Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने शान्ति व्यवस्था कायम रहने पर गणमान्यजनों को किया सम्मानित

डीएम-एसपी ने शान्ति व्यवस्था कायम रहने पर गणमान्यजनों को किया सम्मानित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नागरिकता संशोधन कानून पर जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहने पर जनपद के विभिन्न थानों, कस्बों से आये शहर काजी सहित गणमान्य जनों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल पर जनपद के लोगों ने शान्ति व्यवस्था कायम करने में अपना अहम योगदान दिया है मैं जनपद के सभी क्षेत्रवासियों का तहेदिल से अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त करता हूॅ। उन्होंने कहा कि दूसरे जनपदों में पिछले दिनों जो दंगे फसाद हुए है परन्तु हमारे जनपद में किसी प्रकार की कोई घटना नही हुई है इस पर जनपदवासियों का पूर्ण सहयोग व स्नेह रहा है तथा आगे भी इसी प्रकार सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप सभी ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को जो सहयोग दिया है वह वाकीय काबिलिये तारीफ है। वहीं उन्होंने कहा कि जो जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने में जनपदवासियों का सहयोग रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा कि आप सभी ने जनपद में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम रहने पर जो सहयोग पुलिस प्रशासन को दिया है वह पूरी तरह एक अच्छा संदेश है। हमारे जनपद में कही किसी प्रकार की कोई घटना नही हुयी है तथा यह एक सराहनीय योगदान रहा है। वहीं बैठक में सभी आये गणमान्यजनों ने अपनी अपनी बात कही। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, रसूलाबाद एसडीएम अंजू वर्मा, मैथा एसडीएम रामशिरोमणि, सिकन्दरा एसडीएम, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय तथा जनपद के शहर काजी सहित गणमान्यजन आदि उपस्थित रहे।