Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत के प्रथम शिक्षामंत्री की जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया

भारत के प्रथम शिक्षामंत्री की जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश काँग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के निर्देशानुसार मेहरबान सिंह का पुरवा कार्यालय में भारत के प्रथम शिक्षामंत्री स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के महान नेता मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुशील सोनी ने बताया की भारत के पहले उपराष्ट्रपति मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती मनाने के लिए, देश 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने 11 सितंबर, 2008 को घोषणा की, “मंत्रालय ने भारत में शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद करते हुए भारत के इस महान बेटे के जन्मदिन को मनाने का फैसला किया है।” अबुल कलाम गुलाम मुहिउद्दीन ने 1947 से 1958 तक स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री के रूप में काम किया। वरिष्ठ समाज सेवक बृज मोहन चौहान ने बताया की मौलाना अबुल कलाम आज़ाद या अबुल कलाम गुलाम मुहियुद्दीन एक प्रसिद्ध भारतीय मुस्लिम विद्वान थे वे कवि, लेखक, पत्रकार और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे एक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक पद पर रहे। वे महात्मा गांधी के सिद्धांतो का समर्थन करते थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुशील सोनी, विकास वर्मा जिला महासचिव, समाज सेवक बृजमोहन चौहान, रेनू सिंह, जिला सचिव जितेंद्र सिंह, आनंद प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी, डॉ आर के सिंह, राजेश शर्मा, बिहारी लाल निषाद, प्रेम नारायण प्रजापति, गोविंद कश्यप, नीलम मिश्रा, गौरव दिवेदी, अर्चना सिंह, संतोष श्रीवास्तव, पुष्पा चौधरी सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दी।