Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 539)

Jan Saamna Office

बमरौली एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध गिरफ्तार

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत बमरौली एयरपोर्ट प्रयागराज में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में कल सुबह लगभग 4ः00 बजे भोर में पकड़ा गया। एयरपोर्ट कर्मचारी ने पकड़ने के बाद उसे धूमनगंज पुलिस को सौंप दिया पुलिस तफ्तीश कर रही है। पकड़े गये व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम बसंत राय पुत्र जगदेव राय निवास भोजपुर बिहार बताया और इसके अलावा वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सका। आपको बता दे बमरौली एयरपोर्ट के चारों तरफ बाउंड्री एवं सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद भी यह व्यक्ति सुरक्षा को धता बताते हुए अंदर घुस गया। इससे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही, यह गंभीर मामला है एवं गहन जांच का विषय है। इस प्रकरण के बारे में बमरौली चौकी इंचार्ज नित्यानंद सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उसको गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर क्राइम नंबर 769/19 धारा 451 आईपीसी 3/7 शासकीय गोपनीय बात अधिनियम के अंतर्गत जेल भेज दिया गया है।

Read More »

उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया जाए सुनिश्चित: डीएम

उद्यमी अधिक से अधिक कराये वृक्षारोपण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने की अध्यक्षता आहूत की गयी। बैठक में निर्देशन दिये कि जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाये। जनपद में संचालित उद्योगों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा दिया जाए तथा समयबद्धता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया जाए।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि रनियां में डेªनेज की समस्या, रनियां में फ्लाई ओवर ब्रिज गलत जगह बनने पर समस्या, राजकीय औद्योगिक आस्थान के पीछे स्थित तालाब की खुदाई करके उसका सौन्दर्यीकरण किये जाने के सम्बन्ध में, डीआईसी-मालवर रोड के निर्माण, चिरौरा आईपीइडिबिल्स रोड के शेष भाग के स्वामित्व हस्तानान्तरण जिला पंचायत द्वारा वसूले जा रहे कर में से 20 प्रतिशत रोड निर्माण मंे खर्च करने, भारत संचार निगम लि0 द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधा को और बेहतर करने, औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर में तालाबों की खुदाई कराने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि गत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन न होने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो बैठक में निर्णय लिया जाये उसे पूर्ण किया जाये।

Read More »

मनरेगा रोजगार दिवस जनपद में 1 अगस्त 2019 को मनाया जायेगा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 अगस्त 2019 को समय 10 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा जोगिन्दर सिंह ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जांब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, कार्य का आवंटन, दिनांक 1 अप्रैल 2019 से बढ़ी हुई मजदूरी रू. 182/- प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक कराना, मनरेगा श्रमिका के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण कराना तथा श्रमिकों के जाबकार्ड पर अंकित करना, ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यो से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अन्तर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिये जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना। मनरेगा-7 रजिस्ट्ररों को अध्यावधिक रूप से पूर्ण करना, मनरेगा पत्रावलियों को चेक लिस्ट के अनुसार अध्यावधिक रूप से पूर्ण करना, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चिन्हित तालाबों के जीर्णोद्वार श्रंखला के क्रम में ग्राम पंचायतों द्वारा तालाबों का कार्य पूर्ण करना।

Read More »

पंजीकृत वाहनों पर ही 01 अक्टूबर से उपखनिजों का परिवहन होगा मान्य: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त ट्रान्सपोर्टरों/वाहन स्वामियों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं खण्डपीठ लखनऊ तथा मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा विभिन्न रिट याचिकाओं में दिये आदेशों के अनुपालन में खनिजों के परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रदेश में उपखनिजों तथा बालू, मौरम, गिट्टी आदि के परिवहन करने वाले वाहनों का भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तर प्रदेश के पोर्टल http://www.mining.up.work121.com पर पंजीयन अनिवार्य किया गया है।
जिलाधिकारी ने उक्त के अनुसार प्रदेश में पंजीकृत वाहनों पर ही 01 अक्टूबर 2019 से उपखनिजों का परिवहन मान्य होगा। पोर्टल पर समस्त वाहन स्वामी इंटरनेट पर वेबसाइट http://www.mining.up.work121.com पर जायेंगे, अपना पंजीकरण करेंगे(एक बार), अपने समस्त वाहनों की पंजीकरण सम्बन्धित जानकारी उक्त वेबसाइट पर भर कर उससे एक प्रिन्ट निकालेंगे, इस प्रिन्ट के साथ वेबसाइट पर संलग्न किये अभिलेख नत्थी कर सम्बन्धित खान अधिकारी के कार्यालय में जमा कराएगे तथा प्रिन्ट की एक प्रति पर प्राप्ति की सूचना खान अधिकारी कार्यालय से प्राप्त करेंगे।

