Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनएचआई ने हटवाए अतिक्रमण

एनएचआई ने हटवाए अतिक्रमण

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। एनएचआई की झाडू सफाई के लिए सडक के किनारे बने फुटपाथ पर चली। यहां लोगों द्वारा किए गये अतिक्रमण को हटवाने के लिए एनएचआई को कडी मशक्कत करनी पडी। बता दें कि एनएचआई द्वारा बनाए गये नाले के ऊपर लोगों ने अतिक्रमण कर अपने सब्जी बेचने तथा अन्य सामान को रख लिा है। जिससे मार्ग भी कई बार अवरूद्ध हो चुका हैं। इसकी शिकायत लोगों ने कई बार एनएचआई अधिकारियों से शिकायत की। जिसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने एनएचआई से अतिक्रमण हटवाने का बीडा उठाया और अपना डंडा चलाकर अतिक्रमण हटवाया। यहां अधिकारियों को दुकानदारो के विरोध का भी सामना करना पडा। मैनेजर मोहित शर्मा ने बताया कि एनएचआई पर हो रहे अतिक्रमण को आज हटवाया गया है। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि यदि वह फिर से अतिक्रमण करेगे तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। एनएचआई अधिकारियों ने पुरानी सब्जी मंडी, बस स्टैंड, कोतवाली चैराहा, आदि जगहों से सडक के किनारे बने नाले के ऊपर तथा सडक के किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सुनील कुमार, जीतलाल, राम महर, आदि मौजूद थे।