Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 399)

Jan Saamna Office

अवैध खनन करते पकड़ा

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। एसडीएम हरीशंकर यादव के निर्देश पर नायव तहसीलदार रामगोपाल ने गांव रहना में अबैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर एंव जेसीबी पकड़ा है। मौके से एक टैक्टर एवं जेसीबी मशीन को थाना हाथरस गेट पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया है। जबकि करीब 6 ट्रैक्टरों को चालक लेकर मौके से फरार हो गए। अबैध खनन की विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित की जाएगी।
नायव तहसीलदार रामगोपाल के अनुसार नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उठाई गई आपत्तियों की जांच पडताल क्षेत्र में कर रहे थे। इसी दौरान एसडीएम ने निर्देश दिए कि ग्राम रहना में अबैध खनन हो रहा है। मौके पर जाकर जांच पडताल की गई तो एक ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन को मौके से पकड कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया है। जबकि 6 ट्रैक्टर लेकर चालक मौके से भाग गए है। किए गए अबैध खनन की विस्तृत रिपोर्ट नापतोल के बाद एसडीएम को दे दी जाएगी। जिसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

मोबाइल चोर पकड़ा गया

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक मोबाइल चोर और उसके साथी को बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ पहलवान सिंहके अनुसार पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराधी धर पकड एवं अपराध रोकथाम अभियान के तहत अपने हमराह कांस्टेबिल हिमांशु तथा प्रमोद कुमार जीप चालक कांस्टेबिल इंद्रपाल एवं कस्बा इंचार्ज एसआई प्रमोद कुमार के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थें तभी उन्हें सू चना मिली कि बस स्टैंड पर दो युवकों ने किसी को मोबाइल चोरी कर लिया है, जिसे पब्लिक के लोगों ने पकड रखा हैं एसएचओ ने सूचना के आधार पर बस स्टेंण्ड पहुंचकर युवकों को अपनी हिरासत में लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनकी जामा तलाशी पर चोरी के मोबाइल भी बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम अंकुर तिवारी पुत्र देवीशंकर निवासी कृष्णा टेला थाना सासनीगेट अलीगढ तथा संदीप शर्मा, पुत्र श्याम शर्मा निवासी गांधी नगर थाना गांधी पार्क अलीगढ बताया है।

Read More »

मैं अभी भी जल रही… निर्भया

हालांकि हमारी आदत में शुमार है भेड़चाल में चलना जैसे ही कोई मुद्दा तेजी से उभरता है हम उस पर चिल्लाना शुरू कर देते हैं और कुछ दिन बीतते ही जब सब शांत हो जाता है तो हम भी शांत हो जाते हैं। यह हमारी आदत में शुमार है और हम इसके आदी भी हैं लेकिन कुछ घटनाएं दिलोदिमाग से हटती नहीं बल्कि अक्सर याद आती रहती है। बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा का मसला कोई आज से है ऐसा नहीं है.. बरसों से चला आ रहा है। महिलाओं के प्रति अपराध भी होते आ रहे हैं लेकिन अब इनमें निरतंर बढ़ोत्तरी होती जा रही है और जब सरकार अपने काम में नकारा साबित होने लगे तो जरूरी है कि उस मुद्दे पर ध्यान दिलाया जाये।

Read More »

अन्ना गाय से टकराकर बाइक सवार चचेरे भाई घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रिश्तेदारी में जा रहे चचेरे भाई अन्ना गाय से टकराने के बाद खेत में लगी बैरी केटिंग में बाइक सहित उलझ कर गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम भदवारा निवासी बड़े शाह का पुत्र अन्नू शाह 22 वर्ष व उसका चचेरा भाई सलमान शाह 20 वर्ष पुत्र जहांगीर शाह निवासी भदवारा अपराहन करीब 3:00 बजे बाइक द्वारा रिश्तेदारी में जा रहे थे। ग्राम सतपुरवा बंबी के किनारे अचानक दौड़ी अन्ना गाय से टकराने के बाद अनियंत्रित बाइक रोड किनारे खेत में लगी आरी वाली वेरी केटिंग में उलझ कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।

Read More »

ट्रेन की टक्कर से दो घोड़ों की मौत

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत आज दिन बृहस्पतिवार को रेलवे क्रॉसिंग लाहुर पार बेगम बाजार बमरौली प्रयागराज में सुबह लगभग 9ः30 बजे दिल्ली से प्रयागराज आ रही ट्रेन से दो घोड़ों की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों घोड़ों के चिथड़े उड़ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोर से हुई घोड़े लगभग 50 मीटर दूरी पर जाकर गिरे जब इसकी सूचना रेलवे विभाग को हुई तो रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर घोड़े के शव को रेलवे लाइन से हटाकर बाहर किया कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। कुछ देर बाद सुचारू रूप से चालू हो गया। यह घोड़ा किसका था यह रेलवे लाइन पर कैसे पहुंचे लोग सही जानकारी नहीं दे सके स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों घोड़ें स्वस्थ एवं लंबे चैड़े सफेद रंग के थे जो शादी विवाह में बग्गी में चलते थे। लोगों के अनुमान के मुताबिक इनकी कीमत लगभग ₹500000 के आसपास है।