Read More »

शक्षण संस्थाओं द्वारा 31 जुलाई तक मास्टर डाटा करें तैयार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2019-20 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) योजना के अन्तर्गत शिक्षण संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन करने, लाक करने की कार्यवाही शासन/विभाग द्वारा निर्गत समय सारिणी के अनुसार 20 जुलाई 2019 तक पूर्ण की जानी थी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी संतोष पाठक ने बताया कि शासन द्वारा शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा लाॅक करने एवं सत्यापवन करने हेतु पूर्व में निर्गत की गयी समय सारिणी में आंशिक संशोधन किया गया है जिसके अनुसार शिक्षण संस्थाओं द्वारा 31 जुलाई 2019 तक मास्टर डाटा तैयार करने एवं लाॅक करने की कार्यवाही की जानी है।

Read More »

मैथा लायर्स एसोसिएशन ने हड़ताल कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। लगातार हो रही अधिवक्ताओं की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के आवाहन में मैथा लायर्स एसोसिएशन ने हड़ताल कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग की। वही पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये की जांच किये जाने की मांग कर हड़ताड़ जारी रखी। मैथा लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रही अधिवक्ता बन्धुओं की हत्याओं के विरोध में हड़ताड़ जारी है पुलिस प्रशासन के ठीलमुल रवैये ने वारदातों का सिलसिला बड़ गया है। जिसकी जांच कर अधिवक्ताओं की सुरक्षा व्यवस्था की जाने की मांग की है। इस दौरान सुधीर सिंह भदौरिया, रामप्रताप सिंह चौहान एडबोकेट, शिव कुमार, अंकित आदि सैकड़ो अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा।

Read More »

ग्राम पंचायत सदस्य ने घर-घर जाकर बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाई

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत छतेनी विकासखंड मैथा मजरा बड़ेपुरवा में फैली हुई बीमारी के रोकथाम के लिए ग्राम विकास अधिकारी आकाश कुमार, ग्राम पंचायत अध्यक्ष प्रधान अजीत कुमार, तकनीकी सहायक जसवंत सिंह व ग्राम पंचायत सदस्य ने घर-घर जाकर बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाई तथा रुका हुआ पानी कचड़ा आदि को गांव पंचायत से दूर करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। साथ में स्वास्थ्य विभाग की टीम सिद्धार्थ पाठक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मेहता अपनी टीम सहित बीमार मरीजों की देखरेख के लिए दवा वितरित कर कैंप का आयोजन किया। जिसमें से 30 मरीज पाए गए जिन सबकी ब्लड रिपोर्ट कल तक उनको सौंपी जाएगी तथा पंचायत विभाग की ओर से रुका हुआ पानी वाह कचड़े के ऊपर मिट्टी डलवा कर उसे साफ करवाया जाएगा तथा तालाबों में छिड़काव हेतु मिट्टी का तेल उपलब्ध करवाया गया। जिसे नियमित रूप से सभी तालाबों में नालियों में या जहां भी पानी रुका है। वहां डाला जाएगा ग्राम पंचायत अधिकारी आकाश कुमार ने बताया जल्द ही ग्राम पंचायत को बीमारी से मुक्त करवा दिया जाएगा।

Read More »

