Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 431)

Jan Saamna Office

अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 16 व 17 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वर्ल्ड वुडो सितोरियो कराटे संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता मथुरा रोड स्थित विकास भवन के पास जिला स्टेडियम में 16 नवम्बर से शुरू होगी इसमें विदेशी खिलाडी भी शामिल होंगे और प्रतियोगिता की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।
उक्त सम्बंध में आगरा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में वल्र्ड वुडो सोतोरियो कराटे संघ के अध्यक्ष सिहान एमएस सामुराई ने बताया कि जिला स्टेडियम में चतुर्थ सोतोरियो अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 16 व 17 नवम्बर को होगी जिसमें नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान के अलावा उ.प्र., हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखण्ड, असम, महाराष्ट्र व बिहार से करीब 300 खिलाडी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बांग्लादेश से 6, श्रीलंका से 7, भूटान से 5 व नेपाल से 25 खिलाडी भाग लेंगे।

Read More »

हाथरस व मैनपुरी की टीमों ने जीता मैच

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आर्यावर्त बैंक स्टाफ स्पोर्ट्स क्लब, लखनऊ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय, हाथरस के तत्वावधान में किया गया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान में आर्यवर्त बैंक के चार क्षेत्रीय कार्यालयों लखीमपुर, मैनपुरी, कन्नौज और हाथरस की टीमों के मध्य क्रिकेट मैच आयोजित किये गये। इस कड़ी में पहला मैच प्रातः 9 बजे से लखीमपुर और हाथरस की टीमों के मध्य प्रारम्भ हुआ। मैच का उद्घाटन हाथरस के वरिष्ठ प्रबन्धक जी. के. दीक्षित ने दोनों टीमों के मध्य टाॅस कराकर किया। टाॅस लखीमपुर की टीम ने जीता और पहले बेटिंग करने का फैंसला लिया। लखीमपुर ने पहले खेलते हुये 20 ओवर में कुल 85 रन बनाये और हाथरस की टीम को 86 रनों का लक्ष्य दिया जिसे हाथरस की टीम ने 11.1 वें ओवर में बिना कोई विकेट खोये प्राप्त किया और यह मैच हाथरस ने 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच की ट्राफी नीतेश परमार को दी गई जिन्होंने बाॅलिंग करते हुये चार ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिये और फिर वैटिंग में ओपनिंग करने के लिये आये और 47 रन बनाकर अन्त तक आउट नहीं हुये।

Read More »

कोतवाली चौराहे का नाम बदलने के लिए लिखा सीएम को पत्र

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव सुसायत निवासी हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के जिलाध्यक्ष अनवर हुसेन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोतवाली चौराहे का नया नामकरण करने की सिफारिश की है। सोमवार को लिखे पत्र में अनवर हुसैन ने कहा है कि देश की आजादी के लिए हजारों वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी। उनके अथक प्रयासों से ही हम आजादी की सांस ले रहे है। भारत में अंग्रेजों ने जो हिन्दुस्तानियों के साथ बर्वता की वह किसी से छिपी नहीं है। सासनी तहसील के वीरों ने भी अपना योगदान देकर हमें आजादी दिलाई। अनवर ने पत्र में लिखा है कि कोतावाली चौराहे से छह मार्ग निकलते है। इस चौराहे को लोग मात्र कोतवाली चौराहे से जानते है। चूंकि आजादी के रणबांकुरों ने इस धरती को अपने रक्त से सींचा है तो उनके नाम पर ही इस चौराहे का नाम होना चाहिए। अनवर हुसैन ने पत्र में कहा है कि हम क्रातिकारियो को याद रख सकें, इसलिए चंद्रशेखर आजाद के नाम पर इस चौराहे का नामकरण कर दिया जाए। जिससे लोगों को आजादी के दीवानों की याद आती रहे।

Read More »

एनएचआई ने हटवाए अतिक्रमण

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। एनएचआई की झाडू सफाई के लिए सडक के किनारे बने फुटपाथ पर चली। यहां लोगों द्वारा किए गये अतिक्रमण को हटवाने के लिए एनएचआई को कडी मशक्कत करनी पडी। बता दें कि एनएचआई द्वारा बनाए गये नाले के ऊपर लोगों ने अतिक्रमण कर अपने सब्जी बेचने तथा अन्य सामान को रख लिा है। जिससे मार्ग भी कई बार अवरूद्ध हो चुका हैं। इसकी शिकायत लोगों ने कई बार एनएचआई अधिकारियों से शिकायत की। जिसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने एनएचआई से अतिक्रमण हटवाने का बीडा उठाया और अपना डंडा चलाकर अतिक्रमण हटवाया। यहां अधिकारियों को दुकानदारो के विरोध का भी सामना करना पडा। मैनेजर मोहित शर्मा ने बताया कि एनएचआई पर हो रहे अतिक्रमण को आज हटवाया गया है। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि यदि वह फिर से अतिक्रमण करेगे तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। एनएचआई अधिकारियों ने पुरानी सब्जी मंडी, बस स्टैंड, कोतवाली चैराहा, आदि जगहों से सडक के किनारे बने नाले के ऊपर तथा सडक के किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सुनील कुमार, जीतलाल, राम महर, आदि मौजूद थे।