Read More »

यीशु जन्म दिवस धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे में बुधवार को कानपुर रोड पर स्थित श्री लक्ष्मणदास छात्रावास परिसर में सुबह 10 बजे से कलीसिया के तत्वाधान में  प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस (बड़ा दिन) को सभी धर्मों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो से सैकड़ों लोगों ने मिलजुल कर शान्ति से मनाया और एक दूसरे को नये वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम की शुरूआत पास्टर जगराम सिंह के द्वारा प्रार्थना से की गई। चर्च की क्वायर टीम एलीजाबेथ, शिखा, माधुरी, अंजू, सरिता, मंजूलता ने मिलकर कर परमेश्वर की महिमा में, झूमो नाचो खुशी से आज, यीशु पैदा हुआ, चले हो खुदा के साथ रास्ता संकरा है, थामे रहना हाथ कि रास्ता संकरा है, हे सारी पृथ्वी के लोगों,आओ  हम यहोवा का जय जयकार करें आदि गीत गाकर आराधना की।

Read More »

आमजनमानस की विद्युत सम्बंधित समस्याओं के लिए लगा निस्तारण कैम्प

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। विद्युत बिलों, नए कनेक्शन तथा बकाये की राशि को लेकर परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने आज प्रदेश के मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता द्वारा आयोजित विद्युत समस्या निस्तारण कैम्प में अपनी समस्याएं, परेशानियां बता कर उनका निस्तारण चाहा। मंत्री ने सबकी बात गंभीरता से सुन कर वहां उपस्थित मुख्य विद्युत अभियन्ता को शिकायतों के त्वरित निस्तारण का आदेश दिया। वहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए मंत्री नंदी ने कहा आसान किश्त योजना के अंतर्गत 11 नवम्बर से 31 दिसंबर 2019 तक विद्युत बकायेदार किश्तों में बिल जमा करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जिसके अनुसार 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाये की राशि किश्तों में जमा कर सकते हैं, जो केवल मूल धनराशि होगी और किश्त की अधिकतम सीमा 12 होगी तथा 31 अक्टूबर तक की बकाया धनराशि पर सरचार्ज को माफ कर दिया जाएगा। आसान किस्त योजना के मेगा कैम्प में मौके पर लगभग 315 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया, 180 लोगों का ओ०टी०एस० कराया गया 25 लोगों का विद्युत बिल सुधारा गया, 40 लोगों ने नये सयोजन हेतु आवेदन दिए और जिनलोगों पर FIR हुआ था तत्काल प्रभाव से उनका निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। अभी तक 18304 लोगों ने अपना पंजीकरण करा लिया है।

Read More »

डीएम-एसपी ने शान्ति व्यवस्था कायम रहने पर गणमान्यजनों को किया सम्मानित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नागरिकता संशोधन कानून पर जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहने पर जनपद के विभिन्न थानों, कस्बों से आये शहर काजी सहित गणमान्य जनों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल पर जनपद के लोगों ने शान्ति व्यवस्था कायम करने में अपना अहम योगदान दिया है मैं जनपद के सभी क्षेत्रवासियों का तहेदिल से अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त करता हूॅ। उन्होंने कहा कि दूसरे जनपदों में पिछले दिनों जो दंगे फसाद हुए है परन्तु हमारे जनपद में किसी प्रकार की कोई घटना नही हुई है इस पर जनपदवासियों का पूर्ण सहयोग व स्नेह रहा है तथा आगे भी इसी प्रकार सहयोग की जरूरत है।

Read More »

डीएम ने ऋण मोचन योजना व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ऋण मोचन योजना के पात्र किसानों को हर हाल में इसका लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए सत्यापन कार्य में बैंक व तहसील अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। डीएम ने कुछ प्रकरण में सत्यापन न होने पर 31 दिसम्बर तक निस्तारण करने के सख्ती से निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें अधिकारी पात्रों व अपात्रों की जांच कर जल्द से जल्द सूची भेजे ताकि पात्रों को लाभ मिल सके।
कलक्ट्रेट में ऋण मोचन योजना व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लघु एवं सीमांत किसान को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ दिलाने पर जोर दिया गया।

Read More »

जिलाधिकारी एवं कप्तान ने संभ्रांत लोगों के साथ की शान्ति समिति की बैठक

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली  हेमन्त कुटियाल द्वारा जनपद के विभिन्न थानों (सैयदराजा, चकिया, मुगलसराय) पर धर्म गुरुओं, गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक की गयी। सभी से भारत सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 को समझने एवं सहज भाव से स्वीकार करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपेक्षा की गयी कि सभी लोग आपस मे भाईचारा, सौहार्द बनायें रखें एवं अपने घर परिवार व आसपास के अन्य लोगों को भी इस हेतु जागरूक करें। बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दिया गया। बैठक के साथ ही क्षेत्र में गश्त कर लोगों को उक्त अधिनियम के वास्तविक तथ्यों से अवगत कराने के साथ ही सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को जागरूक किया गया।

Read More »