आजम खान के बचाव में उतरे शिवपाल सिंह

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज़म खान के संसद में दिए विवादित बयान पर उनका बचाव करते नज़र आये महिलाओं पर टिप्पणी का अधिकार किसी को नहीं है, लेकिन आज़म भाई बड़े नेता है उनका भी सम्मान बने रहना चाहिए आज़म भाई को ऐसा हल निकालना चाहिए जिससे संसद भी ठीक चले और महिलाओं का सम्मान भी बना रहे, आज़म खान सीनियर है तो उनका भी सम्मान रहे।
इटावा कचहरी परिसर में ज़िलाधकारी जे बी सिंह से लोकल मुद्दों पर बात करने आये प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने आज़म खान के संसद में दिए बयान पर संतुलित प्रतिक्रिया देते हुए कहां कि महिलाओं पर टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है लेकिन आज़म खान बड़े भाई और सीनियर नेता है उनका भी सम्मान बने रहना चाहिए।

Read More »

विश्व मानव व्यापार विरोध दिवस की पूर्व संध्या पर कड़े कानून बनाने की हुई अपील

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क व मानव संसाधन एंव महिला विकास संस्थान के सहयोग से विगत दिनों मानव तस्करों से आजाद हुए बच्चों के साथ संस्थान ने सोमवार को वन विश्राम गृह में एक बैठक आयोजित कर मानव तस्करी के रोकथाम एंव मानव तस्करों के प्रति कड़े कानून बनाने की अपील की। इस दौरान बताया गया कि जिले के सुदूर क्षेत्र नौगढ़, चकिया, शहाबगंज क्षेत्रों से दलित व बनवासी समुदाय के नाबालिक बच्चों को अच्छे काम व पैसे का लालच देकर कुछ लोग गुजरात में साड़ी छपाई कारखानों में फंसा दे रहे है, जिनसे जबरिया काम कराया जाता है, तथा उनका विभिन्न प्रकार का शोषण किया जाता है। जिन्हें हमारी संस्था ने मुक्त कराया है, तथा मानव तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक किया है। इस सम्बन्ध में संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक गणेश विश्वकर्मा ने बताया कि हम लोग दो प्रदेशों के साथ मिल कर बंधुआ मजदूरी से बच्चों के आजादी पर कार्य कर रहे है, यह बच्चे इसी साल छूट कर आये है, इन बच्चों को काम के नाम पर घर से कुछ लोगों द्वारा ले जाया गया था, उन्होंने बताया कि यह बच्चे पीतपुर, समरियां तथा ढ़ोढ़नपुर के है, एक वर्ष पहले यह बच्चे यहां से बाहर गये थे, कुछ बच्चों को संस्थान मार्च में यहां लायी तथा कुछ बच्चों को संस्थान जुलाई में मुक्त करा सकी। उन्होंने बताया कि बंधुआ मजदूरी के खिलाफ हमारी संस्था दस सालो से कार्य कर रही है, हमारी संस्था के लोग इस क्षेत्र के अब तक दो ढ़ाई सौ लोगों को बाहर से मुक्त करा कर ला चुके है। इस मामले में उन्होंने बताया कि जिला और स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग हम लोगों को मिलता है। इस मौके पर संस्थान के प्रभात सिंह यादव, विजय कुमार, राधिका सिंह, विजय कुमार, जितेन्द्र कुमार तथा अशोक मौजूद रहे।

Read More »

कानपुर जोन के एसपीसी जनपदीय नोडल अधिकारियों की कल बैठक

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कल मंगलवार को कानपुर जोन के सभी जिलों के स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) कार्यक्रम के जनपदीय नोडल अधिकारियों की बैठक पुलिस लाइन्स, कानपुर नगर में 12 बजे से 01ः30 बजे के बीच होगी।
बैठक में राज्य नोडल अधिकारी तथा आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर द्वारा नोडल अधिकारियों से एसपीसी कार्यकरण की अब तक हुई प्रगति के संबंध में विचार विमर्श किया जायेगा तथा इस कार्यक्रम में आने वाली कठिनाईयों के संबंध में चर्चा की जाएगी।
गृह मंत्रालय की पहल पर प्रारंभ किये गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 8 तथा 9 के प्रतिभागी बच्चों को जागरूक नागरिक बनाना है। वर्तमान में यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों के 2612 चयनित सरकारी विद्यालयों में चलाया जाना है। बैठक के बाद अमिताभ ठाकुर द्वारा 01ः30 बजे पुलिस लाइन्स में ही इस भ्रमण के संबंध में प्रेस वार्ता की जाएगी।

Read More »