Read More »

आशा आई केयर शिविर में ढाई सौ नेत्र रोगियों का परीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नौरंगा क्षेत्र के ग्राम चंदापुर भदवारा गांव में आशा आई केयर द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चले शिविर में लगभग ढाई सौ नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। जिसमें सौ मोतियाबिंद एवं 65 मरीज दूर एवं नजदीक की कमजोर नजर समस्या से ग्रस्त पाए गए 35 आंखों की बीमारियों के मरीजों को दवाई लिखी गई है। आशा आई केयर नेत्र शिविर के डॉक्टर योगेश सचान ने बताया कि शिविर लगा कर गरीब ग्रामीणों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। शिविर में ग्राम प्रधान सुनील सचान रामचंद्र सचान टिंकू सचान नरगिस सचान सहित अन्य ग्रामीणों ने विशेष सहयोग दिया।

Read More »

मोटर साइकिल की टक्कर से घायल महिला की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। हाइवे सड़क पार कर रही महिला बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम जहांगीराबाद निवासी शिवनारायण कुरील की बेवा करुणा देवी 50 वर्ष रविवार अपराहन सड़क पार कर घर की ओर आ रही थी। तभी कानपुर से घाटमपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार बाइक ने महिला के टक्कर मार दी, ग्रामीणों ने बाइक सवार को बाइक सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तथा घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला ले जाते समय महिला की मौत हो गई। सोमवार दोपहर स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

पूर्व फौजी ने मारपीट कर तीन पड़ोसियों को किया घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुरानी खुन्नस को लेकर शीतलपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई, एक पक्ष द्वारा बरछी से हमला कर वह दूसरे को पत्थर मारकर घायल कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शीतलपुर राहा निवासी देवीदयाल के पुत्र सुरेंद्र सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि गांव के पूर्व फौजी सत्येंद्र उर्फ बबलू व उसके पुत्र सक्षम ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की तथा बरछी मारकर घायल कर दिया है। सुरेंद्र व उसके घायल पुत्र बड़कू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। घाटमपुर आए आरोपी सत्येंद्र उर्फ बबलू ने बाजार करने घाटमपुर आए सुरेंद्र के भाई वीरेंद्र सिंह के साथ चंदेल प्लाजा के नजदीक मारपीट की तथा पत्थर मार कर घायल कर दिया। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया है।

Read More »

भारत के प्रथम शिक्षामंत्री की जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश काँग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के निर्देशानुसार मेहरबान सिंह का पुरवा कार्यालय में भारत के प्रथम शिक्षामंत्री स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के महान नेता मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुशील सोनी ने बताया की भारत के पहले उपराष्ट्रपति मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती मनाने के लिए, देश 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने 11 सितंबर, 2008 को घोषणा की, “मंत्रालय ने भारत में शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद करते हुए भारत के इस महान बेटे के जन्मदिन को मनाने का फैसला किया है।” अबुल कलाम गुलाम मुहिउद्दीन ने 1947 से 1958 तक स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री के रूप में काम किया। वरिष्ठ समाज सेवक बृज मोहन चौहान ने बताया की मौलाना अबुल कलाम आज़ाद या अबुल कलाम गुलाम मुहियुद्दीन एक प्रसिद्ध भारतीय मुस्लिम विद्वान थे वे कवि, लेखक, पत्रकार और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे एक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक पद पर रहे। वे महात्मा गांधी के सिद्धांतो का समर्थन करते थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुशील सोनी, विकास वर्मा जिला महासचिव, समाज सेवक बृजमोहन चौहान, रेनू सिंह, जिला सचिव जितेंद्र सिंह, आनंद प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी, डॉ आर के सिंह, राजेश शर्मा, बिहारी लाल निषाद, प्रेम नारायण प्रजापति, गोविंद कश्यप, नीलम मिश्रा, गौरव दिवेदी, अर्चना सिंह, संतोष श्रीवास्तव, पुष्पा चौधरी सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

Read More »

मजिस्ट्रीयल जांच हेतु कोई भी व्यक्ति प्रस्तुत कर सकता है साक्ष्य: एसडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार जनपद कानपुर देहात में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी वासुदेव पुत्र ठाकुरी उम्र 72 वर्ष निवासी ग्राम कटरा, थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर की दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को समय 13ः15 एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। जिसकी जांच की जा रही है।
उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 25 नवम्बर 2019 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

पूरी गम्भीरता के साथ पीड़िता को न्याय और अपराधी को दिलाये सजा: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने अब तक के सभी केसों के बारें में जानकारी ली। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 12 केस फाइल किए गए है।
बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एक-एक प्रकरण का संज्ञान लेते हुए समिति द्वारा तीन प्रकरणों को सही पाया तथा 8 प्रकरणों को सही सबूत न प्राप्त होने की दशा में रिजेक्ट किया गया तथा एक प्रकरण में सही जांच कराये जाने के निर्देश दिये तथा अगली बैठक में रखने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द भुगतान करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के केसों को पूरी गम्भीरता के साथ लें जिससे पीडिता को न्याय और अपराधी को सजा दिलायी जा सके। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी स्तर पर लंबित प्रकरणों में जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, अपर सीएमओ, महिला चिकित्साधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Read More »