कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने अब तक के सभी केसों के बारें में जानकारी ली। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 12 केस फाइल किए गए है।
बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एक-एक प्रकरण का संज्ञान लेते हुए समिति द्वारा तीन प्रकरणों को सही पाया तथा 8 प्रकरणों को सही सबूत न प्राप्त होने की दशा में रिजेक्ट किया गया तथा एक प्रकरण में सही जांच कराये जाने के निर्देश दिये तथा अगली बैठक में रखने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द भुगतान करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के केसों को पूरी गम्भीरता के साथ लें जिससे पीडिता को न्याय और अपराधी को सजा दिलायी जा सके। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी स्तर पर लंबित प्रकरणों में जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, अपर सीएमओ, महिला चिकित्साधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।