इटावा, राहुल तिवारी। इटावा प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज़म खान के संसद में दिए विवादित बयान पर उनका बचाव करते नज़र आये महिलाओं पर टिप्पणी का अधिकार किसी को नहीं है, लेकिन आज़म भाई बड़े नेता है उनका भी सम्मान बने रहना चाहिए आज़म भाई को ऐसा हल निकालना चाहिए जिससे संसद भी ठीक चले और महिलाओं का सम्मान भी बना रहे, आज़म खान सीनियर है तो उनका भी सम्मान रहे।
इटावा कचहरी परिसर में ज़िलाधकारी जे बी सिंह से लोकल मुद्दों पर बात करने आये प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने आज़म खान के संसद में दिए बयान पर संतुलित प्रतिक्रिया देते हुए कहां कि महिलाओं पर टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है लेकिन आज़म खान बड़े भाई और सीनियर नेता है उनका भी सम्मान बने रहना चाहिए।
https://www.youtube.com/watch?v=bNktpNkyLhA&feature=youtu.be
आपको बताते चले आजम खान ने संसद में लोकसभा की कार्यवाही का संचालन कर रही रमा देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर सदन के सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सपा सांसद आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की थी।