती है जबकि अन्य राजनैतिक दल दलित समाज को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करते हैं। जिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्नेहलता बबली ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। सपा सरकार में आम आदमी सुरक्षित नहीं रह गया है। कांग्रेस सरकार में दलितों को शिक्षा, सुरक्षा और स्वाभिमान देने का काम किया। नगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने देशहित की मजबूती के लिए कांग्रेस का साथ देने की मांग की। इस मौके पर मामराज सिंह, जगदीश प्रसाद, अनूप कुमार, रवीन्द्र सिंह, मुन्नेश कुमार, विश्वनाथ सिंह, हरिश्चन्द्र, सुदेश कुमार, राकेश, शत्रुधन सिंह, इकरार अली, महेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Read More »